बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 जुलाई को होंगे जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 के सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड कल 16 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उम्मीदवार www.lkouniv.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले उम्मीदवारों को अनुक्रमांक और परीक्षा केन्द्र आंवटित कर दिए गए हैं। केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड में सभी दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ लें। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 का आयोजन 30 जुलाई को दो पाली में किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की संभावित तिथि 20 अगस्त तय की गई है।
ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि 25 अगस्त और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 31 अगस्त 2021 होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को प्रदेश के 75 जनपदों में 1476 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है। इससे पहले परीक्षा की तिथि 18 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।