Udise plus 2023 – 24 Class Updating login सत्र 2023-24 अन्तर्गत UDISE PLUS PORTAL पर सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बच्चों को PROMOTE करने का एवम Add New Student करने का best process

Table of Contents

1.सत्र 2023-24 अन्तर्गत यूडाईस प्लस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बच्चो की कक्षाउन्नत करना udise plus student module

2. sdms portal

3. Udise plus class updating login step wise process

4. उसके पश्चात जब आप सभी कक्षाओ के रिजल्ट अपडेट कर देगे Progression Module में GO बटन के नीचे Finalize progression पर क्लिक करने संस्था सम्पूण्र डाटा लॉक हो जावेगा।

5. Finalize progression करने के बाद कार्य पूर्ण नही होगा उसके बाद आपको पूर्व वर्ष के अनुशार एक एक बच्चे की 3 पेज की जानकारी studnet profile भरना होगी

6. udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो को जोड़ने की प्रक्रियाः-

7. udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो

को जोड़ने क्या जानकारी चाहिए उसका प्रारूप

Udise plus new student detail format

 

udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो को जोड़ने की प्रक्रियाः-

1. जो बच्चा सत्र 2022-23 में udise plus पोर्टल पर रजिस्ट्रर नही हुआ या नवीन कक्षा में प्रवेशति बच्चो को जोड़ने के लिए आपको स्कुल डेसबोर्ड पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने पर आपको आपकी संस्था की कक्षाए प्रदर्शित होगी।

2. आपको कक्षा के सम्मूख अंत में एड स्टुडेंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक कर उस बच्चे से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के 3 सेक्शन की जानकारीे भर कर सेव करना है।

इसी प्रकार आपको नवीन बच्चो को जोड़ना है

Add New Student कैसे करें देखें पूरी प्रक्रिया

 

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपदीयसमिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति / पदस्थापना

आपको निर्देशित किया जाता है कि परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपदीयसमिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति / पदस्थापना शासनादेश संख्या-रिट-981अरसठ-52022-657/2021 दिनांक 20.08.2022 में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दिनांक 22.11.2023 को किया जायेगा पदोन्नति हेतुपात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19.11.2023 तक अपलोड किया जानाअनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में पदोन्नति / पदस्थापना की कार्यवाही बाधित होने की दशा में सम्बन्धित जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पटल सहायक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Note – इस आदेश के अनुसार..

22 nov को पदोनंति प्राप्त शिक्षको को विद्यालय आवंटन किया जाएगा l

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर लगेगा एक लाख तक जुर्माना, बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी स्कूलों के खिलाफ स्कूलों के खिलाफ अभियान

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर लगेगा एक लाख तक जुर्माना, बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी स्कूलों के खिलाफ स्कूलों के खिलाफ अभियान

लखनऊ। बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। जो विद्यालय बिना मान्यता या मान्यता रद्द होने के बाद भी चल रहे हैं, उन पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है feet कि वह जिलों में इसके लिए व्यापक अभियान चलाएं। 22 नवंबर तक सभी जिलों से अभियान की रिपोर्ट भी निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे।

संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी बीईओ ब्लॉकों में सघन अभियान चलाएं। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अभियान में जिन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसकी विद्यालयवार सूची भी उपलब्ध कराएं।


फर्जी स्कूलों के खिलाफ फिर अभियान चलेगा

लखनऊ। प्रदेश में फर्जी स्कूलों के खिलाफ सरकार एक बार फिर से अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी बीएसए के नाम निर्देश भी जारी कर दिया है। आगामी 22 Weekly & Monthly, नवंबर तक सभी जिलों से अभियान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गये हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने इस सम्बन्ध में सभी बीएसए को सर्कुलर जारी किया है।

बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संबंध में

प्राथमिक शिक्षक भर्ती की बाधा हटी, 12460 भर्ती में चयन रद्द करने का निर्णय खारिज, तीन माह में पूरी करें शेष 6470 पदों पर भर्ती, देखें कोर्ट आर्डर

प्राथमिक शिक्षक भर्ती की बाधा हटी, 12460 भर्ती में चयन रद्द करने का निर्णय खारिज, तीन माह में पूरी करें शेष 6470 पदों पर भर्ती, देखें कोर्ट आर्डर

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ी राहत देते हुए, 12,460 सहायक अध्यापकों के चयन को रद् करने के 1 नवम्बर 2018 के एकल पीठ के निर्णय को खारिज कर दिया है। इसी के साथ न्यायालय ने उक्त भर्ती के क्रम में बचे हुए 6470 पदों के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट जारी करते हुए, तीन माह में इन्हें भरने का भी आदेश राज्य सरकार को दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने मोहित कुमार द्विवेदी व अन्य चयनित अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल 19 विशेष अपीलों पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। उक्त भर्तियों के लिए 21 दिसम्बर 2016 को विज्ञापन जारी करते हुए, चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। एकल पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि उक्त भर्तियां यूपी बेसिक एजूकेशन टीचर्स सर्विस रूल्स 1981 के नियमों का पालन करते हुए नए सिरे से काउंसलिग करा के पूरी की जाएं।

एकल पीठ के समक्ष 26 दिसम्बर 2012 के उस नोटिफिकेशन को खारिज करने की मांग की गई थी जिसके तहत उन जिलों जहां कोई रिक्ति नहीं थी, वहां काउंसलिंग के लिए किसी भी जिले को प्रथम वरीयता के तौर पर चुनने की छूट दी गई थी।

🔴 कार्यकारी आदेश पढ़ें। 👇

In view of what has been stated above, while setting aside the impugned order dated 01.11.2018 passed by the Single Bench, we dispose of all the Special Appeals with a direction to the authorities concerned to take a decision to fill-up all the posts inclusive of residual 6,470 by preparing a common merit list of all the eligible Assistant Teachers as per NCTE Notifications read with Notification/Circular dated 26.12.2016 in the respective districts as discussed here-in-above, within a period of three months from the date of production of a certified copy of this order. Subject to the preparation of merit list as directed, the interim order dated 17.11.2018 & extended vide order dated 22.07.2019 shall remain in operation for three months or till preparation of said merit list, whichever is earlier.

तीन माह में पूरी करें शेष 6470 पदों पर भर्ती

न्यायालय ने यह भी पाया कि 12,460 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के क्रम में फिलहाल 5990 अभ्यर्थी की नियुक्ति प्राप्त करने के उपरांत काम कर रहे हैं। बचे हुए 6470 पदों पर भी तीन माह में भर्ती पूरी की जाए। दो सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए हमेशा मेरिट को प्राथमिकता मिले।

बहराइच की डीएम का विद्यालय निरीक्षण हुआ वायरल, विद्यालय की समस्याओं के लिए वास्तविक जिम्मेदारों पर कार्यवाही से निरीक्षण बना बेसिक शिक्षकाें के मध्य चर्चा का विषय

बहराइच की डीएम का विद्यालय निरीक्षण हुआ वायरल, विद्यालय की समस्याओं के लिए वास्तविक जिम्मेदारों पर कार्यवाही से निरीक्षण बना बेसिक शिक्षकाें के मध्य चर्चा का विषय

⚫ विद्यालय में गंदगी तो जिम्मेदार – सफाई कर्मचारी (निलंबित)

⚫ विद्यालय में फल नहीं बटा तो जिम्मेदार – ग्राम प्रधान (ग्राम प्रधान के अधिकार सीज)

⚫ विद्यालय परिसर के आंगनबाड़ी में बच्चे कम तो जिम्मेदार – सुपरवाइजर और डीपीओ के विरुद्ध कार्यवाही

⚫ विद्यालय परिसर में हैंडपंप खराब तो जिम्मेदार – सचिव और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)

बहुत दिन बाद ऐसा निरीक्षण देखने को मिला जिसमें निरीक्षण तो विद्यालय का हुआ लेकिन कार्रवाई विद्यालय स्टाफ के अलावा वास्तविक जिम्मेदारों पर हुई।


विद्यालय में गंदगी देख भड़कीं डीएम, सफाई कर्मचारी निलंबित

बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के दो विद्यालय व परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का सोमवार को निरीक्षण करने पहुंची डीएम मोनिका रानी गंदगी के बीच बच्चों की कक्षाएं संचालित होने पर कड़ा रुख अपनाया।

सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फल वितरण न होने, पंचायत भवन में तालाबंदी पर एडीओ पंचायत, सचिव, सुपरवाइजर संग ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। लापरवाह अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम सीधे प्राथमिक विद्यालय सौगहना पहुंची। परिसर में चारों ओर फैली गंदगी पर उनकी नजर पड़ी।

प्रधान शिक्षिका से सफाई न होने की वजह पूछी। सफाई कर्मी के न आने की बात सुनकर डीपीआरओ को तत्काल कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। एमडीएम के मेन्यू की जांच किया । मेन्यू के अनुसार रोटी व सब्ज़ीयुक्त दाल के स्थान पर दाल व चावल बनाया गया था। दाल की गुणवत्ता भी खराब मिली। बच्चों की ओर से कई माह से फल न बांटे जाने ने का खुलासा किया गया।

डीएम ने कड़ी नाराज़गी जाहिर किया। डीपीआरओ से ग्राम प्रधान का स्पष्टीकरण प्राप्त के निर्देश दिए। कहा कि जवाब सही न होने पर तत्काल अधिकार सीज कराएं। परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश डीपीओ को दिया।

पंचायत भवन बन्द रहा हैण्डपम्प खराब पाया गया। डीएम एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई से नहीं बचेंगे। ऐसे लोगों को चिंहित कर विभागीय कार्रवाई को लेकर शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।


अर्धवार्षिक परीक्षा (कक्षा 1 से 8) के मॉडल प्रश्न पत्र उपरोक्त लिंक से डाउनलोड करें।

https://drive.google.com/drive/folders/13jNCiMTSzbFl_RsRTYJIOGh9VpOKuxQn


अर्धवार्षिक परीक्षा (कक्षा 1 से 8) के मॉडल प्रश्न पत्र उपरोक्त लिंक से डाउनलोड करें।