वाराणसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थियों के पास एक और मौका है। यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अब अभ्यर्थी 15 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इस समय प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आई बाढ़ और बारिश की वजह से बहुत से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके हैं। इसके लिए उन्हें भागदौड़ करनी पड़ रही है।
इस बीच उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के समन्वयक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीजे के साथ ही एमए, एमएससी, एमकॉम, एमजे सहित अन्य पाठयक्रमों में आवेदन की तिथि 15 नवंबर कर दिया गया है।