69000 शिक्षक भर्ती :- 69000 शिक्षक भर्ती की हर पल की खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

69000 टीम आज 2 बजे के बाद पुनः बेंच गठन के लिए अपील करेगी।

69000 शिक्षक भर्ती के मामले में कोर्ट द्वारा 18 नवंबर मिली अगली तारीख

अब किये गए प्रयास
साथियों धैर्य बनाकर रखें टीम केस की स्थिति को मेंशन कराने के लिए कोर्ट रूम में मौजूद है
साथियों हमारे अधिवक्ता के मुंशी जी के द्वारा *#रजिस्ट्री *#सेक्शन में पता करने के लिए मुंशी को भेजा गया है कि फाइल 165/2019 पर व्यक्तिगत रूप से सीनियर जज माननीय *#पंकज_कुमार_जायसवाल सर ने बेंच गठन का आदेश कर दिया है या अभी नहीं क्योंकि बेंच गठन कि प्रक्रिया में *#इरशाद_सर को एक नोटिस ईशू किया जाएगा संभवतः बेंच गठित कि नोटिस होकर आदेश जारी हो गया होगा
जैसे ही रजिस्ट्री सेक्शन से जानकारी मिलती है और अधिक जानकारी दी जाएगी
साथियों केस मेंशन कराने के लिए कोर्ट में सिर्फ *#हमारी_टीम के अलावा *#बीटीसी_के_सर्वेश_सिंह ही हर संभव प्रयास में सुबह से लगे हैं अन्य कोई भी यहां अभी तक मौजूद नहीं दिखा
दोस्तों हर संभव प्रयास किया जा रहा है जैसा होगा सूचना दी जाएगी।
कोशिश की गई सफलता मिली है कि नहीं शाम तक पता चल जाएगा।
हमारे मुंशी द्वारा पता कर लिया गया है कि फ़ाइल पर अभी सीनियर जज सर का कोई आदेश नही हुआ है और हमारे मुंशी रजिस्ट्री सेक्शन में गये तो रजिस्ट्रार ने फ़ाइल को सेक्शन से मँगवाया है जिससे कि आज उसे सीनियर जज के सामने पेश किया जा सके और उस पर बेंच गठन के साथ अगली सुनवाई का आदेश लिया जा सके।
हमारे मुंशी द्वारा पता कर लिया गया है कि फ़ाइल पर अभी सीनियर जज सर का कोई आदेश नही हुआ है और हमारे मुंशी रजिस्ट्री सेक्शन में गये तो रजिस्ट्रार ने फ़ाइल को सेक्शन से मँगवाया है जिससे कि आज उसे सीनियर जज के सामने पेश किया जा सके और उस पर बेंच गठन के साथ अगली सुनवाई का आदेश लिया जा सके। संभवतः आज शाम तक आदेश करा लिया जाएगा जैसा होगा शाम तक और अधिक जानकारी दी जाएगी
धन्यवाद

Leave a Reply