IPL 2020: 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है. 13वें सीजन की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से होगी. 13वें सीजन का आगाज हालांकि 29 मार्च को इन दोनों टीमों के बीच टक्कर से ही होना था, लेकिन कोरोना के खतरे की वजह से लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था.
कुछ दिन पहले यूएई में आईपीएल के आयोजन का एलान करने के बाद बीसीसीआई ने रविवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में 13वें सीजन से जुड़ी हुई तमाम औपचारिकताएं पूरी की गई. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. यह पहला मौका है जब आईपीएल का फाइनल मैच वीकडे में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 53 दिन चलेगा और इस दौरान 60 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 13वें सीजन में 10 डबल हैडर मुकाबले होंगे. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी. डबल हैडर मुकाबलों वाले दिन एक मैच दोपहर 3.30 बजे ही शुरू हो जाएगा.
एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल👇