उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु गतिमान ऑनलाइन सत्यापन के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु गतिमान ऑनलाइन सत्यापन के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर हुई सुनवाई का सार- Bunty Pandey

*यूपी टेट 2019 में अब तक हुई सुनवाई का सार- Bunty Pandey✍️✍️*

जय हिंद साथियों
मैं बंटी पाण्डेय आप लोगों को अवगत कराना चाहूंगा यूपीटेट 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो याचिका पड़ी हुई है और लखनऊ खंडपीठ में भी दो याचिका पड़ी हुई है जिसमें से आपको बताना चाहूंगा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जो याचिका है उन दोनों की सुनवाई 20 फरवरी को निश्चित की गई है और जो हम लोगों की याचिका है लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका की सुनवाई 14 फरवरी को निश्चित की गई और दूसरे की 17 फरवरी निश्चित की गई है।
अब आते हैं मुख्य बिंदु पर मित्रों मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा चाहे वह इलाहाबाद में याचिका हो या लखनऊ खंडपीठ में मेरी पूरी कोशिश है यही रहेगी लखनऊ दोनों याचिकाओं में मिलकर अपने उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों का यूपी टेट का रिजल्ट जो 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें पास कराने का कार्य किया जाएगा ।सारी गलती pnp की है भुगतना पड़ता है विद्यार्थियों को हमारे भाई बहनों को तो आपको बताना चाहेंगे इसी फरवरी माह में आप लोगों को जो भी भाई बहन 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें 2019 टेट सर्टिफिकेट दिलाने का कार्य करूंगा ।और खुशी की बात ये है दो नंबर आपके फिक्स हो चुके हैं और बाकी जो प्रश्न बच रहे हैं उन पर भी मेरी पूरी कोशिश रहेगी तन मन धन सबसे अपने भाइयों और बहनों का कल्याण करवा सकूं और पूरी रणनीति के साथ साम-दाम-दंड-भेद जिस भी तरीके से हो सकेगा आप लोगों के हित के लिए मैं कार्य करूंगा। कल चुनाव लखनऊ कोर्ट चुनाव की गणना थी तो उसमें सब लोग थोड़ा व्यस्त थे इस वजह से जो हम लोगों का केस लगा हुआ था सुनवाई नहीं हुई उसकी सुनवाई अब 17 फरवरी को निश्चित की गई है।
आगामी 14 तारीख को टेट के दूसरे केस की सुनवाई है जिसका केस नम्बर 3594/2020 है ।
मेरी पूरी कोशिश रहेगी 14 फरवरी को ऑर्डर रिजर्व हो सके।
धन्यवाद
#आपके_संघर्ष_का_साथी
Bunty Pandey✍️✍️

……………………………………. …………………………..

जज साहबने 2 अंक कॉमन देने को कहा, UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर हुई सुनवाई का सार- Bunty Pandeyजय हिन्द साथियो
मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 21 मेंं 6 नंबर पर 7 फरवरी 2020 को सुनवाई हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में हुई थी। अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं।जिसका हमारे पास साक्ष्य था।
दोस्तो आपको अवगत करा दूँ जज साहब ने 2 अंक कॉमन देने को कहा हैं । वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा
मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी
बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने 3 किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। बहुत ही बड़ा धमाका 11 फरवरी को होने वाला है।
जिसका विवरण जज साहब ने अपने आर्डर में भी दिया है।
आप लोग order देख सकते हैं।
बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा । ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।
अगली सुनवाई 11 फरवरी निर्धारित है।आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 12 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।
#आपके_संघर्ष_का_साथी
Bunty Pandey ✍️✍️✍️

परिषदीय विद्यालयों में सुरक्षा हेतु चौकीदार/अनुचर की व्यवस्था के संबंध में जारी आदेश, देखें किस प्रक्रिया के तहत होगा चयन

Order issued regarding the arrangement of watchman / retainer for security in council schools, see under which procedure will be selected

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में सभी प्रकार की अवस्थपना सुविधाओं से संतृप्त करने के प्रथम चरण में किए जाने वाले कार्य तथा द्वितीय चरण में किए जाने वाले कार्यों का विवरण देखें

Under Operation Rejuvenation, see details of the work to be done in the first phase of saturating all types of infrastructural facilities in schools and the work to be done in the second phase.

परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे चौकीदार, महानिर्देशक ने शासन को भेजा प्रस्ताव

परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे चौकीदार, महानिर्देशक ने शासन को भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विधालयों की वार्षिक परीक्षा कराए जाने के सम्बंध में

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विधालयों की वार्षिक परीक्षा कराए जाने के सम्बंध में

जनवरी से कर्मचारियों के डीए में 4% वृद्धि तय, 17 से बढ़कर 21% हो जाएगा महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों का