शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर, नई 17 हजार शिक्षक पदों पर होगी भर्ती , टीईटी के बाद कराने की तैयारी

शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर खबर। यूपी सरकार ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रिक्त लगभग 17 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती करने का ऐलान किया है।

राज्य सरकार ने 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पड़े 17 हजार पदों पर नई भर्ती करने का ऐलान किया है। 2018 जनवरी में 68500 और दिसम्बर 2018 में 69000 शिक्षक भर्ती शुरू हुई थीं। इनमें 68500 में लगभग 45 हजार और 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग 68 हजार शिक्षक भर्ती हुए हैं। इसके बाद भी 17 हजार पद रिक्त रह जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करते हुए 2017 में 1.37 लाख पदों को भरने का आदेश दिया था। इसी क्रम में रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया है।

टीईटी के बाद हो सकती है शिक्षक भर्ती की परीक्षा
राज्य सरकार 23 जनवरी को टीईटी कराने जा रही है। इसके ठीक बाद शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन हो सकता है। टीईटी पास अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती की परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.