69000 शिक्षक भर्ती Live Court Update: कोर्ट में आज क्या क्या हुआ पढ़ें आज की पूरी सुनवाई , कल फिर 28/11/19 को 3:15 बजे के बाद सुनवाई होगी
👉अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट नं-1 के बेंच सेक्रेटरी से बात करके 3:15 पर अपना केस मेंशन करा दिया गया है।
👉आज पुनः 03:10 से होगी बहस कट-ऑफ पे
👉मुद्दा-®-कटऑफ सुनवाई प्रारंभ…
👉इरशाद सर का पहला क्रास शुरू पिछला कटॉफ़ उसी भर्ती के liye मान्य था:- इरशाद सर
👉इरशाद जी आज मिश्रा जी की बातों से पुरी तरह असहमत
👉इरशाद सर ने कहा कि यें पोस्ट शिक्षा मित्र के लिए रिज़र्व कर दे
👉वेटेज टेबल पर फिर सपोज का सहारा लेकर समझाते हुए
मिश्रा जी
👉आपका क्या कहना है कि शिक्षामित्र के लिए पोस्ट रिजर्व कर दूं – इरशाद सर
👉आपका क्या कहना है कि शिक्षामित्र के लिए पोस्ट रिजर्व कर दूं – इरशाद सर
👉कोई चार्ट दिखा रहे थे अकडेमिक का इरशाद सर ने कहा कि आपको वेटेज भी तो मिल रहा है
👉सब्जेक्टिव आसान अब्जेक्टिव कठिन बताने में जुटे मिश्रा जी
👉Difference समझा रहे हैं मिश्रा जी दोनो exam का सिंगल बेंच की तरह subjective objective
👉उम्र और भारांक में छूट की बात की गई थी कट ऑफ पर नही-जज साहब
👉पंकज सर ने कहा जल्दी फ़िनिश करे
👉पिछला कटॉफ़ उसी भर्ती के liye मान्य था:- इरशाद सर
👉 बी एड कन्डीडेट इनक्रिज द नम्बर आफ कंन्डीडेट दे एसेप्ट इन हिज अपील
👉पंकज सर ने क्रॉस किया जो SC ने कहा वो दिया गया तो कटॉफ़ से क्या दिक्कत
👉20वां संसोधन दिखाते हुए इस संसोधन के हिसाब से बीएड है ही नही, इसका मतलब संख्या फर्जी है जिसको हम पर थोपा जा रहा है
👉तीन लाख बीएड के लोगो के आने से संख्या बढ़ गई जो मानक में नही हैं
👉 बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार अध्यापक बनने की योग्यता की बात कोर्ट को समझा रहे हैं
👉 आफ्टर बि्रज कोर्स दे बी कम टीचर
वन डायेक्ट टीचर
👉 हम नियमावली में निर्धारित सभी योग्यताएं रखते हैं लेकिन बीएड को अभी 6 माह का ब्रिज कोर्स करना है अर्थात इनकी अभी योग्यता पूर्ण नही है। 👉सब्जेक्टिव आसान अब्जेक्टिव कठिन बताने में जुटे मिश्रा जी!
👉मिश्रा जी फिर भटके 20वे संसोधन पर बीएड हैं ही नही ऐसा कुछ
👉इरशाद सर् के सवाल आज रुक ही नही रहे हैं।
👉ट्राई टू अंडरस्टैंड मिश्रा जी
👉ट्रेनी टीचर :-6मंथ स्पेशल ओवर ब्रिज
👉फस्ट आई कम्पलीट आन बीएड माई लार्ड
👉टीचर और ट्रेनी टीचर का सहारा लेकर बीएड को घेर रहे थे ,
इरशाद सर टू मिश्रा तो आपका क्या जाता है ?
👉आप क्या कहना चाहते हो कि बीएड इलेजिबल ही नहीं है – इरशाद सर
👉इरशाद सर् ने पूछा कि क्या बीएड कैंडिडेट
अप्लाई करने के काबिल नही है क्या
👉बी एड संशोधन के मुद्दे पर इरशाद सर ने कहा
The government has power to excise the rules at any stage मिश्रा जी
👉इरशाद सर् ने मिश्रा जी से पूछा क्या बीएड वाले अप्लाई नहीं कर सकते है।
👉Irshad sir :Is this your submission that B Ed is not valid for this recruitment?
Mishra: no sir, no sir, no sir…
👉मिश्रा जी का जावब बीएड वाले असिस्टेंट टीचर के लिए न अप्लाई करके वो ट्रेनी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते है। 👉मिश्रा जी कह रहे है कोर्ट सुनवाई के दौरान सरकार ने 3 संसोधन कर दिए है जो गलत है
👉69k मामला-पासिंग मार्क को छोड़ कर सब पर बहस कर रहे है मिश्रा जी
👉समय कम कर दिया गया क्वेश्चन ज्यादा थे यह कौन सा तर्क हुआ टीईटी में भी तो ऐसा ही होता है टीईटी कितने घंटे का होता है????
👉69000 सहायक अध्यापक की भर्ती है न कि प्रशिक्षु शिक्षकों की।
👉22वं संशोधन पर सहायक अध्यापक
👉बी एड कन्डीडेट इज नाट एप्लाई फार दिस (इरशाद)
यू एन दे अप्लाई फार ट्रेनी
बी फार अस्टिटेंट टीचर
22 अमेडमेंट
👉 22वं संशोधन पर विस्तृत वर्णन मिश्रा जी द्वारा स्टार्ट
👉14 (1) रूलिंग ऑफ अमेंडमेंट
👉 8 2ए फार टीचर्
8 2 बी फार ट्रेनी टीचर
👉प्रोजिसर फार सलेक्सन-
👉असिस्टेंट टीचर एडं ट्रेनी टीचर इज डिफर
👉आफ्टर सकस्से आफ कम्पीटीशन देन 6मंथ बिज्र
👉इरशाद अली, क्या बीएड भर्ती में आवेदन के योग्य नही है
उपेंद्र मिश्रा नियम यह कहता है कि बीएड अध्यापक पद के लिए आवेदन करने योग्य नहीं बल्कि ट्रेनी टीचर के लिए योग्य है मतलब अभी इनको योग्यता पूरी करनी है।
Bhut बारीक अंतर
इरशाद अली पूर्ण रूप से सहमत
👉3लैक बी एड कन्डीडेट इनक्रिज द नम्बर आफ कंन्डीडेट दे एसेप्ट इन हिज अपील
👉: बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार अध्यापक बनने की योग्यता की बात कोर्ट को समझा रहे हैं
👉 एजिबिलटी क्राइट एरिया अमेंडमेट
👉आफ्टर बि्रज कोर्स दे बी कम टीचर
वन डायेक्ट टीचर
👉: ट्रेनी टीचर :-6मंथ स्पेशल ओवर ब्रिज
👉: इरशाद 6 माह का ब्रिज कोर्स अमेंडमेंट मे लिखा है।नियुक्ति के बाद
👉इरशाद सर् के सवाल नहीं रुकने वाले हैं। मिश्रा जी की बातों से जज साहब सहमत नहीं हो रहे है।
👉पिछला कट ऑफ उसी भर्ती के लिए था।
👉: इरशाद सर- क्या आपकी नजर में बीएड काबिल और एलिजिबल नही है।।
मिश्रा जी- नही मैं ये नही कह सकता।।
👉 आफ्टर सकस्से आफ कम्पीटीशन देन 6मंथ बिज्र
👉बी एड कन्डीडेट इज नाट एप्लाई फार दिस (इरशाद)
यू एन दे अप्लाई फार ट्रेनी
बी फार अस्टिटेंट टीचर
वन डायेक्ट टीचर
👉:हम नियमावली में निर्धारित सभी योग्यताएं रखते हैं लेकिन बीएड को अभी 6 माह का ब्रिज कोर्स करना है अर्थात इनकी अभी योग्यता पूर्ण नही है।
👉:मिश्रा जी का जावब बीएड वाले असिस्टेंट टीचर के लिए न अप्लाई करके वो ट्रेनी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते है।
👉 बी एड संशोधन के मुद्दे पर इरशाद सर ने कहा
The government has power to excise the rules at any stage मिश्रा जी
👉क्या b.ed वाले apply नही कर सकते हैं – इरसाद सर
👉:मिश्रा जी कह रहे है कोर्ट सुनवाई के दौरान सरकार ने 3 संसोधन कर दिए है जो गलत है
👉:मिश्र जी जो आप बोल रहे हैं वो मुझे दिख दीजिए कहाँ लिखा है
इरसाद सर्
👉जज साहब-सबमिशन बीएड पे है आपका
उपेंद्र जी -नहीं नहीं बिल्कुल नहीं
👉बीएड सेफ
स्टेट के पास पावर होता है amendment को पुरानी तिथी से लागू कारने का- इरसाद सर
👉बीएड को ट्रेनी टीचर प्रूफ करने में मिश्रा जी लगे हैं।
👉69k ,मामला
next date~tommarow 28 नवंबर
संग्राम जारी रहेगा ।।