Month: June 2020
UPPCS:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की संशोधित कैलेंडर
नवीन राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक/कर्मचारियों के वेतन के लिए ग्रान्ट जारी
सुप्रीम कोर्ट :69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में 37339 पद रोक कर भर्ती की जाएगी,अगली सुनवाई 14 जुलाई 2020 को होगी
69000 शिक्षक भर्ती उत्तर माला मामले में सुनवाई पूर्ण , रिटेन अरुग्मेंट्स कल तक जमा करें,10 जून को फैसला सुनाया जाएगा
कस्तूरबा गाँधी के समस्त स्टाफ के अभिलेखों का सत्यपन कराए जाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक का निर्देश
आश्वासन संख्या-530-37-2000 के अन्तर्गत बी0टी0सी0 ट्रेनिंग के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की सूचना विषयक।
15 अगस्त के बाद ही खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, MHRD मंत्री का बयान
भ्रामक खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं पीएनपी सचिव का लेटर हुआ जारी
बेसिक शिक्षा विभाग:- मैनपुरी से जुड़े हैं जालसाजी के तार, मैनपुरी का राज नामक व्यक्ति है प्लान मेकर, कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल नहीं
बेसिक शिक्षा विभाग:- मैनपुरी से जुड़े हैं जालसाजी के तार, मैनपुरी का राज नामक व्यक्ति है प्लान मेकर, कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल नहीं
अभी तक 2 मुद्दे ऐसे आये हैं जिसमें तिवारी और शुक्ला को जमकर कोसा गया,मुझे लगता है सभी ने उन दोनों की ही गिरफ्तारी की मांग की और सजा दिलवाने को कहा,
और अगर किसी ने अनामिका शुक्ला के लिए कहीं गिरफ्तारी या कार्यवाही की पोस्ट भी की तो किसी ने जाकर उसे डिफेंड नहीं किया,
अब जबकि दोनों की सच्चाई सामने है सभी के तो क्या कोई अब पोस्ट लिखेगा…???अब ये बात कहेगा कि नहीं दोनों ही फ़र्ज़ी थी और उनकी असलियत कुछ अलग थी।पोस्ट करते समय खूब ‘तिवारी जी in ओबीसी’ कैसे आये…????
‘शुक्ला जी इतना फर्ज़ीवाड़ा कैसे की’…??? जैसे सवाल उठाये गए।
अब कहाँ गए हो सब के सब…???
मुँह में दही जम गया क्या…???
अनामिका ‘शुक्ला’ नहीं थी। वो थी, ‘प्रिया सिंह’
और वो अर्चना ‘तिवारी’ नहीं थी। वो थी गुसांईं जाति से जोकि दिखावे को ‘तिवारी’ टाइटल लगाती थीं