69000 सहायक शिक्षक भर्ती की कट ऑफ के शासनादेश को कोर्ट में चुनौती देंगे शिक्षामित्र:
लखनऊ।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 पदों को भरने हेतु परीक्षा की कट ऑफ सोमवार देर शाम जारी कर दी, इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जहां न्यूनतम 65% अंक लाने होगें वहीं, आरक्षित वर्ग के एससी-एसटी एवं ओबीसी को न्यूनतम 60% अंक लाने होगे तभी तो भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा.
शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। जिनमे हर प्रश्न अंक का था. प्रश्नों के अनुसार पर माने तो अब जनरल कैटेगरी में जहां अभ्यर्थी के कम से कम 97 प्रश्न सही होने चाहिए वहीं, रिजर्व कैटेगरी में कम से कम 90 प्रश्न सही होने चाहिए।
भर्ती की इसनी हाई कट ऑफ जारी होने से शिक्षामित्रों में बहुत ही नाराजगी जताई है। 25 अंक का भारांक मिलने के बाद भी शिक्षा मित्र इस भर्ती की रेस से पहले ही बाहर हो सकते है. 68500 भर्ती में 40/45 कट ऑफ जारी होने का शिक्षा मित्र संगठनो ने विरोध किया था। और 33/30 कट ऑफ की मांग की थी.
अब ऐसे में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 65/60 कट ऑफ जारी होने सें मामला कोर्ट की दहलीज में जाना तय है. जहाँ पिछली भर्ती में कट ऑफ 40/45था वहीं इस बार65/60 कर दिये जाने से भर्ती कोर्ट में उलझ सकती है।