फतेहपुर : उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतू संकल्पित प्रयास द्वारा जनपद में आयोजित किया जा रहा ‘जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता’,शिक्षकों में दिख रहा उत्साह, अपने ब्लॉक सहित आप भी करें प्रतिभाग

जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगता फतेहपुर,उ.प्र.लीग मैच
★ सभी लीग मैच 12-12 ओवर के होंगे |
★ प्रत्येक लीग मैच में एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर फेंक सकता है |
★ प्रत्येक मैच में पावर-प्ले 3 ओवर का होगा |
★ मैच की दोनों इनिंग में नई बाल से गेंदबाजी होगी |
★ LBW को छोड़कर बाकी सारे नियम लागू होंगे |
★ बल्लेबाजी एक तरफ से ही होगी |*सेमीफाइनल मैच*
★सेमीफाइनल मैच 14-14 ओवर के होंगे |
★इन मैचों में भी एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर ही फेंकेगा |
★ इन मैचों में पावर-प्ले 4 ओवर का होगा |
★ बाकी लीग मैचों के नियम ही यथावत रहेंगे |*फाइनल मैच*
★ फाइनल मैच 16 ओवर के होंगे |
★ इन मैचों में एक गेंदबाज 4 ओवर बाकी अन्य गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर ही फेंकेगा |
★ इस मैच में पावर-प्ले 5 ओवर का होगा |
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆*विशेष सूचना*
★कोई भी टीम से खेला हुआ खिलाड़ी किसी अन्य टीम से प्रतिभाग नही कर सकता है |
★ *अम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा* |
★ टीम प्रभारी के द्वारा जो *16 सदस्यीय* सूची दी जाएगी वही खिलाड़ी मैचों में रहेंगे |
★ टीम में किसी भी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में *दो अतिरिक्त* खिलाड़ी फील्डिंग हेतु लिए जा सकते है किंतु वह *विकेट कीपरिंग नही कर सकते है* |
★अतिरिक्त फील्डर एक ओवर के बाद फील्डिंग करेंगे |
★ पावर-प्ले में केवल 2 खिलाड़ी सर्किल के बाहर होंगे |
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆*मैच शिड्यूल**1st लीग मैच* 19 अक्टूबर
विजयीपुर *VS* बहुआ
*समय:- सुबह 9:00बजे**2nd लीग मैच* 19 अक्टूबर
हसवा *VS* ऐंराया
*समय:- 11:30 बजे**3rd लीग मैच* 19 अक्टूबर
तेलियानी *VS* असोथर
*समय:- दोपहर 2:00 बजे**4th लीग मैच* 20 अक्टूबर
अमौली *VS* हथगाम
*समय:- सुबह 9:00 बजे**1st सेमीफाइनल मैच* 20 अक्टूबर
*समय:- 11:30 बजे*
*2nd सेमीफाइनल मैच* 20 अक्टूबर
*समय:- 2:30 बजे*

Note :- 19 तथा 20 अक्टूबर के मैच जीआईसी ग्राउंड में तथा 24 अक्टूबर का फाइनल मैच स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●
समय का विशेष ध्यान रखे क्योकि *वाकओवर समय 15 मिनट* है |*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*
*फतेहपुर*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.