एक्सक्लूसिव: 68500 शिक्षक भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 41556 सहायक शिक्षकों की भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। सामान्य वर्ग के 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ही भर्ती की रेस में थे। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में वर्गवार सफल अभ्यर्थियों का आंकड़ा ट्विटर साझा किया है।

शिक्षक भर्ती को लेकर ट्विटर पर एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को फायदा दिलाने के लिए 68500 लिखित परीक्षा का कटऑफ 45/40 कर दिया गया। इसके चलते 33/30 अंक पाने वाले ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती की रेस से बाहर हो गए। इस पर डॉ. प्रभात कुमार ने दो दिन पहले ट्विटर पर सफल अभ्यर्थियों के आंकड़े साझा किए।

उनके अनुसार 41556 सफल अभ्यर्थियों में से 15772 (37.95 या 38 प्रतिशत) सामान्य वर्ग के हैं। 19168 ओबीसी (46.12 या 46 प्रतिशत) और 6616 एससी/एसटी (15.92 या 16 फीसदी) वर्ग के अभ्यर्थी हैं। इससे साफ है कि नौकरी की रेस में 62 प्रतिशत ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के बेरोजगार हैं।

41556 में से 15772 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हुए हैं सफल
ओबीसी के 19168 और एससी एसटी के 6616 अभ्यर्थी हुए पास
41556 में से 15772 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हुए हैं सफल
ओबीसी के 19168 और एससी एसटी के 6616 अभ्यर्थी हुए पास

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.