भदोही : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 में हुए फर्जीवाड़े में जिले के भी कथित टॉपर इस वक्त स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर हैं। भदोही जिले में 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखित परीक्षा में 30 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो 110 से 120 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के दो दिन पहले ही पेपर परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंच गए थे। मामला पकड़ में न आये, इसलिए अभ्यर्थियों ने जियो के नए मोबाइल नंबर आवंटित कराए थे। इसी वाट्सएप नंबर पर दो से तीन लाख रुपये लेकर पेपर भेजा गया। औराई, ज्ञानपुर क्षेत्र में ऐसे भी परीक्षार्थी सहायक परीक्षा में टॉपर बन गए जो तीन परीक्षाओं में फेल हो चुके थे।