BTC Training बी०टी०सी० प्रशिक्षण- 2013, 2014, 2015 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण- 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2021 के अंकानुसंधान की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

BTC Training बी०टी०सी० प्रशिक्षण- 2013, 2014, 2015 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण- 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2021 के अंकानुसंधान की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

अंशकालिक अनुदेशको के अनुबन्ध पत्र की प्रति तथा संविदा नवीनी ANUDESHAK RENEWAL ORDER

ANUDESHAK RENEWAL ORDER: अंशकालिक अनुदेशको के अनुबन्ध पत्र की प्रति तथा संविदा नवीनी

प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से खोले जाने के सम्बन्ध में अभिभावकों की राय सूचना निम्न फॉर्मेट पर उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में

School Reopen Guardian Permission प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से खोले जाने के सम्बन्ध में अभिभावकों की राय सूचना निम्न फॉर्मेट पर उपलब्ध कराए जाने संबंधी आर्डर

स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, गंभीर


(बहराइच ) । स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिसिया थाना क्षेत्र के सुकर्दपुरवा गांव निवासी ओम पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन जोत में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोजाना की तरह वह बृहस्पतिवार को भी वह स्कूल गए थे। दोपहर के बाद वह स्कूल से लौट रहे थे । आरोप है कि रास्ते में किशुनपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से शिक्षक को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल दाखिले में अब ओबीसी को 27 व आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को 10 फीसद आरक्षण

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मेडिकल शिक्षा की सभी स्नातक और स्नातकोत्तर की सीटों पर नामांकन के लिए केंद्रीय कोटे में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की खातिर 27 फीसद आरक्षण लागू करने का फैसला किया है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) के लिए भी 10 फीसद सीटें आरक्षित की जाएंगी। यह आरक्षण इसी शैक्षणिक सत्र से लागू हो जाएगा। चूंकि, आरक्षण का यह प्रविधान केंद्रीय कोटे की सीटों के लिए किया जा रहा है, इसीलिए इसका लाभ सिर्फ केंद्रीय सूची में शामिल ओबीसी को ही मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इस अहम फैसले की जानकारी दी और इसे अभूतपूर्व बताया। यह आरक्षण मेडिकल शिक्षा के सभी एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डिप्लोमा, बीडीएस, एमडीएस कोर्स में मिलेगा।

यूं तो यह कवायद लंबे अरसे से चल रही थी, लेकिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के आगामी चुनाव से पहले इस घोषणा का राजनीतिक महत्व भी है। अभी कुछ दिन पहले ही कैबिनेट के विस्तार के बाद मोदी मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्रियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। उसके बाद इस फैसले को तुरुप का पत्ता माना जा रहा है।

एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में ओबीसी मंत्रियों व सांसदों ने प्रधानमंत्री से मिलकर मेडिकल पाठ्यक्रम में ओबीसी आरक्षण लागू करने का आग्रह किया था। फैसले के तत्काल बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने भी ट्वीट कर इसका स्वागत किया।



’ पीएम ने 26 जुलाई को केंद्रीय कोटे में आरक्षण का प्रविधान करने का निर्देश दिया था। मंत्रलय ने बुधवार को इसे लागू करने का एलान कर दिया।

’ दूसरे राज्यों में मौजूद अच्छे मेडिकल कालेजों तक प्रतिभाशाली छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए 1986 में केंद्रीय कोटे की व्यवस्था की गई थी। सभी मेडिकल कालेजों में स्नातक सीटों का 15 और स्नातकोत्तर सीटों का 50} कोटे में रखा गया था।

’ उप्र, उत्तराखंड और पंजाब चुनाव से पहले फैसला राजनीतिक रूप से अहम

’ सिर्फ केंद्रीय सूची में शामिल ओबीसी को ही मिल सकेगा लाभ

’ इससे केंद्रीय कोटे में स्नातक की सीटों पर 1,500 और स्नातकोत्तर की सीटों पर 2,500 छात्रों को ओबीसी कोटे से नामांकन का लाभ मिलेगा

’ इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 550 छात्र स्नातक और 1,000 छात्र स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन करा सकेंगे

’ वर्ष 2014 में जहां देश में एमबीबीएस की 54,348 सीटें थी। यह 56 फीसद बढ़ोतरी के साथ वर्ष 2020 में 84,649 हो गई हैं

’ स्नातकोत्तर की सीटें वर्ष 2014 में 30,191 से बढ़कर 2020 में 54,275 हो गई हैं, जो 80 फीसद की बढ़ोतरी है

’ सात वर्षो में 179 नए मेडिकल कालेज खोले गए

कई विभागों के जुलाई के वेतन बिल पास, 17 प्रतिशत डीए ही पाएंगे कर्मचारी

यूपी में 11 फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई के वेतन के साथ करने का आदेश नहीं होने पर कई विभागाध्यक्षों ने शुक्रवार से वेतन बिल कोषागारों को भेजना शुरू कर दिया है। इनमें से करीब 50 फीसदी वेतन बिल को कोषागारों ने भुगतान के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब यदि महीने के अंतिम कार्य दिवस (30 जुलाई) में शासन जुलाई के वेतन के भुगतान का आदेश करता भी है, तो भी इन विभागों को अगस्त में एरियर के रूप में ही भुगतान हो सकेगा। जिन विभागों ने अभी कोषागार को बिल नहीं भेजा है, वे ही आदेश होने पर जुलाई का वेतन बढ़े डीए के साथ पा सकेंगे।

केंद्र के 11 फीसदी वृद्धि के साथ 28 फीसदी डीए के भुगतान का फैसला करने के बाद प्रदेश के कर्मचारी भी जुलाई के वेतन के साथ बढ़े डीए के भुगतान की आस लगाए हुए थे। विभागों ने इसी उम्मीद में वेतन बिल तैयार करने का इंतजार किया। आमतौर पर विभाग महीने की 25 तारीख से ऑनलाइन वेतन बिल कोषागार भेजने लगते हैं। कोषागार बिलों की मिलान कर एक अगस्त को खाते में भुगतान से संबधित कार्यवाही शुरू कर देते हैं। पर, तमाम विभाग बढ़े डीए को जोड़ने के आदेश का 27 जुलाई तक इंतजार करते रहे।

मुख्यमंत्री ने 28 जुलाई को बढ़े डीए भुगतान की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया तो विभागों को जल्द शासनादेश की उम्मीद बढ़ गई। मगर, बृहस्पतिवार दोपहर तक शासनादेश न होने के बाद विभागों ने 11 प्रतिशत बढ़ा डीए बिना जोड़े जुलाई का वेतन बिल कोषागारों को भेजना शुरू कर दिया। अकेले जवाहर भवन कोषागार में करीब 50 आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा भेजे गए बिल भुगतान के लिए प्रासेस किए गए। जिन बिलों के भुगतान का प्रासेस कर दिया गया है, उन्हें अब आदेश होने के बाद एरियर के रूप में ही बढ़ा डीए मिल पाएगा।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत भर्ती 2021: 58000+ पंचायत सहायक-कम- डीईओ पदों की निकली वेकेंसी, 12वीं पास के लिए आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021: ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक के रूप में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्य की सभी 58,189 पंचायतों में पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. इन सचिवालयों के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत पर 1.75 लाख रुपये का व्यय किया जाना है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन पत्र जमा शुरू होने की तिथि: 02 अगस्त 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2021
मेरिट लिस्ट : 24-31 अगस्त 2021
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ – 58189 पद
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से वह आवेदन कर रहा है और भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)।


उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 चयन मानदंड:
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 वेतन – रु. 6000/- प्रति माह

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त 2021 से 17 अगस्त 2021 तक ऑफ़लाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए हाइपरलिंक का उल्लेख कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें👆

श्रीमान विजय किरण आनंद पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की विदाई की संध्या पर विशेष लेख

*श्रीमान विजय किरण आनंद पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की विदाई की संध्या पर विशेष लेख*
_मेरा विचार कुछ ए आर पी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित उस पत्र से प्रस्फुटित होता है जो उनके पुनर्वापसी के संबंध में है_
*अंधा क्या चाहे दो आंख।* *जिस प्रत्याशा में सम्मानित ए आर पी लोगों ने ए आर पी पद जॉइन किया था उस पद के सम्मान की प्रासंगिकता श्री विजय किरण आनंद के पद पर रहते ही संभव थी।पद प्रतिष्ठा और रुतबे में कुछ तो फर्क अवश्य ही आएगा।*
* *इन सभी का दुखी होना स्वाभाविक है क्योंकि जैसे विजय जी अपने लिए एक शीर्ष पद शिक्षा महानिदेशक का पद ही बना लिया सारी शक्तियों का केंद्रीकरण कर लिया शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव जैसे पद निष्प्रभावी हो गए ट्रांसफर ,पोस्टिंग ,प्रशिक्षण ,राज्य परियोजना के समस्त कार्य एवं अन्य अनेकानेक या यूं कहें कि समस्त कार्य उनके आदेश से होने लगे ,वैसे ही अपने बीच के कुछ साथी भी विजय किरण आंनद की ” *फुट डालो और राज करो* ” की *अंग्रेजी नीति के शिकार होकर तथा पद प्रतिष्ठा,धन के लालच में विधर्मियों से समझौता कर बैठे इन्हीं को ए आर पी नाम दिया गया तत्पश्चात अपने मिशन को और भी शक्तिशाली करने की मंशा हमारे खंड और अखण्ड के दंडाधिकारियों द्वारा संकुल शिक्षकों का जबरन चयन कर लिया गया इसमें 60 प्रतिशत से अधिक का चयन बिना उनकी मर्जी के किया गया और इनको 3000 रूपये वार्षिक अतरिक्त दिया जाने लगा।इनमें भी जोश आ गया और अपने साथियों को जाल में फसाने में मदद करने लगे अर्थात उन्हें तो डिप्टी के समकक्ष /नीचे का अधिकारी बनने का गौरव और 3000 की अतिरिक्त वेतन वृद्धि विधर्मी कार्यों में नियोजित करके अपने मूल कार्य से इतर निरीक्षण ,प्रशासन आदि कार्यों में सहयोग करके प्रेरणा एप ,कायाकल्प, प्रशिक्षण मॉड्यूल ,ऑनलाइन छुट्टी ,आदि सभी प्रकार के कार्यों को धरातल पर उतार दिया ,जिससे संगठन के ऑनलाइन या प्रेरणा को लेकर चल रहे विरोध का गहरा आघात लगा ।*
*आखिर ये चोट संगठन को उसके अपनों ने दी थी ,संगठन के साथ विश्वासघात किया था अपने धर्म और कर्म से भी विश्वासघात किया जिससे संगठन को अपने इन विधर्मी कुलद्रोही के सामने नतमस्तक होना ही था क्योंकि कुल रक्षा की लोकमर्यादा का पालन करने के कारण इनके ऊपर हथियार न उठा पाने को विवश था ।इतिहास साक्षी है कि हमारी पराजय के कारण हमारे अपने ही होते हैं विभीषण, जयचन्द मानसिंह आदि सरीखे अनेकों उदाहरण मौजूद हैं।*
जिस अधिकारी की इतनी तारीफ सोशल मीडिया पर लोग कर रहें हैं उसने क्या-
**हमारे शिक्षा मित्र साथियों के लिए एक भी शब्द बोला । जो 10000 मानदेय पाता है उससे जबरन मोबाइल खरीदवाया गया उसी 10,000 में इंटरनेट चलाने के लिए बाउचर भी डलवाया गया ।उनके मानदेय वृद्धि के लिए एक भी पत्र लिखा? या उनको स्थायी बनाने के लिए एक भी शब्द बोला? आप सभी को मालूम होगा कि शिक्षा मित्र पद उस ग्राम सभा के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों एवं होनहार युवाओं का चयन हुआ था जिनका जीवन आज अंधकारमय हो गया है इस महगाई के दौर में फांकाकशी करने को मजबूर हैं।*
*क्या शिक्षक सेवा नियमावली में अनिवार्य या अधिमानी योग्यता के तहत कही मोबाइल रखने या उसका प्रयोग करना वर्णित है?*
*क्या इन महोदय के द्वारा टेबलेट दिया गया.?*
*क्या इन महोदय के बारे में सोचा गया कि 60 साल का सेवारत शिक्षक बिना प्रशिक्षण के मोबाइल नही चला सकता है।*
*क्या इन महोदय द्वारा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कोई प्रयास किया गया?*
*क्या इन महोदय के द्वारा 2015 से लंबित पदोन्नति के संबंध में कोई कदम उठाए गए?*
* *क्या इन महोदय द्वारा शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन फीडिंग डाटा खर्च , मोबाइल क्रय करने हेतु किसी प्रकार के बजट का प्राविधान किया गया?*
*क्या शिक्षक के कार्य का मूल्यांकन कायाकल्प से किया जाना उचित है जो कि ग्राम सभा के द्वारा कराया जाता है?*
*क्या 17140 एवं18150 की विसंगतियां संविधान के समानता के अधिकार का अतिरेक नही करती हैं?इस पर इन महोदय के द्वारा कौन से कदम उठाए गए?*
*विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल और प्रशिक्षण के नाम करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाने वाले लोगों को संगठन की मांग कक्षा- कक्ष,प्राथमिक स्तर पर पाँच और जूनियर स्तर पर चार शिक्षकों की नियुक्ति, प्रति विदयालय एक लिपिक और एक परिचारक की नियुक्ति ,बिजली ,पानी ,फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं की तरफ इन महोदय का ध्यान क्यों नही गया?*
*इन श्रीमान जी को या इनके वकालत करने वालों को यह बात मालूम होना चाहिए कि अनुकूल दशाओं में कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है ।हमारे प्राथमिक विद्यलयों में वर्तमान के भौतिक युग काल परंपरा के अनुसार सुबिधाओं का नितांत अभाव दिखता है जिससे शिक्षक अपनी सारी ऊर्जा इस प्राकृतिक संघर्ष में ही खर्च कर देता है।*
* *शिक्षकों को बात -बातमें विभिन्न उदाहरणों द्वारा प्रेरित करने वाले खुद अपने लिए किन सुख सुबिधाओं या भत्तों का परित्याग किये.?दंडात्मक अनुशासन नही प्रभावात्मक अनुशासन स्थापित करने की जरूरत* है।” _पर उपदेश कुशल बहुतेरे जे अचरहि ते नर न घनेरे।”_
*Army march on stomach सेना पेट के बल चलती है इसलिए सेनापति का यह प्रथम उत्तरदायित्व है कि वह अपनी सेना के सुख सुविधा का खयाल करें और उन्हें रशद सामग्री के बारे में बिल्कुल ही न सोचना पड़े। ऐसा कोई कृत्य क्या इन महोदय के द्वारा किया गया?*
* *सामूहिक जीवन बीमा योजना में अब जीवन बीमा के अधिकारियों द्वारा जीवन बीमा की धनराशि देने से इनकार कर दिया गया है ।इसी के चलते माध्यमिक में जीवन बीमा की कटौती बंद कर दी गई है लेकिन बेसिक में अभी भी ये निरंतर चालू है ।ये धन अब किसके आदेश से कहाँ जा रहा है?ये भी कोई बताने को नही तैयार है संगठन द्वारा बार बार पत्र देकर इस संबंध में ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन नतीजा सिफर ही है।क्या इन महोदय द्वारा इस संबंध में भी कोई कदम उठाया गया?*
*क्या इन महोदय द्वारा किसी अभिभावक के मोबाइल न होने, बैंक खाता न होने, मल्टीमीडिया सेट न होने ,डाटा के पैसे न होने ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की मानसिकता, गाँव देहात के दिन प्रतिदिन के रोजी रोटी के लिए संघर्ष करता आदमी बिना किसी लाभ के आम आदमी के द्वारा किसी प्रकार के सहयोग न करने जैसी असंख्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया?*
*जब पंचायत चुनाव में कोरोना अपने चरम पर था तो क्या इनके द्वारा पंचायत चुनाव रोकने के संबंध में कोई कदम उठाए गए?लगभग 2000 अध्यापक इस चुनाव में शहीद हो गए संगठन पंचायत चुनाव रोकने के लिए रोता बिलखता रहा चुनाव कराता रहा।*
*क्या इनके द्वारा उस समय संवेदना व्यक्त की गई उनके अनुग्रह राशि के बारे में कुछ कहा गया? जब 3 बनाम 1621 के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर आ गई उसको अपने बचाव का कोई रास्ता नही दिखा तब जाकर शिक्षकों के सत्यपनोपरांत और हलफनामे के आधार पर वेतन देने की बात की गई।और एक दो बार मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने की बात की गई लेकिन यह मजबूरी में अपनी छीछालेदर बचाने के लिए किया गया लेकिन गलतियां तुरपाई से नही छुपती।*

बिचार करें जयचंद कितने और प्रथ्वीराजों की बलि चड़वाएँगे ?

*जय शिक्षक* *जय भारत*
कॉपी पेस्ट।

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अन्र्तगत संचालित किये जाने वाले 16 ऑनलाइन कोर्स के लिंक निम्नवत है (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)

1:- सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत ऑनलाइन कोर्स के संबंध में।
सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अन्र्तगत संचालित किये जाने वाले 16 ऑनलाइन कोर्स के लिंक निम्नवत है (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)

1. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314894876862873612739


2. विद्यालय नेतृत्व
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314947855423078412370


3. सेवारत विक्षक प्रविक्षण फ़रोग़- तालीम-ए (मकतब तदरसा)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314962820752179212453


4. सेवारत कला एवं संगीत प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314809221921177611416


5. सेवारत योग प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314811727696691211730

6. EGR English Training Link-
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314879617815347214141

7. समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314876580018585612127

8. समाजिक विषय प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131438677515223041437



9. पर्यावरण अध्ययन प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314889344669286412666


10. आरम्भिक स्तरीय गणित प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314817325179699211773


11. सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314888280303206412371


12. सेवारत शिक्षक गणित प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131530426543554561884


13. सुरक्षा एवं संरक्षा
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314877910753280012251


14. मूल्यबोध एवं नैतिकता पर पाठ्यपुस्तक आधारित प्रशिक्षण (VALUES & ETHICS)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316069317800755213379


15. प्रारंभिक पठन कौशल व लेखन विकास (EGR HINDI)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316023911186432013350


16. Online Spoken English Course
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316229419368448013930

2:- शिक्षकों के प्रशिक्षण लांच : अतिशीघ्र पूर्ण करें!!!!

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए SPO एवं SCERT द्वारा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला पर कई उच्च स्तर के प्रशिक्षण बनाकर दीक्षा पर उपलब्ध कराये गए हैं। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त एवं सटीक हैं एवं 10 से 15 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किये जा सकते हैं।
सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स अनिवार्य रूप से किये जाने हैं। पहले बैच में नीचे दिए गए 6 प्रशिक्षण लांच किये जा रहे हैं :

1. संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210423808942080187

2. कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210426640089088193

3. रोचक प्रस्तावना
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320361056983449614368

4. शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388871052492815149

5. शैक्षिक गतिविधियों / नवाचारों का उपयोग
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388610943385614221

6. प्रश्न पूछना
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320392091791360016414

सभी प्रतिभागियों को 31 जुलाई तक इन 6 प्रशिक्षण को सम्पूर्ण करना है। 1 अगस्त को यह बैच बंद कर दिए जाएंगे।
नोट :- सभी शिक्षक कोर्स द्वारा मिली जानकारी के नोट्स अपनी शिक्षण डायरी में दर्ज करेंगे एवं आने वाले इ-मेंटरिंग के कॉल में अपने ARP, SRG अथवा DIET मेंटर के साथ उसपर करेंगे। उक्त की जनपदवार समीक्षा ऑनलाइन रिपोर्ट के माध्यम से की जाएगी

Most important-
सभी दीक्षा app users कृपया ध्यान दें
राज्य स्तर पर users के दीक्षा लॉग इन समस्या को निदान करने हेतु eHRMS में डेटाबेस अपडेट का कार्य किया जा रहा है जिस कारण लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
अतः आपसे अनुरोध है, कृपया धैर्य रखें, समस्या का निवारण 4 दिन के अंदर कर आपको सूचित किया जाएगा ।
Old Users अपने registered email ID/phone number से लॉगिन करें और प्रशिक्षण जारी रखें।