पेंशनरों को महंगाई राहत की 4 किस्ते,1 जुलाई 2018 से महंगाई राहत का लाभ

उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के तहत पेंशन परिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को राज्य सरकार ने महंगाई राहत DR 4 किस्तें देने का आदेश जारी किया है। ऐसे पेंशनरों की संख्या करीब 6000 बताई जा रही है इन सभी को डीआर की घोषित किसी से महंगाई राहत का एरियर ही मिलेगा।

1 जुलाई 2018 से महंगाई राहत का लाभ

1 जुलाई 2018 से महंगाई राहत दिए जाने की स्वीकृत की गई है 1 जुलाई 2018 से 148 फ़ीसदी ,1 जनवरी 2019 से 154 फ़ीसदी ,एक जुलाई 2019 से 164 फीसदी तथा 1 जुलाई 2021 से 189 फ़ीसदी की दर से महंगाई राहत का लाभ दिया जाएगा ।1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक महंगाई राहत की दर 164 फ़ीसदी ही रहेगी यह आदेश शिक्षण संस्थानों के पेंशनर्स जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन है उन पर भी लागू होगा।

Leave a Reply