बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले ग्रीष्मावकाश में कराने की तैयारी है। सहायक अध्यापकों के परस्पर तबादले भी किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद में 2020 के बाद से सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले नहीं हुए है।
वहीं 2021 में प्रस्तावित परस्पर तबादले भी नहीं हो सके है। सहायक अध्यापकों की ओर से अंतर्जनपदीय और परस्पर तबादले की मांग की जा रही है। शिक्षक संगठन भी विभाग पर तबादले को लेकर दबाव बना रहे है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उच्च स्तरीय निर्देश के बाद महकमे में अंतर्जनपदीय तबादले की कवायद शुरू की गई है। तबादला नीति के अनुसार ऑनलाइन ही तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि तबादले का मामला लंबित नहीं रखा जाएगा, जल्द इसमें कार्यवाही की जाएगी।
Month: March 2022
PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक
क्या आपका PAN आपके Aadhar Card से नही है लिंक
आज 31 मार्च अंतिम दिन है तुंरन्त करें_नही तो लगेगा जुर्माना
यदि नही करते है तो
1- PAN Card इनवैलिड हो सकता
2- आप bank में खाता नही खोल सकते
3- आपके सब एकाउंट के Transaction रोके जा सकते
4- आपके सारे online transactions failed होने शुरू हो सकते
5- सरकारी किसी योजना का लाभ आपके खाते में आना बंद हो सकता
5- आपके D Mat Account और MUtual Fund को Suspend कर दिया जा सकता
और कई नुकसान होंगे साथ ही500 से 10 हज़ार तक का जुर्माना लग सकता है
अतः आज ही PAN को Aadhar से link कर दें
Link नीचे दिया जा रहा है 👇
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
नोट- बहुत Simple तरीका है केवल 4 चीज़ पूछेगा
1-आधार Number
2-Pan Number
3- Mobile नंबर (जो आधार पर दिया हो)
4- Name (जो आधार पर दिया हो)
फिर submit button दबा दें
यदि आधार और pan पर Name same नही है तो आधार के नाम के नाम को ही fill करके submit कर दें, जिसका पूर्व में link होगा उनपर already linked show करेगा।
Check Link Aadhaar-PAN Status: यहाँ से देखें पैन-आधार के स्टेटस
Check Link Aadhaar-PAN Status: यहाँ से देखें पैन-आधार के स्टेटस
नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप अपने आधार पैन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यहाँ से देखें पैन-आधार के स्टेटस✔️✔️
👇Link Aadhaar Status👇
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक
क्या आपका PAN आपके Aadhar Card से नही है लिंक
आज 31 मार्च अंतिम दिन है तुंरन्त करें_नही तो लगेगा जुर्माना
यदि नही करते है तो
1- PAN Card इनवैलिड हो सकता
2- आप bank में खाता नही खोल सकते
3- आपके सब एकाउंट के Transaction रोके जा सकते
4- आपके सारे online transactions failed होने शुरू हो सकते
5- सरकारी किसी योजना का लाभ आपके खाते में आना बंद हो सकता
5- आपके D Mat Account और MUtual Fund को Suspend कर दिया जा सकता
और कई नुकसान होंगे साथ ही500 से 10 हज़ार तक का जुर्माना लग सकता है
अतः आज ही PAN को Aadhar से link कर दें
Link नीचे दिया जा रहा है 👇
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
नोट- बहुत Simple तरीका है केवल 4 चीज़ पूछेगा
1-आधार Number
2-Pan Number
3- Mobile नंबर (जो आधार पर दिया हो)
4- Name (जो आधार पर दिया हो)
फिर submit button दबा दें
यदि आधार और pan पर Name same नही है तो आधार के नाम के नाम को ही fill करके submit कर दें, जिसका पूर्व में link होगा उनपर already linked show करेगा।
एडेड स्कूलों में होंगी 7000 भर्तियां
➡️एडेड स्कूलों में होंगी 7000 भर्तियां
➡️26000 पद रिक्त है प्रदेश के विभिन्न एडेड कॉलेजों में ➡️15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हो चुकी है 2021
ऐडेड इंटर कॉलेज में भर्ती शुरू करने के लिए भेजा गया पत्र खाली पदों का देवरा गलत 2000 प्रधानाचार्य के रिक्त
निष्ठा FLN प्रशिक्षण : Module 11 & 12 Launch
Start Date : 01 March 2022
End Date: 31 March 2022
सिर्फ 1 दिन शेष हैं। मॉड्यूल शीघ्र पूर्ण करें।
👇🏻👇🏻👇🏻
*निष्ठा FLN प्रशिक्षण*
*Module 11 & 12 Launch*
Start Date : *01 March 2022*
End Date: *31 March 2022*
⬇️
निष्ठा FLN प्रशिक्षण *Module 11 एवं 12, दिनांक 1 March 2022 से Live* हैं, *इस प्रशिक्षण में समस्त शिक्षकों को प्रतिभाग करना है*
*प्रशिक्षण लिंक*
*Module 11 (दीक्षा Link)* :
*https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31348436997064294412994*
*Module 12 (दीक्षा Link)* :
*https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31348437328270950412789*
*Dashboard Link-* *https://rebrand.ly/upnishthadashboard*
*जिन शिक्षक साथियों के द्वारा प्रशिक्षण अभी तक पूर्ण नही किया गया है, उन सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि वह शीघ्र पूर्ण करें*🙏🏻🙏🏻🙏🏻
68500 शिक्षक भर्ती : गलत जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी, 02 से 04 अप्रैल के मध्य लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें विज्ञप्ति
68500 शिक्षक भर्ती : गलत जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी, 02 से 04 अप्रैल के मध्य लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें विज्ञप्ति।
✍️ http://upbasic.upsdc.gov.in
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
सभी BSA
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु धनराशि जिला परियोजना कार्यालय को भेजी गयी है, जिसके व्यय का अंकन प्रबंध पोर्टल में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। किंतु दिनांक 28.03.2022 को प्रबंध पोर्टल में प्री-प्राइमरी मद में अंकित व्यय का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि कतिपय जनपदों द्वारा अद्यतन व्यय प्रबंध पोर्टल पर पूर्ण रूप से अंकित नहीं किया गया है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है (सूची संलग्न)
तद्कम में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2022 तक प्री-प्राइमरी से संबंधित व्यय प्रबंध पोर्टल पर अंकित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में व्यय अंकित न होने पर जनपद स्तर पर उत्तदायित्व का निर्धारण जायेगा। अतः प्रकरण को प्रथम वरीयता देते हुए प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण अंकित कराना सुनिश्चित करें।
UPTET ReEXAM Paper Download Here 👆 यूपीटीईटी 2021 का पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Latest DA Hike : केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी, कर्मचारियों में खुशी की लहर
केंद्रीय कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर वेतन और पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी के लागू होने के बाद अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इस बढ़ोतरी से सरकारी कोष पर कुल 9,544.50 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा बैठेगा. इस बढ़ोतरी से 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा. यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर बढ़ाया गया है.
महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की इस बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी लोगों को 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर DA में 540 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, और मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 750 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी. इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों को 1,500 रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा, और मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालों को महंगाई भत्ते में 3 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 3,000 रुपये का फायदा हासिल होगा.
केंद्र सरकार का DA में वृद्धि का यह फैसला 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा, और नियमानुसार सरकारी कर्मियों-पेंशनधारको को जनवरी से फैसला लागू होने तक के समय का बकाया (Arrears) भी दिया जाएगा.