यूपी बोर्ड : साल 2023 से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव,10वीं में 30 फीसदी पूछे जाएंगे MCQ प्रश्न

UP Board- साल 2023 से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव,10वीं में 30 फीसदी पूछे जाएंगे MCQ प्रश्न

UP Board Exam 2022 यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए अपने नियमित पाठ्यक्रम के साथ इंटर्नशिप को अनिवार्य करने की योजना बना रहा है।

नई दिल्ली : UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके अनुसार, अगले साल यानी कि 2023 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 के लिए योजनाबद्ध सबसे बड़े परिवर्तनों में से एक एमसीक्यू या बहुविकल्पीय प्रश्नों की शुरूआत है। इसके तहत दसवीं कक्षा में सभी विषयों से 30 फीसदी प्रश्न पूछे जाएगें। इसके लिए स्टूडेंट्स को ओएमआर यानी कि छात्रों को उत्तर देने के लिए ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन शीट (OMR) दी जाएगी। फिलहाल यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए पूरी तरह से वर्णनात्मक या सब्जेक्टिव तरीके से हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित करता है।

वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा गया है, “परीक्षाओं में सभी प्रश्नों में से तीस प्रतिशत एमसीक्यू प्रकार के होंगे, और छात्रों को उनका उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट प्रदान की जाएगी। हमने इस प्रारूप का उपयोग कक्षा 9 की परीक्षाओं में किया है और अगले साल से इसे कक्षा 10 की परीक्षाओं में भी दोहराया जाएगा। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड 2025 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए एमसीक्यू भी पेश कर सकता है।

9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए होगी इंटर्नशिप

यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए अपने नियमित पाठ्यक्रम के साथ इंटर्नशिप को अनिवार्य करने की योजना बना रहा है। अपने स्कूल के दिनों में इंटर्नशिप करने से छात्रों को आवश्यक स्किल्स सीखने मिलेगा, जिससे भविष्य में उन्हें बेहतर जॉब मिलने किसी दिक्कत का सामना न करना पड़ें।

CBSE Syllabus 2023 : सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए जारी किया पाठ्यक्रम, यहां जानें क्या हुए बड़े बदलाव

CBSE Syllabus 2023 : सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए जारी किया पाठ्यक्रम, यहां जानें क्या हुए बड़े बदलाव

CBSE Syllabus 2023 साल 2023 के लिए 12वीं कक्षा के लिए जारी हुए पाठ्यक्रम के लिए फिजिक्स के पाठ्यक्रम में मामूली कटौती की गई है। इसके तहत पिछले साल की अपेक्षा इस बार भौतिक विज्ञान में 15 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती की गई है।

नई दिल्ली : CBSE Class 12 Syllabus 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education,CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए पाठ्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल के लिए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, अगले साल यानी कि 2023 से दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा। ऐसे में इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

साल 2023 के लिए 12वीं कक्षा के लिए जारी हुए पाठ्यक्रम के लिए फिजिक्स के पाठ्यक्रम में मामूली कटौती की गई है। इसके तहत, पिछले साल की अपेक्षा इस बार भौतिक विज्ञान में 15 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती की गई है। वहीं कई टॉपिक्स जैसे इलेक्ट्रानिक्स, Magnetism सहित अन्य टॉपिक्स को भी फिर जोड़ दिया गया है।सीबीएसई कक्षा 12 गणित पाठ्यक्रम को देखें तो यह काफी हद तक समान है। हालांकि यह कुछ विषयों को वापस जोड़ा गया है तो वहीं कुछ को हटा भी दिया गया है। मोटे तौर पर अगर देखा तो पाठ्यक्रम समान ही है।इसके अलावा सीबीएसई पाठ्यक्रम 2022-23 में 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो कि छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कोरोना महामारी के चलते हुया था फैसला

साल 2020 में आई कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई बोर्ड ने इस साल यानी कि 2022 में बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में बांटने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, सीबीएसई टर्म 1 की परीक्षा 2022 नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी। वहीं टर्म-2 परीक्षा इस महीने यानी 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके अनुसार, कक्षा 10 के लिए यह 24 मई और कक्षा 12 के लिए 15 जून को समाप्त होंगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC JOBS) – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर

⚠️Alert Alert⚠️

Good news 😊

UPSSSC EXAM CALENDAR OUT👇🏿

✔️ लेखपाल exam Date:- 19 जून 2022

✔️ अगला PET exam 18 सितंबर 2022

✔️ VDO Re exam 2018 अभी कुछ नहीं कह सकते क्यूंकि इसका case सुप्रीम कोर्ट जा चुका है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC JOBS) – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर

Prerna DBT App Version 1.0.0.19 Launched / प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App

प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App

Prerna DBT App Version 1.0.0.19 Launched || प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App

Prerna DBT App Version 1.0.0.19 Launched || प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App

बच्चों को फल बांटने के सवाल में उलझे गुरूजन, महंगाई डेढ़ से दोगुना बढ़ी लेकिन फल वितरण की दरें पुरानी ही

बच्चों को फल बांटने के सवाल में उलझे गुरूजन, महंगाई डेढ़ से दोगुना बढ़ी लेकिन फल वितरण की दरें पुरानी ही



स्कूलों में बच्चों को फल वितरण की योजना को शुरू हुए करीब छह वर्ष हो गए। इस बीच महंगाई करीब डेढ़ से दोगुना बढ़ गई, लेकिन फल वितरण की दरे पुरानी ही दी है। प्रत्येक सोमवार में स्कूलो में बच्चों को फल बांटना भी अनिवार्य है वह भी निर्धारित शर्तों के मुताबिक ऐसे में वह कार्य शिक्षकों को परेशान किए है। हालत यह है कि किताबी गणित को चुटकियों में हल कर देने वाले गुरुजन भी चार रुपये में बच्चों को फल वितरण के फॉर्मूले में उलझे जा रहे हैं। बहुत माथापच्ची करने के बाद भी सवाल का ऐसा हल नहीं निकल रहा, जिसमें पूरे अंक मिल सके।

कक्षा एक से आठ तक के राजकीय परिषदीय अर्द्ध सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों को ताजे व मौसमी फल वितरण करने की योजना एक जुलाई 2016 से लागू हुई थी। उस समय प्रति सोमवार प्रति छात्र चार रुपये की दर से धनराशि स्वीकृत की गई थी। उसमें शर्त यह थी कि विद्यार्थियों को वितरित होने वाला फल ताजा व साबुत होगा। सड़े गले अथवा कटे हुए फल वितरित करने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


योजना को लागू हुए लगभग छह साल का वक्त बीतने की है। इस धनराशि में एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि महंगाई प्रतिवर्ष करीब डेढ़ गुना बढ़ जा रही है। देखा जाए तो इस समय केले के अलावा कोई ऐसा फल नहीं है, जो चार रुपये में साबुत ही मिल सके। अनार 100 रुपये प्रति किलो मुसम्मी 60 रुपये प्रति किलो सतरा 80 रुपये प्रति किलो, सेब 150 रुपये प्रति किलो, चोकू 60 रुपये प्रति किलो व केला 60 रुपये प्रति दर्जन की दर से बिक रहा है।

यूपी बोर्ड : साल में दो बार होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, बदलेगा पेपर का पैटर्न

यूपी बोर्ड : साल में दो बार होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, बदलेगा पेपर का पैटर्न

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब वर्ष में दो बार होंगी। नई शिक्षा नीति के मुताबिक ये बदलाव किया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा। प्रस्तावित नए पैटर्न के तहत 100 अंकों के प्रश्नपत्र में दो तरह के प्रश्न होंगे। इसमें 30 नंबर का बहुविकल्पीय और 70 नंबर का विश्लेषणात्मक पेपर होगा। हाईस्कूल में 2023 और इंटरमीडिएट में 2025 से यह बदलाव लागू किया जाएगा।

सौ नंबर की होगी बहुविकल्पीय परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्ययोजना पर मुहर लगा दी है। 100 नंबर के एक पेपर में बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए एक घंटा दिया जाएगा। इसमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और इसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसके बाद दूसरा पेपर वर्णनात्मक होगा। इस पेपर में उच्चतर चिंतन कौशल के प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे। यह पेपर 70 नंबर का होगा। साल 2023 से हाईस्कूल की परीक्षा और साल 2025 से इंटरमीडिएट की परीक्षा पैटर्न में नए बदलाव लागू कर दिए जाएंगे।

नए पैटर्न के लिए 2022 में कक्षा नौ में पूरी तैयारी की जाएगी और 2023 में इसे लागू किया जाएगा। विज्ञान और गृह विज्ञान विषय की वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत प्रश्न प्रायोगिक गतिविधियों से संबंधित होंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए वार्षिक, सेमेस्टर/मॉडयूल पर विचार कर रहा है।

परीक्षा फल में सुधार के लिए दे सकेंगे दूसरी बार परीक्षा

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में आतंरिक मूल्यांकन को खत्म किया जाएगा ताकि मूल्यांकन की एक पारदर्शी व्यवस्था बन सके। हाईस्कूल परीक्षा 2023 से साल में दो बार ली जाएगी ताकि छात्रों में कोचिंग के प्रति रुझान कम हो और परीक्षा संबंधी तनाव खत्म हो जाए। पहली बार परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। दूसरी बार परीक्षा विद्यार्थी इसे परीक्षाफल में सुधार के लिए दे सकेंगे। कक्षा 9 से 12 तक परीक्षा पैटर्न के साथ मूल्यांकन का पैटर्न भी बदला जाएगा। पैटर्न बदलने के पीछे मंशा यह है कि बच्चों में रटने की प्रवृत्ति कम करते हुए उनका ज्ञान बढ़ाया जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार:- परिषदीय शिक्षकों को भी मिलेगा कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, अगले 100 दिनों में लाभान्वित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश सरकार:- परिषदीय शिक्षकों को भी मिलेगा कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, अगले 100 दिनों में लाभान्वित किया जाएगा

छत्तीसगढ़:- स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 24 अप्रैल से किया ग्रीष्मावकाश, 14 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

छत्तीसगढ़:- स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 24 अप्रैल से किया ग्रीष्मावकाश

BASIC SHIKSHA VIBHAG- ग्रीष्मकालीन समय सारणी Time Table for Summer

ग्रीष्मकालीन समय सारणी Time Table for Summer

विभिन्न विभागों में ( बेसिक शिक्षा)
आनलाइन ट्रांसफर हेतु बैठक दिनांक पुनर्निधारण l

विभिन्न विभागों में ( बेसिक शिक्षा)
आनलाइन ट्रांसफर हेतु बैठक दिनांक पुनर्निधारण