शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें|Big news from the country and states in the evening

शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें


=============================

बड़ा दिल और बड़ा कद… किसानों से माफी मांगकर PM मोदी ने दिखाया नया अवतार

बॉर्डर जाम, वोट से चोट, गांवों में नो एंट्री, नेताओं की घेरेबंदी… किसान आंदोलन की रणनीति ऐसे रही सफल


*1* किसानों आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, माफी मांगी और वापस लिए तीनों कृषि कानून
*2* मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।
*3* पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन: मेरी अपील है किसान खेतों में वापस लौट जाएं, हम तीनों कृषि कानून बिल वापस ले रहे हैं
*4* गुरुनानाक जी का प्रकाश पर्व है,मैं विश्व भर में सभी लोगों को सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। यह भी सुखद है कि डेढ़ साल के बाद करतारपुर कारिडोर फिर से खुल गया है:पीएम मोदी
*5* मोदी का किसान आंदोलन पर मास्टर स्ट्रोक : एक ही झटके में विपक्ष को कर दिया निहत्था
*6* जब तक तीनों कृषि क़ानून संसद में वापस नहीं होते हैं तब तक किसान वहीं पर है। यह किसानों की जीत है। इस जीत का श्रेय उन 700 किसानों को जाता है, जिनकी एक साल के अंदर मृत्यु हुई। यह संघर्ष और लंबा चलेगा और जारी रहेगा।किसान नेता राकेश टिकैत,
*7* पीएम ने कहा वापस लेंगे कृषि कानून, राकेश टिकैत बोले- ‘मोदी पर भरोसा नहीं, वादा तो 15 लाख का भी था’
*8* PM मोदी की बात पर करें विश्वास, राकेश टिकैत को शिवसेना नेता संजय राउत ने दी सीख.
*9* कृषि कानूनों की वापसी का एलान: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों में खुशी का माहौल, जलेबी बांटकर कराया मुंह मीठा
*10* कृषि कानूनों की वापसी! क्या आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर था, पंजाब में BJP को फायदा हो सकता है. कैप्टन के साथ समझौता मजबूती के साथ हो सकता है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों का किसान भी BJP के पक्ष में आ सकता है.
*11* PM मोदी ने एक तीर से साधे 2-2 निशाने, भाजपा को UP-पंजाब में मिल सकता है कृषि कानूनों की वापसी का फायदा
*12* प्रधानमंत्री कृषि सुधार की दृष्टि से तीन कृषि क़ानून लेकर आए। मुझे दुख है कि इन कृषि क़ानूनों के लाभ हम देश के कुछ किसानों को समझाने में सफल नहीं हो पाए। हमने कृषि क़ानूनों के बारे में किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन हम सफल नहीं हो पाए:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
*13* चुनाव में हार दिखने लगी तो सच्चाई समझ आई, प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर वार, कमलनाथ और सुरजेवाला ने भी कसा तंज.
*14* किसान आंदोलन के सामने केंद्र ने मानी हार, राहुल गांधी बोले- अन्नदाता ने सत्याग्रह से झुकाया अहंकार का सिर
*15* कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले का शिवसेना ने किया स्वागत, संजय राउत बोले- देर आए दुरुस्त आए
*16* नया गठबंधन: कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर बोले कैप्टन-भाजपा के साथ काम करने को उत्सुक हूं
*17* अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ग्रेट न्यूज. गुरुनानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी
*18* CM गहलोत बोले- कृषि कानून वापिस लेना केन्द्र के अहंकार की हार, पायलट ने कहा- अन्नदाताओं के लंबे संघर्ष की जीत हुई.
*19* समान नागरिक संहिता पर हाई कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा, गंभीरता से विचार करें, देश को इसकी ज़रूरत
*20* महोबा में पीएम मोदी: अर्जुन सहायक परियोजना का किया लोकार्पण, बांदा, हमीरपुर, महोबा में दूर होगी पानी की किल्लत
*21* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 11,106 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12,789 लोग डिस्चार्ज हुए और 459 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
*22* आतंकवाद को पालते-पोसते हैं, ये दोषी हैं; संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने फिर सुनाई पाक को फिर खरी-खोटी
*23* काशी में देव दीपावली आज, 15 लाख दीयों से जगमग होंगे गंगा घाट
*24* शरद पवार का बड़ा बयान: बड़े शहरों में तेजी से पांव पसार रहे अर्बन नक्सल, तत्काल कार्रवाई करे सरकार
================================

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.