समस्त BSAs : अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी

समस्त BSAs कृपया ध्यान दें:

अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी:-(1) 69000 शिक्षक भर्ती में जितनी भी विसंगतियों के बारे में जनपद लेवल की कमेटी को निर्णय लेना था, वह पूर्ण कर लिया गया है, या नहीं। किसी भी स्तर पर उसको लंबित रखना स्वीकार्य नहीं होगा।(2) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के लिए जो कार्यवाही पूर्ण करनी थी, वो पूर्ण करके सूचनाएं अद्यावधिक कर दी गई या नहीं?
कृपया उक्त का संज्ञान लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जनपदों द्वारा अद्यतन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूचना प्रेेषित नही की गयी है। जबकि परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/3647-3702/2021-21, दिनांक 04.05.021 द्वारा दिनांक 05.05.2021 को सायं 04 बजे तक सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये थेें।साथ ही कल दिनांक 06.05.2021 को होने वाली वी0सी0 में जनपद शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर, बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहाॅपुर, बांदा, अम्बेडकरनगर, बहराइच, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ की 69000 सूचना भी अद्यतन अप्राप्त है।उपर्युक्त सूचनायें तत्काल प्रेषित करें।

Leave a Reply