69000 शिक्षक भर्ती : आज की सुनवाई के आर्डर का हिन्दी रूपान्तर। 5 सितंबर की सुनवाई का आदेश अपलोड हो गया है, हिंदी में ऑर्डर पढ़ने के लिए क्लिक करें

69k शिक्षक भर्ती आज की सुनबाई के आर्डर का हिन्दी रूपान्तर।

5 सितंबर की सुनवाई का आदेश अपलोड हो गया है:-

जिसमे अपर मुख्य अधिवक्ता श्री अभिनव त्रिवेदी जी ने जज साहब से प्रार्थना किये की आज केस को अड्जर्न कर दिया जाए। क्योंकि AG महोदय प्रजेंट नही है आज, जिसके बाद जज साहब ने त्रिवेदी जी की मांग को स्वीकार करते हुऐ इस कंडीशन में राहत दिए कि अगर अगली सुनवाई में Ag साहब नही आते हैं, किसी भी कारण से, जो भी कारण बने तब श्री त्रिवेदी जी सरकार के तरफ से अपना पक्ष रखेंगे। इस मामले को 12 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

आदेश पारित:- 5 सितंबर 19
जस्टिस जसप्रीत सिंह
जस्टिस पंकज जैसवाल

*कुल मिलाकर अब ag अब ना भी आये फिर भी सुनबाई नही रूकेगी। और ईश्वर ने चाहा तो अब मामला जल्द फाइनल होगा।*

Leave a Reply