डीएलएड: चतुर्थ सेमेस्टर की 28 सितंबर को हुए तीनो पेपर की आख्या उपलब्ध कराए जाने के संबंध में समस्त डायटो के लिए ऑफिसियल आदेश हुआ जारी
Month: September 2021
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ग्रेच्युटी भुगतान किए जाने के संबंध में
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ग्रेच्युटी भुगतान किए जाने के संबंध में
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के Gratuity Order
मिड डे मील स्कीम का नाम बदलकर “प्रधानमंत्री पोषण स्कीम” किये जाने का फैसला, कैबिनेट निर्णय की प्रेस विज्ञप्ति देखें
PM-POSHAN scheme: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) में पीएम पोषण स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत 11.2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा। मौजूदा समय में भी सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में खाना दिया जाता है, जिसे मिड डे मील (Mid Day Meal) योजना कहा जाता है। पीएम पोषण स्कीम को केंद्र और राज्य दोनों मिलकर चलाएंगे।
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन संचालन के संबंध में नवीन आदेश जारी
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन संचालन के संबंध में नवीन आदेश जारी
YouTube Session: डी०बी०टी० प्रैरणा एप्प एवम् प्रेरणा पोर्टल से सम्बन्धित तकनीकी पहलुओं के सम्बन्ध में यू-ट्यूब सत्र के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश
वर्ष 2021-22 में निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा के क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी0 की प्रक्रिया स्पादित कराये जाने हेतु डी०बी०टी० प्रैरणा एप्प एवम् प्रेरणा पोर्टल से सम्बन्धित तकनीकी पहलुओं के सम्बन्ध में यू-ट्यूब सत्र के आयोजन के सम्बन्ध में
DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं
शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं
शिक्षक डायरी कक्षा-1 Download link
शिक्षक डायरी कक्षा-2 Download link
शिक्षक डायरी कक्षा-3 Download link
How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें
How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें
आप सभी के सहयोग हेतु🙏
📱 *प्रेरणा DBT* 📱
प्रेरणा डीबीटी दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा
👉🏻पहला *prerna up.in* पर अपने विद्यालय के समस्त नये नामांकन कक्षावार *new students enrolment* में जा कर पूर्ण कर लेने है।
🎤 दूसरा अपने मोबाइल में *Prerna DBT* एप इंस्टॉल करना है अगर पहले से ये एप हो तो अनइंस्टॉल कर ले और पुनः नया DBT एप इंस्टॉल कर ले।
🎯 एप को *open* करेगे
🎯 प्रेरणा आधार डीबीटी का window open हो जायेगा
1. Select district में *FATEHPUR* और next का बटन दबाएं
2. *Enter mobile no.* में MDM में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और next बटन दबाएं
3. 6 अंकों का *OTP* प्राप्त होगा उसको भरना है।
4. *4 अंकों का pin* बनाना है।
5. अब user ID में मोबाइल नंबर ऑटोफिल आएगा केवल 4 अंकों का जो pin बनाया था उसे डाल कर लॉगिन करना है।
🎯 टीचर अपडेट में *add Teachers* और *Remove Teachers* का कार्य कर लेना है। नए Teachers को *add* और जो Teachers school में नहीं है उनको *Remove* कर देना है।
🎯 *Student verification by Teachers* का window खुल जायेगा जिसमें आप बच्चों को *verify* और *dropOut* का ऑप्शन दिखेगा अगर कोई बच्चें का नाम हटवाना है तो ड्रापआउट करें अन्यथा सभी बच्चों को verify कर ले।
🎯टीचर्स Allot में कक्षावार अलग अलग टीचर्स को *class allot* कर लेंगे जिससे काम जल्दी किया जा सके।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* का ऑप्शन आ जायेगा इससे पहले आप उस कक्षा का नामांकन देख ले सही शो हो रहा है या नहीं अगर सही तो कोई बात नही अन्यथा आपको ऊपर *edit* का ऑप्शन मिलेगा जिस को ओपन कर वर्तमान का नामांकन 2021-22 भर देंगे।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
🎯 आगे का window खुल जायेगा और *विवरण भरें* पर क्लिक करें ।
🎯 बच्चें की डिटेल्स खुल कर आपके सामने आ जाएगी
सबसे पहले आप बच्चें के गांव एरिया का *pin code* डालना।
🎯उसके बाद *राशन कार्ड* select करेंगे जो भी अभिभावक के पास उपलब्ध हो।
🎯 अब अगर बच्चें की फीड डिटेल्स सही है तो *NO* पर क्लिक करेंगे अन्यथा गलत होने पर *yes* पर क्लिक करेंगे और ये सारी detals सही कर सकते है जैसे 👉🏻 *DOB/ SR No/ Gender/ Name /Class* ।
🎯 अब DBT में उपयोग हेतु अभिभावक से प्राप्त की गई आधार की छायाप्रति विद्यालय में संरक्षित है के लिए *box* में टिक करेगें।
🎯 बच्चें का अभिभावक से क्या *संबंध* है उसे क्लिक करना है।
🎯 *scan aadhar card* पर क्लिक करें और फोटो कापी में बनें *QR code* को *scan* करें अभिभावक की सभी detals ऑटोमेटिक फिल हो जाएंगी।
🎯अन्यथा मैनुअल भी भर सकते है।
👉🏻 *नोट आधार number वही भरना है जो बैंक अकाउंट से लिंक हो तथा उसी नाम से बैंक खाता उपलब्ध हो।*
🎯 अभिभावक का मोबाइल नंबर भरना होगा और *verify aadhar* पर क्लिक करेंगे आपका आधार *verify* हो जायेगा।
🎯 *Bank information*
आधार से जुड़े बैंक खाते का *IFSC code* भरेंगे तो बैंक का नाम/ शाखा / बैंक पता ऑटोफिल हो जायेगा
आपको बैंक खाता संख्या भरना है फिर कन्फर्म खाता संख्या भरना है और *Update and save* पर क्लिक करेंगे।
🎯बच्चें और अभिवभावक खाता संबंधी समस्त डिटेल्स complete हो जाएंगी।
🎯इसी प्रकार प्रत्येक बच्चें की detals फिल करनी है।
धन्यवाद।🙏🏻
सीबीएसई ने जारी किए CTET के मॉडल पेपर्स, इस बार Online मोड में करवाई जाएगी परीक्षा: देखें कैसा को पेपर
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (CTET-2021) के लिए सैंपल पेपर्स वेबसाइट पर अललोड कर दिए हैं। इस साल पहली बार है जब परीक्षा आनलाइन मोड में आयोजित होगी। यानी परीक्षार्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी और प्रैक्टिस करके ही परीक्षा देना बेहतर रहेगा। परीक्षा दिसंबर से जनवरी तक जारी रहेगी। काफी समय से उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है और जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
परीक्षा पैटर्न जान पाएंगे उम्मीदवार
सीबीएसई की ओर से पहली बार है जब सीटीईटी आनलाइन मोड में आयोजित होगी। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न समझने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी के चलते सीबीएसई ने माडल टेस्ट पेपर्स अपलोड कर दिए हैं ताकि ढाई महीने पहले से ही उम्मीदवार पैटर्न के बारे अवगत हो सकें। सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवी तक शिक्षक बनने के इच्छुक और दूसरा कक्षा छठी से आठवीं तक के शिक्षक बनने के चाहवानों के लिए होता है। वहीं, दोनों तरह के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं को देना जरूरी होगा।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी टिप्स
सीटीईटी आनलाइन होने जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनकी एक चूक बहुत भारी पड़ सकती है। विशेषज्ञों की माने तो यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित हो रही है।
उम्मीदवारों को पहले अपनी भाषा का चुनाव करना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार अभी से कंप्यूटर आधारित टेस्ट पेपर्स की प्रैक्टिस करना शुरू कर दें।
उम्मीदवार समय सारिणी बना लें और उसके मुताबिक प्रैक्टिस करें।
उम्मीदवार प्रश्न हल करने के बाद फाइनल सब्मिट का बटन जरूर दबाएं।
चुनावी वर्ष में सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती की तैयारी,जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे भर्ती का ऐलान
उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जल्द खुशखबरी मिल सकती है। चुनावी वर्ष में योगी आदित्यनाथ सरकार शिक्षकों की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती योजना लगभग तैयार कर चुकी है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के टाइम टेबल की घोषणा के साथ ही नई शिक्षक भर्ती के जल्द ऐलान की उम्मीद भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है की जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के एक लाख 13 हजार 289 प्राथमिक और 45 हजार 625 उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 72,712 पद खाली हैं। पिछले तीन साल में 68500 और 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। जून 2021 में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में 51,112 पद खाली थे जिसका हलफनामा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पिछले साल जून में ही लगा दिया था। फिलहाल स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार से अधिक पद खाली हैं।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी कर सकते हैं। सीएम योगी के निर्देश पर राजस्व परिषद अध्यक्ष मुकुल सिंघल की अगुवाई में बनी तीन सदस्यीय कमेटी रिक्त पदों और विद्यालयों के पद निर्धारण प्रक्रिया को लगभग पूरा कर चुकी है। अभ्यर्थी भी नई शिक्षक भर्ती की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। अब जबकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई तो उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षक भर्ती का भी ऐलान हो सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी हो गया है। इस कदम से नई शिक्षक भर्ती का भी रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को होगी और एक महीने बाद परीक्षा परिणाम 28 दिसंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा। चार अक्टूबर को यूपीटीईटी का विज्ञापन जारी होगा, जबकि आनलाइन पंजीकरण सात अक्टूबर से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसमें बीएड, डीएलएड व बीटीसी आदि पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा एक ही दिन में दो पाली में कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक कराई जाती है। शासन ने 15 मार्च को ही पात्रता परीक्षा कराने की समय सारिणी जारी की थी। 11 मई को विज्ञापन व 18 मई से आनलाइन आवेदन लिए जाने थे। परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी। उस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रभावी होने के कारण यूपी सरकार ने आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।
डीएलएड परीक्षा से पहले ही वाट्सएप पर पर्चे वायरल
कौशांबी : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान मंगलवार को तीन विषयों के पर्चे केंद्र में वितरित किए जाने से पहले ही वाट्सएप पर वायरल हो गए। पेपर खत्म होने के बाद मिलान पर वही सवाल हूबहू पर्चे में मिले जो वाट्सएप पर वायरल पर्चे में थे। ऐसे में शुचिता पर सवाल खड़ा हो गया है।
जिले के अधिकारियों का इतना भर कहना है कि जांच की जा रही है। कौशांबी में डायट समेत 24 डीएलएड कालेज हैं। यहां चतुर्थ सेमेस्टर में 1111 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। सोमवार से शुरू परीक्षाएं बुधवार तक चलनी हैं। पहले दिन से ही चर्चा थी प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। मंगलवार की सुबह 10 बजे विज्ञान, दोपहर 12 बजे गणित तथा उसके बाद दो बजे से सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा थी। शातिरों ने करीब आधे घंटे पहले ही वाट्सएप पर पहले ही कथित पर्चे वायरल कर दिए। परीक्षा संपन्न होने के बाद मिलान पर पाया गया कि वही सवाल केंद्र में वितरित पर्चे में हैं जो कुछ देर पहले वाट्सएप से प्रसारित किए गए कथित प्रश्नपत्र में थे। डायट प्राचार्य स्वराज भूषण त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तलाशी के दौरान एक छात्र से ऐसी चिट मिली है जो पूछे गए सवालों के जवाब की है। चिट के हर प्रश्न उसी क्रम में हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।