₹3000 से लेकर ₹9000 तक बढ़ जाएगी पेंशन , सरकार ने महंगाई राहत में की बढ़ोतरी ,अब कितनी मिलेगी पेंशन, देखें पूरा कैलकुलेशन!

नई दिल्‍ली, सरकार ने अब फ्रीडम फाइटर्स की पेंशन भी बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में इजाफे से हुई है। सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि वे पेंशन में इजाफे के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें और उन्हें जल्द से जल्द लागू करें। स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को मंहगाई राहत की संशोधित दरें 1 जुलाई 2021 से लागू हैं। इस बढ़ोतरी से फ्रीडम फाइटर्स की पेंशन 3000 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक बढ़ जाएगी। साथ ही उन्‍हें जुलाई से 5 महीने का एरियर भी मिलेगा।

3 फीसद की बढ़ोतरी

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में निदेशक एनआर सेकर राजू ने होम मिनिस्‍ट्री के 28 जुलाई 2021 के लेटर का उल्लेख करने का निर्देश दिया है, जो स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2021 से 29% महंगाई राहत (DR) का पेमेंट करने के संबंध में है। हाल ही में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के संबंध में महंगाई राहत में 3 फीसद की बढ़ोतरी की गई है।इसलिए केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी/पति/पत्नी/पुत्री पेंशनभोगियों को महंगाई राहत 1 जुलाई 2021 से 26% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 29% कर दी जाएगी। 3% डीआर यानी कुल 29% की बढ़ोतरी के बाद पेंशनभोगियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए पेंशन की संशोधित रकम मिलेगी।
अब कितनी मिलेगी पेंशन
Ex-Andaman Political prisoners/spouses की पेंशन 30,000 रुपये महीने से बढ़ाकर 38,700 रुपये कर दी गई है।

जो Freedom fighters भारत के बाहर पीड़ित थे। उन्‍हें 28,000 रुपये से बढ़ाकर 36,120 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।


दूसरे INA समेत Freedom fighters को 26,000 से बढ़ाकर 33,540 महीना पेंशन मिलेगी।


Dependent parents/ eligible daughters को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 19,350 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।


पेंशन पर नहीं कटेगा टीडीएस
निदेशक एनआर सेकर राजू के मुताबिक यह भी साफ किया जाता है कि दिशा-निर्देशों का 06 अगस्‍त 2014 के अनुसार केंद्रीय सम्मान पेंशन के संबंध में टीडीएस लागू नहीं है।
.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.