यूपी में अधिकारियों की बदली का फिर चला चक्र, 8 आईएएस समेत 23 अफसरों के तबादले

शासन ने रविवार रात 8 आईएएस व 18 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडेय को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। स्थानांतरित 7 अन्य आईएएस अधिकारी अलग-अलग जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। अलीगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जोगिन्द्र सिंह को कानपुर देहात में सीडीओ बनाया गया है। बिजनौर के ज्वाइंटल मजिस्ट्रेट आलोक यादव को आयुष विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। इसी तरह मुरादाबाद की ज्वाइंटल मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। 18 पीसीएस अधिकारियों में कुछ के पूर्व में किए गए तबादला आदेश संशोधित किए हैं जबकि कई को नई तैनाती दी गई है।

 

पीसीएस अधिकारियों में नौ अफसरों के पूर्व में किये गये तबादले निरस्त कर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा आईएएस अधिकारियों में अधिकांश ज्वांइट मजिस्ट्रेट पद से स्थानांतरित किये गये हैं। यह अफसर 2014, 2015 व 2016 बैच के हैं।

Leave a Reply