बजट /वित्त मंत्रालय ने साफ किया- इस बार पूर्ण नहीं, अंतरिम बजट ही पेश किया जाएगा

  • इस तरह की चर्चा थी कि सरकार परंपरा के विपरीत पूर्ण बजट पेश कर सकती है
  • अंतरिम बजट पेश होने की स्थिति में नई सरकार के गठन के बाद अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि 2019-20 के लिए सरकार पूर्ण बजट नहीं, बल्कि अंतरिम बजट पेश करेगी। इस बात की चर्चाएं थीं कि सरकार परंपरा के विपरीत पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। अंतरिम बजट पेश होने की स्थिति में नई सरकार के गठन के बाद जुलाई में शेष वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करना होगा। हालांकि, यह तय नहीं कि बजट अरुण जेटली पेश करेंगे या पीयूष गोयल। जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं। उनकी जगह गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

Leave a Reply