खुशखबरी: प्राथमिक स्कूलों में 17 हजार पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, चुनाव की अधिसूचना से पहले होगा एलान

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक स्कूलों की 17 हजार पदों की भर्ती का एलान करेगा। शासन इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करने की तैयारियों में जुटा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को ही परीक्षा संस्था बनाया जा सकता है जो विज्ञापन घोषित करेगा।


बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने बीते 24 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की थी, उसमें कहा गया था कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में विसंगति को दूर किया जाएगा, बेसिक शिक्षा परिषद बुधवार को ही 6800 अभ्यर्थियों की सूची अनंतिम रूप से जारी कर चुका है। इसी विज्ञप्ति में 17 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने का भी उल्लेख रहा है। मंत्री ने कहा था कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने से रिक्त सीटों में सिर्फ 17 हजार ही बची हैं। इन पदों के लिए नया विज्ञापन आएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। शासन इस भर्ती को जारी करने की तैयारियों में जुटा है।


शुक्रवार या शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी होने की उम्मीद है। शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा संस्था विज्ञापन निर्गत करके आनलाइन आवेदन लेगी। सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया चलती रहे। उधर, अभ्यर्थी इतने पदों से संतुष्ट नहीं हैं वे चार साल में रिक्त हुए सहायक अध्यापकों के सभी पदों पर भर्ती चाहते हैं।

उप्र पुलिस में भर्ती होने का एक और मिलेगा अवसर , रेडियो शाखा में 2,430 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ : नए वर्ष में युवाओं को उप्र पुलिस में भर्ती होने का एक और अवसर मिलेगा। दारोगा भर्ती की परीक्षा संपन्न कराने के बाद उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कुल 2,430 पदों पर जल्द भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में भर्ती-2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 20 जनवरी से अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और 28 फरवरी तक आवेदन शुल्क व आवेदन पत्र आनलाइन जमा किए जा सकेंगे। भर्ती बोर्ड ने आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी ही है।


भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के कुल 936 पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रधान परिचालक के 828 व प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 108 पद शामिल हैं। इसके अलावा सहायक परिचालक के कुल 1,374 व कर्मशाला कर्मचारी के कुल 120 पदों पर भर्ती होगी। डीजी का कहना है कि सभी पदों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच प्रतिशत व महिलाओं को 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। भर्ती उप्र पुलिस रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली-2015 के तहत की जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व यूपीआइ के माध्यम से ही स्वीकार होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी विज्ञप्ति भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

20 जनवरी से 28 फरवरी तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

936 पद हैं प्रधान परिचालक के

1,374 पद सहायक परिचालक के व 120 पद कर्मशाला कर्मी के

400 रुपये है आवेदन शुल्क आनलाइन ही होगा भुगतान

4.8 व 2.4 किलोमीटर की होगी दौड़

आनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा होगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

400 अंकों की होगी आनलाइन लिखित परीक्षा

रेडियो संवर्ग में भर्ती के लिए 400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। जिसमें चार विषयों का प्रश्नपत्र होगा। सामान्य हंिदूी, विज्ञान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषयों के 100-100 अंक होंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

एरियर भुगतान:- किसी भी कर्मचारी, सरकारी अर्ध सरकारी संविदा आउट सोर्स का वेतन मानदेय ना रहे बकाया: योगी आदित्यनाथ, क्या इस बार भी यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग पर नहीं होगा लागू…..???

एरियर भुगतान:- किसी भी कर्मचारी, सरकारी अर्ध सरकारी संविदा आउट सोर्स का वेतन मानदेय ना रहे बकाया: योगी आदित्यनाथ

डीएलएड परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी से 17 जनवरी तक भरा जाना सुनिश्चित, एग्जाम 9फरवरी से 18 फरवरी2022 तक संपादित कराई जाएगी।

डीएलएड परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी से 17 जनवरी तक भरा जाना सुनिश्चित किया गया। एग्जाम 9फरवरी से 18 फरवरी2022 तक संपादित कराई जाएगी।

यूपी चुनाव 2022: Download Voter List in pdf,चुनाव आयोग ने सभी 403 विधानसभा सीटों की मतदाता सूची जारी की

यूपी चुनाव 2022: चुनाव आयोग ने सभी 403 विधानसभा सीटों की मतदाता सूची जारी की, 52 लाख नए वोटर जुड़े



मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यूपी की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची जारी कर दी है। आयोग के अनुसार, प्रदेश में 15 करोड़ दो लाख 84005 मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूचना दी।

Download Voter List in pdf:- वोटर लिस्ट डाउनलोड करने हेतु नीचे लिंक दिया जा रहा है। लिंक ओपन करने के बाद अपना District Select करें फिर
AC Select करें उसके बाद अपने क्षेत्र के सामने view पर क्लिक कर pdf डाउनलोड कर सकते हैं।




👉 वोटर लिस्ट पीडीएफ में देखने व डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें



प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चलाए गए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 52 लाख 80 हजार 882 नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसमें परुषों की संख्या 28 लाख 86 हजार 988 है जबकि महिलाओं की संख्या 23 लाख 92 हजार 258 है। तृतीय लिंग के 1636 मतदाता जोड़े गए हैं। इसमें 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 470 नाम जोड़े गए हैं।

बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 1 नवंबर में से 05 दिसंबर तक नाम जोड़ने और कटवाने के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान न सिर्फ 52.80 लाख नए मतदाता जोड़े गए बल्कि 21 लाख 40 हजार 278 नामों को मतदाता सूची से हटाया गया। इसमें 10 लाख 50 मतदाता मृतक श्रेणी, 3 लाख 32 हजार 905 जो दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। और 7 लाख 94 हजार 29 ऐसे मतदाता है जिनके दो स्थानों की मतदाता सूची में नाम थे। अजय कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान 2 लाख 37 हजार 941 प्रविष्टियों में संशोधन संबंधी कार्रवाई कराई गई।


नाम जोड़े जाने और हटाए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेश में 15 करोड़ 2 लाख 84 हजार 5 मतदाता आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें महिलाओं की संख्या 8 करोड़ 04 लाख 52 हजार 736 है जबकि महिलाओं की संख्या 6 करोड़ 98 लाख 22 हजार 416 है। तृतीय लिंग की संख्या 8853 है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के अनुपात में सुधार आया है। पहले जहां 1000 पुरुष पर 857 महिलाएं थीं, वहीं अब यह 1000 पुरुषों में 868 हो गई है। उन्होंने बताया कि 10 लाख 64 हजार 266 दिव्यांग और 24 लाख 03 हजार 296 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है। इन मतदाताओं को घर से वोट डालने का मौका मिलेगा।


नामांकन की तारीख तक जुड़वा सकेंगे नाम
अजय शुक्ला ने बताया कि मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। यह सूची संबंधित बूथ पर चस्पा की गई है। इसके अलावा बीएलओ से संपर्क कर और निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर और वेबसाइट के माध्यम से भी मतदाता अपने नाम चेक कर सकते हैं। जिन लोगों के नाम नहीं हैं वह अपने नाम इन्हीं माध्यमों से जुड़वा भी सकते हैं। नाम जुड़वाने की प्रक्रिया संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली नामांकन प्रक्रिया तक चलेगी। www.voterportal.eci.gov.in, nvsp.in या voter helpline app के माध्यम से भी अपने नाम चेक किए जा सकते हैं और नाम न होने पर जुड़वाए जा सकते हैं।


1.74 लाख पोलिंग स्टेशन
अजय शुक्ला ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले लगभग 11 हजार बूथ बढ़ाए गए हैं। इस तरह इस बार बूथों की संख्या 1 लाख 74 हजार 351 होगी। हर बूथ पर बुनियादी सुविधाओं को इंतजाम किया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से


पांच साल मे बढ़े 86 लाख वोटर
बीते पांच साल में 86 हजार नए वोटर बढ़ गए हैं। इस बार जहां मतदाताओं की संख्या 15.02 करोड़ है वहीं विधानसभा चुनाव 2017 में मतदाताओं की संख्या 14.16 करोड़ थी। 2012 में यह संख्या 12.74 लाख, 2007 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 11.35 करोड़ और 2002 के चुनाव में यह संख्या 9.97 करोड़ थी।

69000 शिक्षक भर्ती: चयनित 6800 में किसी अभ्यर्थी का आवेदन प्रिंट, रजिस्ट्रेशन प्रिंट, एडमिट कार्ड खो गया है तो लिंक पर क्लिक करके निम्न वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ‌

69000 शिक्षक भर्ती: चयनित 6800 में किसी अभ्यर्थी का आवेदन प्रिंट, रजिस्ट्रेशन प्रिंट, एडमिट कार्ड खो गया है तो लिंक पर क्लिक करके निम्न वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं
🔴Important information for counseling 🔴

(69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा)
किसी परीक्षार्थी का
#(application form)आवेदन प्रिंट
#(registration form)रजिस्ट्रेशन प्रिंट
#(admit card) एडमिट कार्ड
खो गया है

तो निम्न website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड-(admit card)
http://atrexam.upsdc.gov.in/exam_admitcard/registered.aspx

आवेदन प्रिंट-( application form)
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_app.aspx

रजिस्ट्रेशन प्रिंट-( registration form)
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_reg.aspx



एडमिट कार्ड-

http://atrexam.upsdc.gov.in/exam_admitcard/registered.aspx



69000 exam result

http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx

69000 शिक्षक भर्ती : 6800 भर्ती 4th काउंसलिंग से लेकर जोइनिंग तक लगने वाले अभिलेखों की लिस्ट देखें👆

69000 शिक्षक भर्ती : 6800 भर्ती 4th काउंसलिंग से लेकर जोइनिंग तक लगने वाले अभिलेखों की लिस्ट देखें

69000 शिक्षक भर्ती : 6800 भर्ती 4th काउंसलिंग से लेकर जोइनिंग तक लगने वाले अभिलेखों की लिस्ट देखें 👇👇



🔸 काउंसलिंग फॉर्म संबंधित ज़िले से मिलेगा जिसे भरना होगा।

🔸 हाईस्कूल अंकपत्र ,प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट

🔸 इंटर अंकपत्र,प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट

🔸 स्नातक अंकपत्र सभी वर्ष की छायाप्रति 10 सेट

🔸 स्नातक डिग्री/ या प्रोविजनल डिग्री 10 सेट

🔸 बीटीसी /बीएड सभी सेमेस्टर की छायाप्रति 10 सेट

🔸 बीटीसी /बीएड डिग्री की छायाप्रति 10 सेट

🔸 टीईटी मार्कशीट छायाप्रति 10 सेट

🔸 बीएड कॉलेज की मान्यता की कॉपी ncte छायाप्रति 5 सेट

🔸 सहायक अध्यापक आवेदन फॉर्म छायाप्रति 6 सेट

🔸 सहायक अध्यापक ज़िला वरीयता फॉर्म छायाप्रति 6 सेट

🔸 सहायक अध्यापक परीक्षा रिजल्ट की छायाप्रति 5 सेट

🔸 चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी से अलग अलग और छायाप्रति 6 सेट (वैधता 6 माह निर्गत तिथि से)

🔸 डिमांड ड्राफ्ट कैटेगरी के अनुसार और छायाप्रति 5 सेट

🔸 मेडिकल सर्टिफिकेट नियुक्ति बाद उसी ज़िले के संबंधित सीएमओ ऑफिस से बनेगा।और उसकी छायाप्रति 5 सेट

🔸 आईडी आधार/पैन/वोटर में कोई एक और उसकी छायाप्रति 10 सेट

🔸 किसी संशोधन संबंधी शपथ पत्र उसकी छायाप्रति 5 सेट

🔸 100रुपए में स्टाम्प पर शपथ पत्र उसकी छायाप्रति 5 सेट( आवंटित ज़िले से बनवाए बेहतर होगा )

🔸 फोटो 10

🔸 2 सादे लिफाफे अलग अलग 30-30 रुपए के डाक टिकट के साथ ( नोट – डाक टिकट का मूल्य सम्बंधित जिले अनुसार बढ़/घट सकता है )

🔸जाति प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट

🔸 निवास प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट

🔴 काउंसलिंग के बाद ज्वाइनिंग के समय प्राप्त होने वाले अभिलेख –—–👇👇

🔸 ज्वाइनिंग लेटर और उसकी छायाप्रति 5 सेट

🔸 कार्यभार आख्या विद्यालय ग्रहण करने के बाद प्राप्त होगा और उसकी छायाप्रति 5 कॉपी

69000 सहायक अध्यापक भर्ती:- आरक्षित एवं विशेष आरक्षण के नवीन 6800 चयनित अभ्यर्थियों की सूची, सू ची की पीडीएफ देखने और डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।👆

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत ‘अलाभित समूह’ एवं ‘दुर्बल वर्ग’ के बच्चों के प्रवेश न करने पर सभी बोर्ड के स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की हो सकेगी कार्यवाही, आदेश जारी।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत ‘अलाभित समूह’ एवं ‘दुर्बल वर्ग’ के बच्चों के प्रवेश न करने पर सभी बोर्ड के स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की हो सकेगी कार्यवाही, आदेश जारी।

प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लाॅक स्तरीय, ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ 29 जनवरी 2022 को आयोजित किये जाने विषयक।

प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लाॅक स्तरीय, ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ 29 जनवरी 2022 को आयोजित किये जाने विषयक।