UPTET: टीईटी पेपर लीक में फरार राहुल की तलाश

प्रयागराज। सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर लीक मामले में वांछित राहुल मिश्रा की तलाश में लखनऊ एसटीएफ ने मेजा में छापामारी की। आरोपी राहुल का सुराग नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य राज खुलेंगे।





राहुल पर 40 लाख रुपये में पेपर बेंचने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के बाद राज खुलेगा कि उसे पेपर कहां से मिला था। उरुवा निवासी राहुल मिश्र को एसटीएफ ने टीईटी प्रकरण में वांछित किया है।

68500 जिला आवंटन High court UPDATE : अगली संभावित सुनवाई की तिथि 3 जनवरी 2022 सुनिश्चित हुई है।: बादल TEAM, देखें पूरा सार

68500 जिला आवंटन High court UPDATE : अगली संभावित सुनवाई की तिथि 3 जनवरी 2022 सुनिश्चित हुई है।: बादल TEAM, देखें पूरा सार

साथियों नमस्कार!🙏

HIGH COURT ALLAHABAD UPDATE

लाभ से वंचित अभ्यर्थियों की स्पेशल अपील SPLAD 1048/2021 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सुनवाई नहीं हो पाई जिसकी अगली संभावित सुनवाई की तिथि 3 जनवरी 2022 सुनिश्चित हुई है।

हमारी टीम पहले से ही आप को सूचित करती आ रही है कि आपकी अपनी टीम मैनेजमेंट से सारे कार्य कर रही है बिना आपसे फीस लिए जैसे कि

आप सभी याचीगण का डाटा जब सबमिट हुआ था, वह हमारी टीम द्वारा निशुल्क सरकारी अधिवक्ता को जमा किया गया।(बचत ₹1000)

सुप्रीम कोर्ट की पहली तारीख में टीम ने स्वयं से अधिवक्ता पैनल खड़ा किया।(बचत ₹2000)

सुप्रीम कोर्ट की दूसरी तारीख में टीम फिर से अपने अधिवक्ता को लेकर गए।(बचत ₹1000)

सुप्रीम कोर्ट की तीसरी तारीख में फिर से टीम ने अधिवक्ता स्वयं से हायर किए।(बचत ₹1000)

अब तक आप की टोटल बचत रुपए 5000 प्रति व्यक्ति।सभी mrc और जनरल लाभार्थी की बंपर सेविंग।

अगर सुप्रीम कोर्ट में केस एडमिट हो जाता तो ₹10000 प्रति व्यक्ति हिस्से में फीस आती आपको मजबूरी वश याची बनना पड़ता है,।फुल बचत

विशेष: -हमने डबल बेंच में ₹2000 प्रति व्यक्ति याची बनाए जबकि उसी डबल बेंच में जनरल व्यक्ति ₹4000 फीस देकर याची बने।(बचत ₹2000)

महत्वपूर्ण: -हमारी टीम निकट भविष्य में किसी भी प्रकार का खर्च स्वयं वहन करेगी।

कंपटीशन के इस युग में आवंटन सही होने तक सभी सेवाएं आपको बादल मलिक टीम द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी।

नोट:- हमारी टीम किसी से कोई fees की मांग नहीं करती है, ना भविष्य में करेगी। क्योंकि हमारी टीम के कुछ लोग ही सब कुछ करने में सक्षम है।


टीम के साथ बने रहे।

साथियों 29 अगस्त 2019 तक बहुत लोगों ने याची बनाएं।क्या बादल मलिक पर याची बनाने नहीं आते थे, शिक्षामित्र के समय से लड़ाई में हूं लेकिन कभी कोई याची नहीं बनाया और मेरे नाम पर ही मुझे उस वक्त भी आर्थिक सहयोग मिलता था, यह फौजी की इमानदारी लोगों को दिखाई देती थी।और यह समर्थन मैंने जिला आवंटन की लड़ाई शुरू होते ही इनको समर्पित किया था।

मैंने इन लोगों पर भरोसा किया विश्वास किया लेकिन इन लोगों ने एमआरसी के साथ विश्वासघात किया।एमआरसी पर स्टे लिया 2 साल तक रोक कर रखा तब भी मैंने अपना बड़प्पन दिखाया मेरे वरिष्ठ अधिवक्ता खरे साहब ने आर्डर में स्पष्ट लिखा है कंसेंट दी, अगर ऐसा ना होता तो यही लोग सुप्रीम कोर्ट में भी जाते पूछ लो इनसे कोई भी आपका साथी आस-पास हो जनरल का आप सुप्रीम कोर्ट जाते या नहीं जाते और गए भी थे जो बाकी बच गए थे और आज फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट भी जनरल ही गया है। लेकिन फिर भीजब मंजिल एक है तो अब रास्ते भी एक है,।

जनरल और एमआरसी पॉइंट जीरो एक लोगो को छोड़कर पूरा मेरा साथ है और मेरे समर्थन में है जैसे मैं आह्वान करूंगा।आप सबको एक आवाज पर मेरे साथ आना होगा बुलंद करनी होगी मेरी आवाज को।

आज 99.99 प्रतिशत शिक्षक टीम के साथ है।

काम दिख ही नही रहा, बोल रहा है, पूरे उत्तर प्रदेश में डंका बज रहा है।

जिला आवंटन मुख्य लीगल टीमबादल मलिक & टीम

DeLED: इंटरमीडिएट पास के डीएलएड प्रवेश पर निर्णय का निर्देश

प्रयागराज। हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियमक प्राधिकारी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को एनसीटीई के विनियमन 2014 के तहत डीएलएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के संबंध में तीन माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने रामगोपाल चतुर्वेदी व पांच अन्य की याचिका पर अधिवक्ता प्रखर शुक्ल को सुनकर दिया है।



याचिका में कहा गया था कि याचियों ने इंटरमीडीएट परीक्षा उत्तीर्ण की है इसलिए वे राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के नियमों के अनुसार डीएलएड कोर्स के लिए पात्र हैं। हालांकि विज्ञापन में पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक है।

याची का कहना था कि 2014 के एनसीटीई विनियमन के अनुसार डीएलएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास उच्च माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 अंक प्रतिशत होना चाहिए। अधिवक्ता शुक्ल ने यह भी कहा कि निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नौ अगस्त के पत्र में सचिव शिक्षा नियामक प्राधिकारी को डीएलएड में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता को इंटरमीडिएट के रूप में तय करने की सिफारिश की गई है।

Watch “Youtube live session on Manav Sampada” on YouTube| 24 दिसंबर को मानव संपदा पोर्टल पर लीव मॉड्यूल, सर्विस बुक मॉड्यूल तथा पे रोल मॉड्यूल के संबंध में आयोजित होगा यूट्यूब सेशन।

24 दिसंबर को मानव संपदा पोर्टल पर लीव मॉड्यूल, सर्विस बुक मॉड्यूल तथा पे रोल मॉड्यूल के संबंध में आयोजित होगा यूट्यूब सेशन।


मानव संपदा पोर्टल पर लीव मॉड्यूल, सर्विस बुक मॉड्यूल तथा पे रोल मॉड्यूल के संबंध में अध्यापकों के माध्यम से प्राप्त कठिनाइयों का समाधान किया जाना है। इस संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दिए जाने के लिए दिनांक 24 दिसंबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे से एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यूट्यूब लिंक निम्नवत है


🔴 तिथि : दिनांक 24 दिसंबर 2021
🔴 समय : दोपहर 12.00 बजे
🔴 यूट्यूब लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=Oq5GwxEgaGc

https://youtu.be/Oq5GwxEgaGc

कस्तूरबा विद्यालयों को लेकर DC बालिका शिक्षा की बैठक दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2021 को, देखें बैठक का एजेंडा

कस्तूरबा विद्यालयों को लेकर DC बालिका शिक्षा की बैठक दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2021 को, देखें बैठक का एजेंडा

Bhasha Sangam Mobile App 2021 | एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत लांच हुए “भाषा संगम मोबाइल एप” के प्रयोग किये जाने के संबंध में।

Bhasha Sangam Mobile App 2021 Download link 👆

Bhasha Sangam Mobile App 2021 | एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत लांच हुए “भाषा संगम मोबाइल एप” के प्रयोग किये जाने के संबंध में।

परिषदीय विद्यालयों / एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के आश्रितों को मृत्यु उपादान ग्रेच्युटी के भुगतान के सम्बन्ध में।

परिषदीय विद्यालयों / एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के आश्रितों को मृत्यु उपादान ग्रेच्युटी के भुगतान के सम्बन्ध में।

D.El.Ed Exam Results 2017, 2018, 2019 BTC के इन वर्षों का रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में देखें अपना RESULT

चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित 97128 में से केवल 15299 फेल हैं।

Check D.El.Ed 2019 4th Semester Examination (Sep – 2021) Result👆



1. डी०एल०एड० (बी०टी०सी० ) – 2015 एवं डी0एल0एड0 2018 का परीक्षाफल दिनांक 22.12.2021 को घोषित किया गया है।

वेबसाइट http://btcexam.in पर देखा जा सकता है।

2. डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2017 एवं 2019 का परीक्षाफल दिनांक 22.12.2021 को घोषित गया है।

वेबसाइट https://updeledinfo.in/ पर देखा जा सकता है।

UPTET 2021:- शिक्षक पात्रता परीक्षा तारीख हुई घोषित, जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा, इस दिन होगी परीक्षा

UPTET 2021:- शिक्षक पात्रता परीक्षा तारीख हुई घोषित, जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा

फतेहपुर:- अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत फतेहपुर में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 23 और 24 को रहेगा अवकाश

फतेहपुर:- अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत फतेहपुर में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोध से संचालित विद्यालयों में 23 और 24 को रहेगा अवकाश