सेवा नियमावली के अनुसार प्रमोशन सूची / Promotion list as per service rules

🛑 भारी मांग पर

🛑 पदोन्नति हेतु TET की आवश्यकता पर चल रही सोशल मीडिया की खबरों की जाने सच्चाई

🛑 TET उत्तीर्ण होने या न होने से पदोन्नति में नहीं है कोई बाधा

🛑 2010 से पहले से कार्यरत शिक्षकों पर पदोन्नति हेतु TET लागू न होने संबंधी 2019 में माo उच्च न्यायालय ने दिया था स्पष्ट आदेश

सेवा नियमावली के अनुसार प्रमोशन सूची–

👉 इस बार प्रमोशन हेतु न्यूनतम अनुभव 05 वर्ष और सेवा नियमावली 1981 के 22 वे संसोधन में अधिक पद रिक्त होने की दशा में अनुभव में 2 वर्ष की शिथिलता की बात कही गयी है,,।।।

➡️ मौलिक नियुक्ति तिथि/प्रथम नियुक्ति तिथि जो नियुक्ति पत्र में डिस्पैच नंबर के साथ दी गयी है,,।।।

➡️ यदि एक से अधिक अध्यापक-अध्यपिकाओ की मौलिक नियुक्ति तिथि समान है तो उस भर्ती की नियुक्ति के समय की चयन सूची से वरिष्ठता निर्धारित की जाएगी जिस भर्ती के अंतर्गत आपका चयन हुआ है,,।।।

➡️ संबंधित भर्ती की चयन सूची आपके गुणवत्ता अंक (चयन का आधार) आयु व नाम के प्रथम लेटर आदि से बनती है,,।।।

➡️ चयन सूची में किसी भी प्रकार के आरक्षण का पालन नही होगा,,।।।

➡️ प्रमोशन में टेट की अनिवार्यता रहेगी,,।।।

➡️ अन्तर्जनदीय स्थानांतरण का लाभ ले चुके अध्यापक-अध्यापिकाओं के जनपद से कार्यमुक्त होने के लिए जारी आदेश का दिनांक ही मौलिक नियुक्ति तिथि मानी जायेगी,,।।।

➡️ अगर एक से अधिक अध्यापक- अध्यपिकाओ के जनपद से कार्यमुक्त के लिए सचिव के पत्र की तिथि समान है तो स्थानांतरित जनपद में कार्यभार तिथि आयु व नाम का प्रथम लेटर आदि से सूची बनेगी,,।।।

मेन्टरिंग कैडर तथा शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से दिनांक 11 फरवरी 2023 को ऑनलाइन यूटयूब सेशन का आयोजन
सीधे यहीं देखें।

मेन्टरिंग कैडर तथा शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से दिनांक 11 फरवरी 2023 को ऑनलाइन यूटयूब सेशन का आयोजन


सीधे यहीं देखें।

यूटयूब से जुडने का लिंक : https://www.youtube.com/live/Y0Cj85PwJOY?feature=share

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड


👉 बीएड आवेदन करने के लिए सीधे यहां क्लिक करें।




UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड



UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।

👉 बीएड आवेदन करने के लिए सीधे यहां क्लिक करें।



UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:



– बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
– यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
– अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
– आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
– जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
– अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।


✍️ UPBEd: उत्तर प्रदेश बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आवेदन निर्देश पुस्तिका क्लिक करके करें डाऊनलोड👇👇👇

KVS revised schedule: KVS शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी

KVS revised schedule: KVS शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी

शामली जनपद में अध्यापिका से एक लाख रुपये के रिश्वत प्रकरण में बीएसए को शासन ने निलंबित किया।

शामली जनपद में अध्यापिका से एक लाख रुपये के रिश्वत प्रकरण में बीएसए को शासन ने हटा दिया है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया है। बीएसए शामली का अतिरिक्त प्रभार एडी बेसिक योगराज सिंह को सौंपा गया है।

3 मंडलों में एडी बेसिक पद पर नवीन अधिकारियों को प्रभार दिए जाने का आदेश जारी, देखें

 मंडलों में एडी बेसिक पद पर नवीन अधिकारियों को प्रभार दिए जाने का आदेश जारी, देखें

JNVST – जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी के संबंध में विज्ञप्ति

JNVST – ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी के संबंध में विज्ञप्ति

PM Shri Yojana क्या‍ है – पीएम श्री योजना 2023 से कितने बदल जायेगें सरकारी स्कूल

PM Shri Yojana क्या‍ है – पीएम श्री योजना 2023 से कितने बदल जायेगें सरकारी स्कूल

PM Shri Yojana Main Highlights
योजना का नाम – प्रधानमंत्री स्‍कूल फॉर राइजिंग इंडिया – पीएम श्री योजना

योजना का कार्यक्षेत्र – संपूर्णं भारतवर्ष

किसने लांच की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

कब लागू हुई – 5 सितंबर 2022

योजना का क्रियान्‍वयन – शिक्षा मंत्रालय के द्धारा

योजना के लाभार्थी – देश भर के सरकारी स्‍कूल

आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें

पीएम श्री में चयनित स्कूलों की सूची हुई जारी, देखें व Download करें इस डायरेक्ट Link से

PM Shri Yojana in Hindi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 5 सितंबर 2022 (शिक्षक दिवस) को पीएम श्री योजना शुरू करने की विधिवत घोषणा की है। इस नयी योजना के लांच होने के बाद देश के 14500 सरकारी स्‍कूलों की शक्‍ल व सूरत पूरी तरह बदलने वाली है।

उन्‍होंने शिक्षक दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त शिक्षकों से संवाद करने के दौरान नई PM Shri Yojana की शुरूआत की। उन्‍होंनें कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्‍कूल्‍स फॉर राइजिंग इंडिया योजना कैसे देश भर के सरकारी स्‍कूलों में शोध उन्‍मुख, ज्ञान आधारित शिक्षण व्‍यवस्‍था की नींव रखने जा रही है।

पीएम श्री योजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और अब भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय इस योजना को अमली जामा पहनाने की कवायद में जोर शोर से जुट गया है। आने वाले दिनों में पूरे देश में इस योजना का प्रभाव हम सभी को देखने को मिलेगा।

पीएम श्री में चयनित स्कूलों की सूची हुई जारी, देखें व Download करें इस डायरेक्ट Link से

BUDGET 2023 LIVE Updates: बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, 7 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं

BUDGET 2023 LIVE Updates: बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबNew Tax slab अब ऐसी होगी टैक्स स्लैब

 

0-3 lakh nil

3-6 lakh 5%

6-9 lakh 10%

9-12 lakh 15%

12-15 lakh 20%

 

#Budget2023 आम बजट 2023👆

7 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं.          

Capital expenditure in the Budget continues its vertical scale up !

 

2019  – ₹3.1 Lakh Crore

2020 – ₹3.4 Lakh Crore

2021  – ₹4.4 Lakh Crore

2022 – ₹5.5 Lakh Crore

2023 – ₹7.5  Lakh Crore

2024 – ₹10.5 Lakh Crore

 

Highest Capex Spending proposed

 

#Budget2023

 

Nirmala Sitharaman BUDGET 2023-24 Speech Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश के आम बजट (Aam Budget 2023) को पेश करना शुरू किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल , खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी , कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की कैबिनेट मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद वे संसद पहुंच गई हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी।

अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है।

 

 डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

आम बजट 2023  क्लिक करें👆