फतेहपुर :- शारदा कार्यक्रम( स्कूल हर दिन आए)तीन दिवसीय (drop out )प्रशिक्षण जिले स्तर पर हुआ संपन्न, प्रत्येक ब्लाक के 2 ARP हुए प्रशिक्षित
DIET प्राचार्य के आज्ञा अनुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी के दिशा निर्देशन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश जी के द्वारा निर्धारित शारदा कार्यक्रम राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत जनपद फतेहपुर में दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर के प्रशिक्षक श्री प्रदीप वर्मा जी देवमई एवं श्री सुजीत कुमार शुक्ला विजयीपुर जी उपस्थित रहे एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर श्री हनुमंत प्रताप सिंह जी, श्री महावीर साहू जी, श्रीमती चंपा शर्मा जी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे
मां सरस्वती जी का अभिनंदन के पश्चात जिला समन्वयक श्री अखिलेश सिंह जी शारदा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि सभी उपस्थित ARP अध्यापकों के मध्य रखी, तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रत्येक BLOCK के 2 ARP जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नामित किया गया था प्रशिक्षण दिया गया सभी ए आर पी ने गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं शारदा कार्यक्रम के महत्व को स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा गतिविधि द्वारा बच्चों को खेल-खेल में विद्यालय से जुड़ाव हेतु विभिन्न गतिविधि कराई गई