IGNOU B.Ed 2021: इग्नू के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए यहां करें अप्लाई, प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को

IGNOU B.Ed admission 2021: इग्नू के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया जा चुका है। जानिए आवेदन कब, कैसे और कहां करना है..

IGNOU B.Ed entrance exam 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अपने बीएड प्रोग्राम (B.Ed) में एडमिशन की घोषणा कर दी है। योग्य उम्मीदवारों को इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए मिलेगा। इग्नू बीएड एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को ली जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (IGNOU BEd application form) भी जारी किया जा चुका है।

फॉर्म अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें👆



इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। आवेदन करने के लिए आपके पास 20 मार्च 2021 तक का समय है। आवेदन फॉर्म सिर्फ इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।

क्या चाहिए योग्यता (IGNOU BEd eligibility)


इग्नू बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने के अलावा अन्य जरूरी योग्यताएं भी होनी चाहिए। ये योग्यताएं हैं-
क्वालिफाईंग परीक्षा (ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन) में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। अगर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है, तो कम से कम 55 फीसदी अंक हासिल किए हों। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक में 5% की छूट मिलेगी।

One Reply to “IGNOU B.Ed 2021: इग्नू के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए यहां करें अप्लाई, प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.