मानसिक रूप से लड़ने के लिए तैयार रहिए। ये बात दिमाग से बिल्कुल निकाल दीजिये कि इस 148 पन्नो के जजमेंट में बदलाव सम्भव ही नही है : रिजवान अंसारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटऑफ 40-45 के विरुद्ध बीएड/बीटीसी अभ्यर्थियों के द्वारा लखनऊ खण्डपीठ में स्पेशल अपील की तैयारी अंतिम चरण में है। बीएड/बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा इस केस में बड़े बड़े सीनियर वकीलों को इंगेज किया जा रहा है।लखनऊ और प्रयागराज के टॉप सीनियर हमारे विरुद्ध इस केस में तैयार भी हो गए हैं। इस स्पेशल अपील की सुनवाई अगले सप्ताह होगी। हमें फिर से एक बार डटकर सामना करना होगा ये तभी सम्भव होगा जब इनसे बड़े वकील हम उतारने में सक्षम हो सकें। सरकार ने अभी अपने ताश के पत्ते नही खोले। सरकार के अधिकारियों की तैयारी अभी फिलहाल में सुप्रीम कोर्ट के टॉप लॉयर से जारी है।

*अतैव मानसिक रूप से लड़ने के लिए तैयार रहिए। ये बात दिमाग से बिल्कुल निकाल दीजिये कि इस 148 पन्नो के जजमेंट में बदलाव सम्भव ही नही है। सुप्रीम कोर्ट के किसी भी जजमेंट/नजीर का इंटरप्रिटेशन कोर्ट अपने हिसाब से करती है।*

आगे की स्थिति से जल्द अवगत कराएंगे।

*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Leave a Reply