फतेहपुर : बेसिक सचिव के आदेश के पश्चात BSA फतेहपुर ने 41556 में नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन ऑनलाइन कराने का दिया आदेश

आज डी एम सर से वार्ता के क्रम में 41556 के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। यदि स्नातक के सत्यापन को हटा दिया जाए तो
समस्त अभिलेखों का सत्यापन 15 दिन के अंदर किया जाएगा।
अपर सचिव बेसिक शिक्षा सचिव से बी ऎस ये सर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के हुई बातचीत के आधार पर स्नातक सत्यापन को हटाने में विचार किया जा सकता है। एक या दो दिन में ऐसा आदेश आने की संभावना है ।
ये संदर्भ है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
फतेहपुर

Leave a Reply