फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर बन गई प्राइमरी टीचर, पकड़ा गया मामला

होलागढ़ ब्लाक में फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाकर उसे प्राइमरी टीचर की नौकरी मिल गई। मामला उजागर हुआ तो जांच शुरू हो गई है।..

प्रयागराज : कुछ माह पूर्व हुई 68000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में जिले में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक युवती ने फर्जी नियुक्तिपत्र बनाकर नौकरी शुरू कर दी। शिक्षा विभाग के अफसरों की करतूत देखिए कि उन्होंने बिना जांच पड़ताल के उसे ज्वाइन करा दिया और उसने स्कूल में पढ़ाना भी शुरू कर दिया। जिले में एक अध्यापक अधिक होने पर शंका के आधार पर पड़ताल हुई तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया।

इस भर्ती के तहत जिले में 630 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। जिसमें से 593 शिक्षक भर्ती हुए। सभी को ब्लाकवार ज्वाइन भी करवा दिया गया। जब पूरे जिले में नव नियुक्त शिक्षकों की संख्या गिनी गई तो पता चला कि नियुक्त तो 593 होने थे, लेकिन ज्वाइन करने वालों की संख्या 594 है। यह अधिक संख्या होलागढ़ ब्लाक में पाई गई। जब बेसिक शिक्षाधिकारी ने जांच कराई तो पाया कि प्रतापपुर में तैनात हुए होलागढ़ निवासी एक प्राइमरी शिक्षक की महिला रिश्तेदार ने यह फर्जीवाड़ा किया है।पता चला कि इस युवती ने नौकरी पाने वाले अपने रिश्तेदार का नियुक्तिपत्र लेकर उसका डुप्लीकेट तैयार करवाया। फिर उसी नंबर उसने अपना नाम डालकर होलागढ़ में अपनी तैनाती का नियुक्तिपत्र तैयार कर लिया। इसी आधार पर होलागढ़ के खंड शिक्षाधिकारी ने उसे ज्वाइन भी करा दिया। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में अब मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी की भी होगी जांच

जिस तरह से बिना ओरिजनल कागजात देखे खंड शिक्षा अधिकारी ने इस युवती को ज्वाइन करवाया है। उससे खंड शिक्षा अधिकारी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बीएसए ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी से भी जवाब तलब होगा और उनकी भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी कराई जाएगी।

Leave a Reply