Download UPTET 2021 Paper| यूपीटेट 2021 का पेपर डाउनलोड करें

Download UPTET 2021 Leaked Paper| यूपीटेट 2021 का पेपर डाउनलोड करें

DOWNLOAD UPTET 2021 LEAK Paper /यूपीटेट 2021 पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

School Holidays in 2022: अगले साल 53 दिन बंद रहेंगे स्कूल, रविवार को पड़ रही 4 छुट्टियाँ

School Holidays in 2022: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष यानि 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। 2022 में 24 सार्वजनिक और 29 निर्बंधित अवकाश जारी किए गए हैं। यानि कुल मिलाकर 53 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 2022 में 4 छुट्टियाँ रविवार को पड़ रही हैं।

रविवार को पड़ने वाली ये चार छुट्टिया हैं इस प्रकार है – रामनवनी 10 अप्रैल को पड़ रही है इस दिन रविवार है। गाँधी जयंती यानि 2 अक्टूबर भी रविवार के दिन पड़ रहा है। वहीं बरावफात भी 9 अक्टूबर यानि रविवार को पड़ रहा है। जबकि क्रिसमस यानि 25 दिसंबर भी रविवार के दिन ही पड़ रहा है।

हाँलाकि होली और दीपावली के पर्व पर खूब छुट्टियां मिलेंगी। साथ ही 24 अक्टूबर को दीपावली मनाने के अगले दिन ऑफिस जाना होगा। यूपी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से वर्ष 2022 के लिए कैलेंडर में अवकाश का जिक्र है। सरकार के राज्य कर्मचारियों को होली के दौरान लगातार चार दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली पड़ेगी। इसके बाद शनिवार और रविवार का अवकाश मिलेगा।

हिन्दू पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर को दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा 25 को ना होकर 26 अक्टूबर को पड़ेगा। इसलिए दिवाली के अगले दिन दफ्तर खुला रहेगा। कैलेंडर के अनुसार महाशिवरात्रि एक मार्च, राम नवमी 10 अप्रैल, रक्षाबंधन 12 अगस्त, जन्माष्टमी 18 अगस्त, दशहरा 5 अक्टूबर, दीपावली 24 अक्टूबर, भैया दूज 27 अक्टूबर, गुरु नानक जयंती 8 नवंबर को पड़ेगा। भीमराव आंबेडकर जयंती 4 अप्रैल और बुद्ध पूर्णिमा 16 मई के दिन पड़ेगी।

वहीं 15 फरवरी को मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन, 3 मई को ईद-उल-फितर, 10 जुलाई को बकरीद, 9 अगस्त को मोहर्रम, 9 अक्टूबर को बारावफात की छु्ट्टियां रहेंगी। गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को, क्रिसमस 25 दिसंबर को पड़ेगा।

छुट्टियों की पूरी लिस्ट –

गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी मोहम्मद हजरत अली जयंती – 15 फरवरी महाशिवरात्रि – 1 मार्च होलिका दहन – 17 मार्च होली – 18 मार्च राम नवमी – 10 अप्रैल भीमराव आंबेडकर जयंती – 4 अप्रैल गुड फ्राइडे – 15 अप्रैल ईद उल फितर – 3 मई बुद्ध पूर्णिमा – 16 मई बकरीद – 10 जुलाई मोहर्रम – 9 अगस्त रक्षाबंधन – 12 अगस्त स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त जन्माष्टमी – 18 अगस्त महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर महानवमी – 4 अक्टूबर दशहरा – 5 अक्टूबर बारावफात – 9 अक्टूबर दीपावली – 24 अक्टूबर गोवर्धन पूजा – 26 अक्टूबर भैया दूज – 27 अक्टूबर गुरु नानक जयंती – 8 नवंबर क्रिसमस डे – 25 दिसंबर

UPTET 2021 Cancelled: यूपी टीईटी एग्‍जाम रद्द, मेरठ-गाजियाबाद से प्रयागराज तक कई लोग दबोचे गए

UPTET 2021 Cancelled: उत्‍तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नंवबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है. परीक्षा का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हुआ है.

  • उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 रद्द
  • पेपर लीक होने के बाद कैंसिल हुआ एग्जाम

UPTET 2021 Cancelled: उत्‍तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नवंबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है. पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.

पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए. इस मामले में यूपी मेरठ STF ने 3 लोगों को शमली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मनीष उर्फ मोनू, पुत्र देवेंद्र मालिक, रवि पुत्र विनोद कांधला और धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल से पूछताफ जारी है. लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

UPTET 2021 New Exam Date click here 

पेपर I, कक्षा 1-5 के लिए, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था. इसी तरह, कक्षा 6-8 के लिए पेपर- II दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित किया जाना था. परीक्षा में राज्‍य के 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, परीक्षा अब एक महीने के समय के बाद आयोजित की जा सकती है. हालांकि, उम्‍मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नया नोटिफिकेशन चेक करना होगा.

UPTET 2021 New Exam Date: पेपर लीक के चलते रद्द हुई परीक्षा, जानें कब रिलीज होगी नई एग्जाम डेट

UPTET 2021 New Exam Date: पेपरलीक के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPTET परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जा सकती है. इसके लिए अभ्यर्थियों से दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी.

🔴महीने बाद दोबारा आयोजित की जा सकती है. 🔴अभ्यर्थियों से दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी.

UPTET 2021 New Exam Date: उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) पेपरलीक के चलते रद्द कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPTET परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जा सकती है. इसके लिए अभ्यर्थियों से दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी. बता दें कि 28 दिसंबर को परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने थे मगर संभव है कि अब दिसंबर अंत तक एग्‍जाम रीशेड्यूल किया जाएगा.

UPTET 2021 examination scheduled to be held today stands cancelled due to alleged paper leak

Dozens of suspects detained by STF in the paper leak case, the investigation is on. UP government will conduct the exam again within a month: Prashant Kumar, ADG, Law & Order

यूपी टीईटी राज्‍य में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा है. कक्षा 1-5 तक शिक्षक पात्रता के लिए, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था. इसी तरह, कक्षा 6-8 की शिक्षक पात्रता के लिए पेपर- II दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.

छात्रों के लिए कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. नई एग्‍जाम डेट के संबंध में जल्‍द कोई सूचना रिलीज की जाएगी. ऐसे में छात्र किसी भी अनाधिकृत स्राेत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें और आजतक एजुकेशन पर नजर रखें

UPTET EXAM:- सहायक अध्यापक समेत इन आरोपियों को इन जनपदों से किया गया गिरफ्तार, आगे और भी होगी कार्यवाही

UPTET EXAM:- इन आरोपियों को इन जनपदों से किया गया गिरफ्तार, आगे और भी होगी कार्यवाही

निरस्त होने के पश्चात देखें मुख्यमंत्री जी का बयान

UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है,01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी’ :-CM YOGI

UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी।

आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।

01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।

किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Watch “UPTET परीक्षाएं तत्काल हुई निरस्त, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए आधिकारिक आदेश” on YouTube

UPTET TET Exam Nov 2021 Cancelled | आज 28 नवम्बर 2021 को होने वाली परीक्षा रद्द, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की विज्ञप्ति देखें

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा UPTET 2021 हुई निरस्त शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी का बयान जाने क्या कहा मंत्री जी ने👆

अपडेट लखनऊ

ADG LO प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार लोकभवन मीडिया सेंटर में करेंगे प्रेस वार्ता।

UP TET का पेपर हुआ लीक मामला।

एसटीएफ की छापेमारी के बाद रद्द हुई परीक्षा।

एक महीने बाद दोबारा होगा एग्जाम।

प्रयागराज और पश्चिमी यूपी से कई आरोपी हिरासत में।

पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में, हो सकती है ब्लैकलिस्ट।

टीईटी 2021 की आज आयोजित होने वाली दोनों पालियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 स्थगित।

प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की दी जानकारी।

अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण‌ स्थगित करने की दी जानकारी।

परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।।

BIG BREAKING NEWS:-UPTET 2021 की परीक्षा हुई रद्द, Whatsapp पर हुआ पेपर लीक, सॉल्वर गैंग के कई सदस्य अरेस्टेड

UPTET 2021: जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर.

UPTET 2021 Exam Postponed: UPTET 2021 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज होने वाला UPTET Exam रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई है. इसी के साथ सॉल्वर गैंग के कई मेंबर्स भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फिलहाल, एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर. वहीं, बताया जा रहा है कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

#UPTET2021 का पेपर हुआ लीक पेपर कैंसिल किया गया,
एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा,
अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं देनी होगी कोई भी फीस ।।✍️ℹ️

शिक्षक डायरी :- कक्षा – 6-7-8
माह – 8/11/21 से 20/11/21 तक
Download SHIKSHAK DAIRY Junior Level November 2021

शिक्षक डायरी :- कक्षा – 6-7-8
माह – 8/11/21 से 20/11/21 तक