निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -1 दिनाँक 11-05-2023

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम

School Readiness Activities
विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -1 दिनाँक 11-05-2023

🔴बाल वाटिका और कक्षा 1

*Lमॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/X1ctF-xtOM8
स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/NgB30AUkkW4
भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट) मौखिक खेल (नाम बूझो तो जाने-प्रथम वर्ण की संगत ध्वनि से शुरू होने वाली वस्तु के नाम का पता लगाना)
कविता https://youtu.be/W4rnjsKiMfs
बिगबुक से कहानी पढ़कर सुनाना एवं सरल चर्चा करना https://youtu.be/bT4k1PDJCRg
🎨कला सम्बन्धी गतिविधि 🙁 30 मिनट)
आकृतियों में रंग भरवाना https://youtu.be/oq3BlGGZz2A
📊ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)l
भारी और हल्का की अवधारणा https://youtu.be/flzcuGjk-Pg
बाहरी खेल : टीपी टीपी टाप(30 मिनट)
https://youtu.be/4PoQInVvgyI
🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट)
दिन भर की गतिविधियो पर चर्चा

शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण बनाने की समय सीमा में हुआ संशोधन, संकुल के सभी विद्यालयों का वर्गीकरण कर रनरेट आधारित अनुश्रवण का आदेश

📌 शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण बनाने की समय सीमा में हुआ संशोधन, संकुल के सभी विद्यालयों का वर्गीकरण कर रनरेट आधारित अनुश्रवण का आदेश

आधार न बनने से करीब सवा करोड़ बच्चे पोषाहार से वंचित, तीन साल से खाते में पड़ी राशि, फिर भी नहीं खरीदी गई आधार किट

 

आधार न बनने से करीब सवा करोड़ बच्चे पोषाहार से वंचित, तीन साल से खाते में पड़ी राशि, फिर भी नहीं खरीदी गई आधार किट

लखनऊ। राज्य पोषण मिशन की लापरवाही से करीब सवा करोड़ बच्चे पोषाहार से वंचित हैं। केंद्र सरकार से तीन वर्ष पूर्व 20 करोड़ रुपये मिलने के बाद भी पोषण मिशन ने अब तक आधार किट नहीं खरीदी है। दरअसल, लाभार्थियों की संख्या में घालमेल कर अधिक पोषाहार का आवंटन कराने और बाजार में बेचने की शिकायतें मिलने पर विभाग ने नई व्यवस्था कर दी है।
अब पोषाहार उसी बच्चे को मिलेगा, जिनके परिवार में किसी एक सदस्य के पास आधार होगा। आधार न होने की स्थिति में उसका आधार पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके लिए सरकार ने सभी सीडीपीओ दफ्तरों को 897 आधार किट खरीदने के लिए तीन साल पहले ही 20 करोड़ रुपये जारी किए थे। यह किट प्रत्येक ब्लॉक के लिए खरीदी जानी थी। इसके बावजूद पोषण मिशन ने इसे नहीं खरीदा। अब आधार न होने की वजह से इनका पोषाहार भी बंद हो सकता है।
राज्य पोषण मिशन निदेशक कपिल सिंह ने बताया कि जेम पोर्टल से आधार किट खरीदने को लेकर कुछ बिंदुओं पर पेच फंसा था। अब उसे दूर कर किट की खरीद शुरू कर दी गई है। कुछ केंद्रों पर तो किट पहुंच भी गई है।

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंर्तगत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वोलिएंटर का सर्वे एप के माध्यम दो सप्ताह में अनिवार्य रूप से किए जाने के संबंध में
… और अधिक जानने के लिए क्लिक करें! :

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंर्तगत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वोलिएंटर का सर्वे एप के माध्यम दो सप्ताह में अनिवार्य रूप से किए जाने के संबंध में

फिर बढ़ी शिक्षकों की सीनियॉरिटी लिस्ट अपलोड करने की तारीख

फिर बढ़ी शिक्षकों की सीनियॉरिटी लिस्ट अपलोड करने की तारीख

 

■ प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन के लिए सीनियॉरिटी लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करने की तारीख नौ मई से बढ़ाकर 11 मई कर दी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आपत्ति निस्तारण के बाद 11 मई तक लिस्ट अपलोड करने के निर्देश सभी बीएसए को दिए हैं। लगभग तीन महीने में नौवीं बार यह तारीख बढ़ाई गई है।

बार-बार तारीख बढ़ाए जाने पर शिक्षकों में खासा रोष है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना है कि इससे पता है चलता है कि अधिकारी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर गंभीर नहीं हैं।

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5 दिनांक 10.05 2023 सप्ताह 03 दिवस 6

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 10.05 2023 सप्ताह 03 दिवस 6

🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा
पुनरावृत्ति,रोल प्ले, चित्रकला
https://youtu.be/g15eqT3truw

https://youtu.be/Z49dTFDNpjc

गणित-पुनरावृत्ति https://youtu.be/D2LgGq1zBS0

https://youtu.be/EbVEDnphvlE

🔘एडवांस ग्रुप📋भाषा

पुनरावृत्ति,रोल प्ले, चित्रकला
https://youtu.be/P_NPhYWy6Mo

https://youtu.be/JG1cK703lAc

गणित-पुनरावृत्ति
https://youtu.be/zQK8DFumSsY

https://youtu.be/CWQM0P7kFvc

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities विद्याप्रवेश सप्ताह-3,दिवस -6 दिनाँक 10-05-2023

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम
School Readiness Activities
विद्याप्रवेश सप्ताह-3,दिवस -6 दिनाँक 10-05-2023

🔴बाल वाटिका और कक्षा 1

🌄मॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/LkkxDdkGZZo
⚽स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/dgL5q0eI0Og
📘भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट) साप्ताहिक पुनरावृत्ति,बच्चों की प्रगति का आकलन करें।
https://youtu.be/SSy3Lx4S2HQ
🎨कला सम्बन्धी गतिविधि 🙁 30 मिनट)
पोर्टफोलियो में बच्चों द्वारा किए गए कार्य को दर्ज करें। कविता- https://youtu.be/W4rnjsKiMfs
📊ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)
साप्ताहिक पुनरावृत्ति https://youtu.be/9AQ9tb4MkFY
⚽बाहरी खेल :मनपसन्द खेल(30 मिनट)
https://youtu.be/A0e8R9xWwYg
🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट)
मनोभावों को व्यक्त करने का मौका देना
https://youtu.be/aHqJc4C-cro

🔴कक्षा 2

भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास* -मौखिक कहानी सुनाना-सियार और ऊँट
https://youtu.be/e4dOebqewvE
लेखन कार्य- कहानी के आधार पर चित्र
कविता https://youtu.be/30abuQ1L7Yc
🎯कालांश 2 व3-साप्ताहिक आकलन व रेमेडियल
कार्यपुस्तिका पाठ 13 से 17
https://youtu.be/W4rnjsKiMfs
कार्यपत्रक मैने सीख लिया , साप्ताहिक पुनरावृत्ति व गृहकार्य
मुर्गी के तीन चूजे https://youtu.be/WQUi9mGLgn4

🛑गणित
📌साप्ताहिक अभ्यासnhttps://youtu.be/Vokf_HYNwOU
📌साप्ताहिक पुनरावृत्ति https://youtu.be/ncIbV7-zYhc
📌गृहकार्य

🔴कक्षा 3
भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
कालांश 1-मौखिक भाषा विकास -मौखिक कहानी सुनाना-पंखुड़ी -साहसी सीमा
गतिविधि https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
लेखन कार्य- कहानी के आधार पर चित्र
कविता https://youtu.be/LkkxDdkGZZo
कालांश 2 व3-साप्ताहिक आकलन व रेमेडियल
कार्यपुस्तिका पाठ 13 से 17
https://youtu.be/T5nwAlr5oj4
कार्यपत्रक मैने सीख लिया , साप्ताहिक पुनरावृत्ति व गृहकार्य https://youtu.be/g15eqT3truw

गणित
📌साप्ताहिक अभ्यास https://youtu.be/9AQ9tb4MkFY

साप्ताहिक पुनरावृत्ति* https://youtu.be/n28M3n7Dlzs

गृहकार्य

आपत्तियों के निस्तारण के बाद 11 मई तक अंतिम ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश जारी

आपत्तियों के निस्तारण के बाद 11 मई तक अंतिम ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश जारी

नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के 12 सदस्यीय टीम की सूची हुई जारी

नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के 12 सदस्यीय टीम की सूची हुई जारी

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5 दिनांक 09.05. 2023 सप्ताह 03 दिवस 5

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 09.05. 2023 सप्ताह 03 दिवस 5

🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा

🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
गतिविधि-क्या क्या उड़ाओगे https://youtu.be/sg4bmdH1k6E
🕰️बातचीत (10 मिनट) स्कूल विषय पर
https://youtu.be/Vy-WaGdItqU

🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
हाव भाव के साथ कहानी सुनाना व चर्चा https://youtu.be/9o1dJJbn30M

🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट) आवाज़ों से खेलना
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc

🕰️लेखन (10 मिनट) चाय कैसे बनती है व चाय के बर्तन का चित्र
कविता https://youtu.be/djJhL1bZYMI

📊 गणित

⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों के 2 समूहों को छोटे से बड़े क्रम में खड़ा होने को कहना https://youtu.be/u4TShZCxM0U
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)
मौखिक रुप से एक अंकीय साधारण घटाव की संक्रिया पर बातचीत https://youtu.be/D2LgGq1zBS0
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से अंक पहचान के खेल https://youtu.be/EbVEDnphvlE

⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)
एक अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत व 1सवाल को मूर्त वस्तुओं द्वारा हल करना
गतिविधि https://youtu.be/Cjep4g9-r7I

🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा

🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चे अपनी पसंद का गीत सुनाएंगे
https://youtu.be/LUrZnjTtzgI

बातचीत-चित्र पर चर्चा https://youtu.be/1gGqfn1dxng

🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
कहानी से जुड़े प्रश्न बनाकर एक दूसरे से पूछना
समुंद्र की लहरें https://youtu.be/5XeFfq2TFos

शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)
आवाज़ों की अंत्याक्षरी
आवाज़ों का खेल https://youtu.be/Z49dTFDNpjc

🕰️लेखन (15 मिनट)
दुकान विषय पर माइंड मैप,जो शब्द आएं उनसे कहानी बनाएं

गणित

गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)
जोड़ की संक्रिया पर बातचीत https://youtu.be/dmtXmRyCf8Y
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* आरोही अवरोही क्रम https://youtu.be/EbVEDnphvlE

⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट)
जोड़ व घटाव के 3 शाब्दिक सवालों की पर्चियां दें व मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करने को कहें
https://youtu.be/3is9BAaNUnU

अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) समकोण न्यूनकोण, अधिककोण, सरल कोण कहाँ-कहाँ दिखते हैं।