प्रयागराज जिलाधिकारी ने 30 सितम्बर तक बन्द किये स्कूल कालेज, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में जारी एडवाजरी

प्रयागराज जिलाधिकारी ने 30 सितम्बर तक बन्द किये स्कूल कालेज, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में जारी एडवाजरी – Prayagraj Covid-19 ADVISORY

Unlock 4.0 में शिक्षकों को 21 सितम्बर से बुलाने की बात कही गयी है लेकिन फिर शिक्षक किसके आदेश से जून से जा रहे थे स्कूल, शासन बड़ा सचिव ?? किसका आदेश माने टीचर

Unlock 4.0 में शिक्षकों को 21 सितम्बर से बुलाने की बात कही गयी है लेकिन फिर शिक्षक किसके आदेश से जून से जा रहे थे स्कूल, शासन बड़ा सचिव ?? किसकी आदेश माने टीचर 
शिक्षकों को स्कूल बुलाने के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन कुछ कहती है और हो कुछ और रहा है। गाइडलाइन के मुताबिक 21 सितंबर के बाद 50 फीसदी शिक्षकों व कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को जुलाई के पहले सप्ताह से ही स्कूल बुलाया जा रहा है। शिक्षकों ने पूछा है कि क्या बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में अफसर बिना मुख्य सचिव की जानकारी के स्कूलों में शिक्षकों को बुला रहे थे?

इसे लेकर शिक्षकों में रोष है। उनका कहना है कि वे पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं इसलिए गाइड लाइन में इसे शामिल करने पर भ्रम हो गया है।  विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि आदेश में साफ कहा गया है कि 21 सितंबर के बाद 50 फीसदी शिक्षक एवं स्टाफ को बुलाया जा सकता है जबकि शिक्षक जुलाई से स्कूल जा रहे हैं। दो महीनों में कई तरह के काम कर रहे हैं। हजारों की संख्या में शिक्षकों के संक्रमित होने और मृत्यु होने के बाद भी शिक्षकों को बेवजह स्कूल में बैठाने के लिए बुलाया जा रहा है। लेकिन मुख्य सचिव का आदेश कुछ और कहता है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने – know your upload document is right or wrong in ehrms

मानव संपदा पोर्टल पर यदि आपने अपना डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया है, तो विभाग के मानक के अनुसार सही है या नही इसे देखे:


Archived(संग्रहीत)..Delete

Edit……..Delete

Pdf……..Delete


01- यदि आपके द्वारा अपलोड डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(PDF) फाइल नहीं दिख रही है और उस डाक्यूमेंट/फाइल के कॉलम में Archived और एक्शन के कॉलम में Delete अंकित है तो इसका तात्पर्य कि आपके द्वारा अपलोड डॉक्युमेंट्स मानक के अनुरूप है और इस डाक्यूमेंट/File को विभाग द्वारा Archived(संग्रहीत) कर लिया गया है।।

2- Archived(संग्रहीत) के स्थान पर यदि edit लिखकर आ रहा है तो रोल नम्बर/बोर्ड/विश्वविद्यालय कुछ न कुछ गलत दर्ज किया गया है,ऐसे में आप आप संबंधित डॉक्यूमेंट का पीडीएफ(pdf) देखें ,जो भी गलती हो उसे करेक्शन करने के बाद फिर से अपलोड करें। यदि आपको गलती समझ में नहीं आ रही है तो आप उस डॉक्यूमेंट को डिलीट करके पुनः अपलोड करें।

3- अगर डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(Pdf) और Action कॉलम में Delete लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब  अभी डाक्यूमेंट अप्रूव नही हुआ है, बाद में /दो चार दिन में हो सकता है।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी जी से किया प्रश्न.. क्या अनलॉक-4 संबंधी शासनादेश परिषदीय विद्यालयों में नहीं होगा लागू

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन अनलॉक-4 संबंधी शासनादेश को परिषदीय विद्यालयों में भी लागू किए जाने का किया

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट बांदा:- समस्त स्कूल कॉलेज शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान छात्रों एवं सामान्य शैक्षणिक कार्य हेतु 30 सितंबर तक रहेंगे बंद

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट बांदा:- समस्त स्कूल कॉलेज शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान छात्रों एवं सामान्य शैक्षणिक कार्य हेतु 30 सितंबर तक रहेंगे बंद