प्रदेश की 58,000 ग्राम पंचायतों में जल्द तैनात होंगी बैंकिंग सखी, यह होगा चयन का तरीका और इतना मिलेगा वेतन

प्रदेश की 58,000 ग्राम पंचायतों में जल्द तैनात होंगी बैंकिंग सखी, यह होगा चयन का तरीका और इतना मिलेगा वेतन


ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए लायी गयीं योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गांवों तक पहुँचाने पर सरकार का पूरा जोर है । इसी के तहत प्रदेश के करीब 58,000 ग्राम पंचायतों में इसी माह बैकिंग करेस्पांडेंट सखी (बवीसी सखी) की तैनाती होने जा रही है। वीसी सखी स्वयं सहायता समूहों और बैंक के वीच एक तरह से संपर्क सूत्र का काम करेंगी । इससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी और ग्रामीण परिवारों व स्वयं सहायता समूहों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर भी जोर देंगी। साथ ही वंचित परिवारों के फाइनेंशियल की (वित्तीय समावेशन) के लिए भी यह एक सशक्त माध्यम गी। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वीसी सखी के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन के तहत करीव 3.59 लाख पंजीकरण हुए थे, जिनमें से 2.51 लाख आवेदन सही पाए गए है। अव चयन सम्बन्धी आगे की प्रक्रिया पर काम चल रहा है और कोशिश है कि इसी माह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उन्होंने वताया कि इस बारे में 11 जून 2020 को एक एप रोल आउट किया गया था, जिस पर पूर्ण विवरण के साथ आवेदन करना था। वीसी सखी के चयन के लिए पहली वरीयता स्वयं सहायता समूह की उस सदस्य को दी जा रही है जो स्वयं सहायता समूह को सबसे पहले ज्वाइन किया हो और समूह के केंद्र विंदू के रूप में हो । इसके अलावा समूह को संचालित करने में जिसकी अहम भूमिका हो । ऐसे भी समूह हो सकते है जो वर्तमान में सक्रिय न हों लेकिन उनकी जागरूक गतिशील सदस्य को वीसी सखी वनाया जा सकता है। समूह को दोबारा से सक्रिय बनाया जा सकता है। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य यही है कि ऐसी वीसी सखी की नियक्ति हो जिसमें नेतृत्व की क्षमता हो और नई तकनीक को सीखने और समझने की रुझान हो |

आरक्षण व्यवस्था होगी लागू : प्रदेश में चयनित की जाने वाली इन 58,000 वीसी सखी में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का अनुपालन भी सनिश्चित किया जाएगा ।

  • सरकार द्वारा  इस योजना के तहत चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के रूप में दी जाएगी |
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000  रूपये की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी |

बीसी सखी को मिलेगी ट्रेनिंग : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन चयनित वीसी-सखी का समुचित प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन सनिश्चित करेगा। प्रशिक्षण में भेजने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। इसके अलावा मिशन उनके ब्रंडिंग की व्यवस्था करेगा और उनका ड्रेस कोड निर्धारित करेगा ।

तदर्थ शिक्षकों के भर्ती मामले में सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन से मांगा मार्गदर्शन

तदर्थ शिक्षकों के भर्ती मामले में सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन से मांगा मार्गदर्शन

की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन से मार्गदर्शन मांगा है। अपर निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने संयुक्त सचिव शिक्षा अनुभाग 5 को 4 सितंबर को पत्र लिखकर फैसले की जानकरी देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए आदेश देने का अनुरोध किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने जुलाई 2021 से पहले चयन एवं पदस्थापन की कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए हैं।

नई भर्ती में तदर्थ शिक्षक आवेदन कर सकेंगे और उन्हें उनकी सेवा के आधार पर भारांक मिलेगा। इस संबंध में यदि कोई वाद न्यायालय के समक्ष आएगा तो वह मान्य नहीं होगा। तदर्थ शिक्षकों को भारांक प्राप्त करने के लिए अपनी पूर्व की सेवाओं की प्रामाणिकता संबंधित आवश्यक अभिलेख चयन बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। भारांक के अतिरिक्त तदर्थ रूप से की गई प्रामाणिक सेवाओं की गणना शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक लाभ के लिए की जाएगी। शासन व चयन बोर्ड को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के चयन के लिए नियमित परीक्षाएं कराई जाएं। ताकि भविष्य में इस तरह की परिस्थिति का सामना न करना पड़े और विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य सुचारु रूप से हो सके।

अनलॉक-4 : पूरे इंतजाम के साथ स्कूल खोलने की तैयारियां तेज

अनलॉक 4 स्कूलों में छात्रों के आने को मंजूरी मिली है। कक्षा 9 से 12 के ऐसे छात्र जो अपने शिक्षकों से कुछ एक क्लास में अधिकतम 15 से 20 बच्चे आएंगे

प्राइवेट छात्रों की मद्देनजर शुरू कर दिए हैं। सक्सेना इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया की बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने एक क्लास में अधिकतम 15 से 20 बच्चों को ही आने की अनुमति दी है। इसके अलावा स्कूल के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। छात्रों को भी घर से मास्क, ग्लब्स सैनिटाइजर लेने को कहा जाएगा। अभिभावकों की अनुमति के साथ स्कूल जा सकते हैं। 21 सितंबर से स्कूलों में 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ बुलाने की भी अनुमति मिल गई है। इन सबके मद्देनजर शहर के स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रबंधन अपने अपने स्तर पर इंतजाम करने के दावे कर रहे हैं।
सुरक्षा के लिए तैयारियों पर विशेष
स्कूलों को दो शिफ्ट में चलाने का विचार
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से उप मुख्यमंत्री चलाने का सुझाव

बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं ने थाली और ताली बजाकर सरकार को जगाया

प्रयागराज। बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेसजनों ने शनिवार को ताली और थाली बजाकर केंद्र व प्रदेश सरकारों की नीतियों का विरोध जताया। शाम पांच बजे अलग-अलग इलाकों में थाली और ताली बजाई गई। कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर देश भर में बेरोजगारों से थाली और ताली बजाकर सरकार को घेरने की कोशिश की गई। बहादुरगंज इलाके में शहर में युवाओं ने इस प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। निजीकरण व अन्यच मुद्दों पर विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से रोजगार मुहैया कराए जाने की अपील की गई।इस प्रदर्शन में पार्टी के हसीब अहमद, शकील अहमद, हिमांशु केसरवानी, नुरुल कुरैशी, राजकुमार, रिंकू तिवारी, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद खालिद समेत तमाम लोग शमिल थे। इसी तरह पार्टी के संजय तिवारी, नगर निगम में पार्षद दल के नेता मुकुंद तिवारी, युकां के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, विकास सिंह, मोनू यादव, प्रदीप मिश्रा, कप्तान सिंह ने ताली-थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया।

बेसिक शिक्षकों को संपर्क बैठक(Sampark Baithak) एप डाउनलोड करने का निर्देश

प्रतापगढ़ : संपर्क बैठक एप एक मोबाइल एप है। इसके माध्यम से कक्षा एक से पांच तक के बच्चे घर में रहकर ही पढ़ाई कर सकते हैं। अभी वर्तमान में लॉकडाउन के कारण पूरे देश के स्कूलों में पढा़ई बंद हो गई है। बच्चों की पढ़ाई प्रभवित न हो इसलिए नए नए तकनीक से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। संपर्क बैठक एप के माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन के नए नए तकनीक और तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके उपयोग की प्रक्रिया अत्यंत सरल है।

बेसिक शिक्षकों को संपर्क बैठक एप डाउनलोड करने का निर्देशमोबाइल एप के माध्यम से पढ़ाई करने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करना होगा। बेसिक शिक्षकों को संपर्क बैठक एप डाउन लोड करने का निर्देश दिया गया है। यह एप आनलाइन शिक्षण को गति प्रदान करेगा। शिक्षकों को इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद बच्चों व अभिभावकों के एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके माध्यम से शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा।

मोबाइल एप को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sf.app&hl=hi

UP B.Ed Result 2020: जारी हुए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे, क्लिक कर रिजल्ट देखें

उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे तय समय के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे जारी किए गए। स्टूडेंट्स राज्य रैंक, कैटेगरी रैंक और मार्क्स  लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/  से जाकर चेक कर सकते हैं।  लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जारी किए।  सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वह 299.333 अंक लाए हैं। वहीं बिहार के सीतामढ़ी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। 

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें☝️

रेलवे की भर्ती : 15 दिसंबर से परीक्षाएं, 1.42 लाख पदों पर होनी है भर्ती

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे में रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर से चालू हो जाएगी। इसके तहत अलग-अलग श्रेणी में कुल 1.42 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा। इन परीक्षाओं में लगभग ढाई करोड़ परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां युद्ध स्तर पर चालू हो गई हैं। भारतीय रेलवे की ओर से भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि कोरोना के प्रकोप की वजह से भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई थी, जिसे अब शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि ढाई करोड़ लोगों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना और फिर उनकी घर वापसी एक बड़ा अभियान होगा। कोशिश यह है कि परीक्षार्थियों को उनके जिले में अथवा आसपास की जगहों पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध करा दिया जाए।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 2018 में मांगे गए थे। अलग-अलग वजहों से प्रक्रिया बाधित होती रही। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल तीन श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनके लिए 15 दिसंबर से परीक्षा होने जा रही है।
इनमें पहली श्रेणी के पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में गार्ड, ऑफिस क्लर्क व कॉमर्शियल क्लर्क आदि हैं, जिसमें कुल 35208 पद हैं। दूसरा आइसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी के पद हैं, जिनमें स्टेनो आदि हैं। इस श्रेणी में कुल 1663 पद हैं। तीसरी श्रेणी लेवल वन की है, जिसमें सर्वाधिक 1,03,769 पद हैं।
1.42 लाख पदों पर होनी है भर्ती, 2018 में मंगाए गए थे आवेदन
2.5 करोड़ अभ्यर्थी देंगे परीक्षा तृतीय श्रेणी में हैं ज्यादा दावेदार
3 श्रेणियों में होंगी नियुक्तियां, रेलवे गार्ड और क्लर्क के हैं काफी पद

UP BEd Result 2020:- रिजल्ट हुआ जारी देखें टॉपर का नाम एवं जिला तथा पता करें अपना स्कोरकार्ड

UP BEd Result 2020:- रिजल्ट हुआ जारी देखें टॉपर का नाम एवं जिला तथा पता करें अपना स्कोरकार्ड

UP BEd Result 2020: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट शनिवार शाम 5 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE पर जारी कर दिया। सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में बाजी मारी है। वह 299.333 अंकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं। वहीं, सीतामढी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। परीक्षा के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इन नतीजों की घोषणा की। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुछ दिनों पहले जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार नौकरी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू की जाएगी।

टॉप टेन सूची

रैंक नाम अंक जिला
1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर
2. अजय कुमार 295 सीतामढी
3. अमर सिंह 294.666 आजमगढ़
4. मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी
5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई
6. प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर
7. ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ
8. मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ
9. नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10. राम अवतार 287.666 आगरा

कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण उसी वेबसाइट पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के अनुसार किया जायेगा। किसी भी दशा में, किसी भी स्तर पर, विषय-वर्ग परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थी को नतीजे घोषित होने के बाद अपने पंसद का कॉलेज चुनने का मौका दिया जाता है। अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। 5,750 रुपये शुल्क जमा करना होता है। इस शुल्क में 750 रुपये काउंसलिंग फीस होती है। बाकी के पांच हजार कॉलेज को भेज दिया जाएगा। इस बार ईडब्ल्यूएस की 10% सीटों पर भी प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी रैंकिंग अलग से जारी की जाएगी।

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में होगी 16000 शिक्षकों की भर्ती

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में होगी 16000 शिक्षकों की भर्ती

अक्टूबर में मांगे जाएंगे आवेदन, संस्कृत शिक्षा परिषद ने भेजा भर्ती का प्रस्ताव