68500 जिला आवंटन MRC : आज की सुनवाई में विस्तृत जानकारी के लिये पढ़े।

68500 जिला आवंटन स्पेशल अपील :-
प्रथम सूची के अभ्यर्थियों ने मामले को मेरिट पर फाइनल कराने का पूरा प्रयास किया, किन्तु जज साहब ने आज एक बार फिर से दोहराया कि हम कम से कम डिस्टर्बेंस करेंगे , और केवल सिंगल बेंच के याचिकाकर्ताओं को उनके 1st, 2nd या 3rd ऑप्शन पर समायोजित करने की बात करते हुए मामले को टाइड अप कर लिया । आदेश 3 मार्च को लिखाया जाएगा 2 बजे। अभी तक जो जज साहब का अवलोकन है उसके अनुसार सिंगल जज द्वारा पारित MRC का आदेश व प्रथम सूची के सामान्य वर्ग में चयनित वह अभ्यर्थी जो सिंगल बेंच में रिट फ़ाइल किये थे और उनकी रिट शिखा सिंह की रिट में कनेक्ट थी , उन्ही को समायोजित किया जाएगा ।

Leave a Reply