60-65% कटऑफ मामले में आज दिनांक 17/01/19 को इलाहाबाद हाइकोर्ट में हुई सुनवाई का सार, अगली डेट 18/01/19 को, पढ़े पूरा सार👇👇

अलाहाबाद हाइकोर्ट में कट ऑफ 60/65 % केस कि हियरिंग आज हुई

जज साहब को खरे और ओझा जी अपने फ़ेवर में नहीं कर सके।

जज साहब खरे और ओझा जी को डांटते हुए बोला कि बार बार स्टे स्टे क्यूँ कर रहे है, अपनी बात रखिये क्यूँ स्टे दिया जाये।

AG बोले राज्य सरकार का ये अधिकार है कि कितना कट ऑफ रखे।

AG बोले कानून/रूल/नियम बनाना राज्य सरकार का काम है, इसका पालन कराना न्याय पालिका का।

AG कि बात से भी जज साहेब बिल्कुल असहमत।

कुल मिलाकर आज का कोई स्पष्ट मूड नहीं समझ मे आया जज साहेब का।

60/65 मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को पूरी तैयारी से आने को कहा कल निर्णायक बहस होगी शिक्षामित्रों के तरफ से सीनियर अधिवक्ता अशोक खरे,एचएन सिंह,राधाकांत ओझा जैसे धुरंधर वकीलों ने जबरदस्त बहस की कोर्ट सरकार को पूरा समय देना चाहती है वह अपना पक्ष रखें उसके बाद ही कोई निर्णय आएगा।

हाइकोर्ट अपडेट इलाहाबाद
*********************
दिनांक-17-01-019

साथियो,
जैसा कि आप लोगों को पता है कि आज कटऑफ मामले को लेकर हाइकोर्ट इलाहाबाद में बहस हुई जिसमें शिक्षामित्रों की तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता मा श्री अशोक खरे जी ,मा श्री ए च ए न सिंह जी ,व श्री आर के ओझा जी ने बड़ी ही मजबूती के साथ तर्क रखा यह बहस घंटो तक चली जिसमे हमारे महान अधिवक्ताओं ने कटऑफ से सम्बंधित बात को रखते हुए कहा कि आजतक भारत देश मे किसी भी सर्विस में 45 से ज्यादा कटऑफ नही है लेकिब इस भर्ती में जो लगाया गया है यह हास्यक़स्प्द है उन्होंने कोर्ट को बताया कि शिक्षामित्रों को मात्र दो अवसर दिया गया है इस प्रकार का कटऑफ लगाना गैर कानूनी है और लगभग 50000 हजार शिक्षामित्र को दुबारा कभी अवसर नही मिलेगा कोर्ट पूरी तरह से संतुष्ट रहा ,सरकारी वकील ने कहा कि अभी हमारे पास पेपर आदि नही है हमे लम्बी डेट दी जाय लेकिन हमारे अधिवक्ताओं ने कहा कि 22 को रिजल्ट जारी हो जाएगा तो भी शिक्षामित्रो का हित प्रभावित होगा इस पर *जज साहब में मा खरे जी की बात से संतुष्ट होकर कल यानी कि 18-01-019 को पुनः डेट दी और कहा कि कल कोर्ट में अपर मुख्य सचिव श्री प्रभात सिंह जी को हाजिर होने का आदेश दिया*
साथियो आज के बहस के अनुसार ईश्वर ने चाहा तो कल फैसला आपके हक़ में होगा आपलोग ईश्वर से प्रार्थना करे कि कल का दिन हमारा ही हो । हमारे साथ मे फतेहपुर के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, मंत्री शिव कुमार यादव सहित हमारे जनपद के नरेंद्र सिंह, सुरेश सरोज, विवेक सिंह, रमाकांत तिवारी, मनोज यादव, मक्खनलाल सहित सैकड़ों की संख्या में साथी मौजूद रहे
जय शिक्षामित्र एकता ।

रीना सिंह
जिलाध्यक्ष / प्रा सचिव

रामकृष्ण विश्वकर्मा
महामंत्री
आ समा शिक्षक वेल ए सो प्रतापगढ़

अगली डेट 18 जनवरी

News from social media..

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.