Baliya : सस्पेंड प्रधानाध्यपिका ने बीएसए के आदेश को दिखाया ठेंगा

बिल्थरारोड (बलिया) : सीयर शिक्षा क्षेत्र के अखोप मिडिल स्कूल पर तैनात प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला देवी को बीएसए द्वारा सरकारी धन के गबन के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। बावजूद बीएसए के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रधानाध्यापिका पूर्ववत अपने स्कूल पर कार्य कर रही है। जबकि बीएसए संतोष कुमार राय ने उक्त स्कूल के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका को मिड-डे-मील के तहत अधिक छात्र संख्या दिखाकर सरकारी धन का गबन करने का अरोपी पाया था। जिन्हें तत्काल प्रभाव में निलंबित करते हुए बीआरसी सीयर से संबंद्ध कर दिया गया और इसकी प्रतिलिपि 21 दिसंबर को ही बीआरसी को भेज दी गई। बावजूद आरोपी प्रधानाध्यापिका ने बीआरसी अब तक ज्वायन नहीं किया। इधर खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण ¨सह ने बताया कि वे 26 दिसंबर से ही छुट्टी पर है। निलंबित प्रधानाध्यापिका ने बीआरसी ज्वायन किया या नहीं, इसका उन्हें अभी तक जानकारी नहीं मिल सका है।…

एमडीएम में 4.23 करोड़ का घोटाला, मुकदमा दर्ज, एमडीएम का जिला समन्वयक चला रहा था संगठित गिरोह राजफाश बीएसए ने नगर कोतवाली में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

एमडीएम में 4.23 करोड़ का घोटाला, मुकदमा दर्ज, एमडीएम का जिला समन्वयक चला रहा था संगठित गिरोह राजफाश बीएसए ने नगर कोतवाली में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

 

शासकीय अनुदान संख्या 71 एवं 83 से संगठित रूप से कूट रचित ढंग से मिड डे मील निर्माण हेतु विद्यालयों में प्रेषित की जाने वाली परिवर्तन लागत को व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर किये जाने के चलते बीएसए बाराबंकी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर, प्रति देखने के लिए क्लिक करें👈