69000 शिक्षक भर्ती : लखनऊ 2अगस्त का रेस्पॉन्स देखने के बाद यहां करेंगे अगली सुनवाई 19अगस्त को

*👉*लखनऊ 2अगस्त का रेस्पॉन्स देखने के बाद यहां करेंगे अगली सुनवाई 19अगस्त को** 🚩
*👉*जैसा कि सभी की मालूम हो गया होगा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सरकार की स्पेशल अपील मुद्दा 90 97 की सुनवाई होनी थी केस अधिक होने की वजह से अपना केस लंच बाद टेक अप्प हो पाया जिसमें सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि सेम मैटर लखनऊ में गतिमान है जिसकी सुनवाई की अगली तिथि 2 अगस्त नियत की गई है इस वजह से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सेम मैटर में 2 अगस्त की डेट को पार कर व उसका रिस्पॉन्स देख कर अपने यहां सुनवाई की डेट 19 अगस्त नियत कर दी बाकी इससे हताहत होने की आवश्यक्ता नही है इलाहबाद में अपील करना सरकार की मजबूरी भी थी क्योंकि यहां से भी 0000 पर भर्ती करने का ऑर्डर हुआ था अब सरकार स्वतन्त्र है जिस कोर्ट से चाहे इलाहाबाद हो या लखनऊ हो जहां कही से भी 90 97 का ऑर्डर रिलीज होता है वहां से दूसरे कोर्ट में एप्पलीकेशन लगा कर भर्ती कर ले जाएगी यदि इलाहाबाद में सरकार केस न करती आज और भले ही लखनऊ से 90 97 के फेवर में ऑर्डर आ भी जाता तो सरकार इलाहाबाद कोर्ट के आदेश अनुसार उसे फॉलो नही कर सकती थी अब देखना होगा 2 तारीख को लखनऊ में क्या होता है क्योंकि बाबा ने भी बोल दिया है कल की 2 अगस्त की डेट लखनऊ में महत्व पूर्ण है 69000 के लिए**✍

*👉*बहुत ही सरल शब्दों में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई 90 97 कि सुनवाई के सार**
👇

*👉*आज इलाहाबाद में 90/97 के केस की पहली सुनवाई थी**
*👉*सरकार की तरफ से अर्चना सिंह मौजूद थी, जबकि विपक्षी की तरफ से अशोक खरे व एच एन सिंह मौजूद थे**
*👉*केस की सुनवाई शुरू होते ही सरकार की तरफ से जज साहब को ये बताया गया कि**
*👉*90/97 पर लखनऊ बेंच में भी सुनवाई चल रही है**
*👉*इतना सुनने के साथ ही जज साहब ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में डेट लगा दी और बोले**
*👉*की लखनऊ बेंच के हो रही सुनवाई के जो भी आर्डर आएगा वो यहां भी मान्य होगा यानी प्रभावी होगा**✍

Leave a Reply