फतेहपुर:- फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों के चलते 12420 भर्ती 41556 भर्ती तथा 69000 भर्ती अध्यापकों के सत्यापन कार्य नहीं हो सका पूरा, जानिए पूरा मामला

फतेहपुर में लिपिको की गलतियों के चलते प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो पा रहा क्योंकि अध्यापकों की जो इंफॉर्मेशन पीएनपी भेजी गई उसमें या तो गलत इंफॉर्मेशन भेजी गई अथवा कुछ अध्यापकों का डॉक्यूमेंट सत्यापन आज तक भेजा ही नहीं गया, आज 3 साल होने को है फिर भी 12400 भर्ती के अध्यापक अपने वेतन का एरियर प्राप्त नहीं कर सके हैं यही स्थिति 41556 तथा 69000 भर्ती में भी हो रही है, मामला जस का तस बना हुआ है अध्यापकों द्वारा लिपिक से संपर्क किए जाने पर आपसी विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी जाती है

Leave a Reply