प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की सुस्त प्रक्रिया से शिक्षक खफा हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिला। नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद्र यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षकों व प्रधानाचार्यो का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है।