69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ: भर्ती प्रक्रिया पर शिवेंद्र प्रताप की कलम से अब की तैयारियां

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ: भर्ती प्रक्रिया पर शिवेंद्र प्रताप की कलम से अब की तैयारियां

69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ
🛑 परीक्षा परिणाम के लिए शासन से टीम की अनुनय विनय जारी है ।गैर विवादित भर्ती की विज्ञप्ति के लिए भी बिंदु निवेदन स्वरूप क्रमशः शासन को सौंप दिए गए हैं ।

🛑 याची बनने के लिए अधीर न हों,आप सबको इधर उधर की याचिका से जुड़ने के बजाय #मुख्ययाचिका_156_2019 #राघवेंद्र_शिवेन्द्र_एंड_others के साथ ही जोड़ा जाएगा ।सहयोग राशि की स्लिप आप सब अभी सुरक्षित रखें । अधिवक्ता की हामी के तुरंत बाद निश्चित धनराशि बता दी जाएगी और आपके द्वारा दी गई धनराशि को संतुलित कर लिया जाएगा ।

🛑परिणाम के लिए आज शानदार ट्विटर अभियान चलाया गया । शब्द संयमित रखना है हम सबको ।

🛑टीम दोनों मोर्चे पर समान रूप से सक्रिय है कि भर्ती भी गतिमान रहे और भर्ती पर छाए काले विपक्षी बादल भर्ती को फंसा म सकें । आप सब कभी कभी चिढ़ जाते हैं कि हम बार बार सहयोग पर जोर क्यों दे रहे हैं दोस्त जब टीम में हमारे हिस्से कोर्ट की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी आई है तो उसके लिए प्राण प्रण से तो हम जुटेंगे ही । इनपर अनावश्यक ऐसी टिप्पणी उम्मीद है आप सब न करेंगे कि दुख हो ।

🛑दोस्त सरकार अपनी मंथर गति से चलेगी पर विपक्ष उसकी चार गुनी तेजी से कार्य कर रहा है इसलिए हमारा प्रयास है कि कम से पहली सुनवाई पर हमारे अधिवक्ता विपक्ष की समस्या को कुछ दिनों के लिए टालने में कामयाब हो सकें ।इसके लिए आप सबको स्वयं याद रखना है कि सहयोग करने के साथ जो साथी भर्ती में शामिल हैं उनसे सहयोग कराना भी है ।

🛑कल टीम का प्रयास रहेगा अभ्यर्थियों की मुख्य मुख्य समस्याओं पर भी शासन से बात कर ली जाए ।जिनका जिक्र वीडियो में हमने किया था

69000 शिक्षक भर्ती:- मेधावी व ओबीसी अभ्यर्थियों को भर्ती में मिली बड़ी राहत, परीक्षा उत्तीर्ण करने भर से नहीं होंगे नियुक्ति के हकदार, चयन मेरिट बनना लगभग तय

69000 शिक्षक भर्ती:- मेधावी व ओबीसी अभ्यर्थियों को भर्ती में मिली बड़ी राहत, परीक्षा उत्तीर्ण करने भर से नहीं होंगे नियुक्ति के हकदार, चयन मेरिट बनना लगभग तय

69000 शिक्षक भर्ती:- अंतिम उत्तरमाला आज, इन तीन प्रश्नों पर विवाद, Result में लगता है सप्ताह

दोस्तों हम आपको जानकरी दे रहे हैं,कि किस वेबसाइट पर PNP द्वारा संसोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी,
नोट: अभी संसोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई है, इसलिए आपको इस पर अभी ओल्ड आंसर की दिखेगी, जब भी PNP संसोधित उत्तर कुंजी जारी करेगा इसी पर करेगा

यह है अधिकारिक वेबसाइट 👆CLICK HERE👆

69000 शिक्षक भर्ती:- लीगल टीम ने अपनी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैवियट, देखें दस्तावेज

#सुप्रीम_कोर्ट में पहली कैवियट अपनी तरफ से।✌️

#प्रूफ_के_साथ✌️✌️

#टीम सर्वेश प्रताप सिंह

https://m.facebook.com/groups/690726691725021?view=permalink&id=692097708254586

69000 शिक्षक भर्ती:- परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए शिक्षक भर्ती संशोधित आंसर की यहां देखें

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक, यहाँ देखें संसोधित उत्तर कुंजी

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक, यहाँ देखें संसोधित उत्तर कुंजी

दोस्तों हम आपको जानकरी दे रहे हैं,कि किस वेबसाइट पर PNP द्वारा संसोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी,
नोट: अभी संसोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई है, इसलिए आपको इस पर अभी ओल्ड आंसर की दिखेगी, जब भी PNP संसोधित उत्तर कुंजी जारी करेगा इसी पर करेगा

यह है अधिकारिक वेबसाइट

👆CLICK HERE👆

.

कार्मिक विभाग ने मांगी रिक्त पदों की सूची, अभ्यर्थियों जगी भर्ती की आस जगी

कार्मिक विभाग ने मांगी रिक्त पदों की सूची, अभ्यर्थियों जगी भर्ती की आस जगी

उत्तर प्रदेश के कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों सूची मांगी है। इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक विभाग में मीटिंग भी होगी। इसकी जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थियों में भर्ती की आस जगी हैं। उन्होंने मांग की है कि रिक्त पदों का अधियाचन तत्काल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाए और इसके बाद ही

पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में ट्विट किए हैं और आयोग के अध्यक्ष को भी ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बयान:- सुनिश्चित करें 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, शिक्षामित्रों ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बयान:- सुनिश्चित करें 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, शिक्षामित्रों ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख

*1 हफ्ते में पूरी की जाए शिक्षकों की भर्ती

*69000 शिक्षकों के माध्यम से विद्यालयों को मिलेंगे योग्य शिक्षक

* High Court ne bhi Rajya Sarkar Ke Paksh ko marna Sahi

* परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

* रिजल्ट जारी करने के बाद जारी होगा समय सारणी का शासनादेश

* 69000 भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षकों से विशेष अपील रहे पूरी तरह तैयार

यूपी को मिलेंगे 69 हज़ार प्राइमरी शिक्षक, हफ्ते भर में मिल जाएंगे नियुक्ति-पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हज़ार प्राइमरी सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है.  हाईकोर्ट से सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ बैठक में नियुक्ति की प्रक्रिया हफ़्ते भर के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि इस प्रक्रिया से होने वाली नियुक्ति से बेसिक शिक्षा विभाग को योग्य शिक्षक मिल सकेंगे.

टीम-11 की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश 
कोरोना वायरस को लेकर रोज़ाना होने वाली टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में होने वाली इस भर्ती को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोर्ट के फैसले के मुताबिक कटऑफ़ लिस्ट बनाकर सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हफ़्ते भर के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र जल्द दे दिए जाएं

लंबे समय से था फैसले का इंतज़ार
कोर्ट में लंबित चल रहे इस मामले पर फैसले का इंतज़ार लंबे वक्त से चल रहा था. करीब डेढ़ साल तक चली सुनवाई के दौर के बाद आखिरकार कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने सरकार की तरफ से  तय किए गए मानकों पर मुहर लगाई. कोर्ट ने कटऑफ अंक बढ़ाने के सरकार के फैसले को सही बताया था. प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच ने फैसला देते हुए ये भी कहा था कि जल्द ही सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू की जाए और इसे 3 महीने में पूरा किया जाए. सरकार उसी आदेश के तहत कार्यवाही शुरू कर कर रही है.