उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 6696 पदों पर 28 एवं 29 जून की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रदेेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 28 एवं 29 जून को काउंसलिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया है। 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरण नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण जाने की तिथि एवं समय की जानकारी अलग से दी जाएगी।
इससे पहले 26 जून को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि 6696 भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। दो काउंसलिंग के बाद खाली 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के खाली 2833 पदों के सापेक्ष 2257 पदों को सामान्य अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग के 1571 पद के सापेक्ष 2147 पद पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी चुने गए हैं।
इसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं।अनुसूचित जाति के खाली 1128 एवं अनुसचित जनजाति 1164 खाली पद कुल मिलाकर 2292 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को चुना गया है। सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिला आवंटन सूची में 6696 पदों में 2425 पद महिला, 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी चुने गए हैं।