NAT 1 के परीक्षा परिणाम बाद और NAT 2 परीक्षा के पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी

NAT 1 के परीक्षा परिणाम बाद और NAT 2 परीक्षा के पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी

आप अवगत हैं कि विभिन्न तिथियों में समस्त जनपदों में NAT 1 परीक्षा का आयोजन किया गया है। उक्त आकलन के आधार पर परीक्षा परिणाम 6 श्रेणियों A+, A, B, C, D एवं E में जारी किया गया है। अतिशीघ्र राज्य स्तर से बच्चों के लिये रिपोर्ट कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।

उक्त के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका विशेष ध्यान आकर्षण करना है :

1. संदर्शिका के माध्यम से लेसन प्लान आधारित पढ़ाई।
2. सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से शिक्षकों को ऑनसाइट शैक्षिक सपोर्ट।
3. शिक्षक संकुल बैठकों को क्रियाशील करते हुये अकादमिक बिंदुओं के क्रियान्वयन का सबसे सशक्त माध्यम बनाना।
4. प्रत्येक स्तर यथा – DM /CDO समीक्षा बैठक / डायट प्राचार्य की मासिक समीक्षा बैठक / BSA -BEO साप्ताहिक बैठक / BEO – HT मासिक बैठकों में डेटा आधारित समीक्षा करना तथा गैप एनालीसिस करते हुए डेटा की परिशुद्धता एवं लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना।


अग्रेतर अवगत कराना है कि माह मार्च 2023 में NAT – 2 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।


अतः संलग्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर गतिविधियां सुनिश्चित की जायें , जिससे कि माह मार्च 2023 में होने वाले NAT 2 में बच्चे और आपका ब्लॉक / जनपद बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.