फतेहपुर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही,कई कर्मचारियों पर गिरी गाज,भरसरी विद्यालय बन्द करने के दिए निर्देश

भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र में जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही,कई कर्मचारियों पर गिरी गाज,भरसरी विद्यालय बन्द करने के दिए निर्देश,
********************
प्राथमिक विद्यालय भरसरी में5 बच्चों में चार टीचर होने पर विद्यालय बन्द करने के दिए निर्देश बच्चों को दूसरे विद्यालय में किया जाएगा शिफ्ट।

भरसरी ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों में खामी पाए जाने पर सिकरेट्री को किया सस्पेंड।

प्राथमिक विद्यालय भगला का पुरवा को चेक किया वहां भी खामी पाई गयी कार्य के प्रति लापरवाही में सफाई कर्मचारी को किया सस्पेंड।

भगला का पुरवा गांव के कोटेदार केसरी नारायण का कोटा भी देखा,जहां गेहूं की सात बोरी हाँथ से सिली पाई गयी, तथा गल्ले में धूल गर्दा व गन्दगी पाए जाने पर कोटा सस्पेंड करने के डी एस ओ को दिए निर्देश।

मिर्जापुर भिटारी में बने मिलन केंद्र को भी चेक किया, जहां अंदर गन्दगी धूल व मानव मल मिलने पर सिकरेट्री को सस्पेंड करने को दिए निर्देश।

राजस्व के मामले में भी बड़ी कार्यवाही हुई है,भरसरी व मिर्जापुर भिटारी के लेखपाल को भी सस्पेंड करने के दिए निर्देश।

हुसैनगंज कस्बे में भी सरकारी जमीन पर कब्जा किए लोगो पर होगी कार्यवाही, और हटेगा कब्जा।

Leave a Reply