अभिभावकों के खाते में जल्द आएंगे 1100-1100 रुपये, प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को ड्रेस,जूता-मोजा खरीदने के लिए आएंगे रुपये

प्रतापगढ़ जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता के खाते में जल्द ही 1100-1100 रुपये आने वाले हैं। इस धनराशि से अभिभावक अपने बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर खरीदेंगे।

जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस वर्ष ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर नहीं मिलेगा, बल्कि इसके एवज में धनराशि मिलेगी। शासन ने दो जोड़ी ड्रेस के लिए 600 एक स्वेटर के लिए 200, जूता मोजा के लिए 150 रुपये और स्कूल बैग खरीदने के लिए प्रति के बच्चा 150 रुपये का भुगतान करने का फैसला लिया है। कोरोना काल में आनलाइन कनवर्जनकास्ट भेजने में प्रयोग किए गए खाते में ही यह धनराशि भेजी जाएगी।

प्रभारी बीएसए सुधीर सिंह ने बताया कि यह धनराशि शासन स्तर से ही अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी।

Leave a Reply