मिसाल : जनपद फतेहपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ ने सम्मिलित रूप से ARP चयन में प्रतिभाग करने से किया इंकार, पूर्व में कार्य कर रहे एबीआरसी भी मनोनयन की स्थिति में नहीं करेंगे कार्य, शिक्षक हित हेतु सभी जनपदों को करना होगा इनका अनुश्रवण

सुजीत कुमार शुक्ल सह मीडिया प्रभारी/ सोशल मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर जी के अनुसार

मिसाल : जनपद फतेहपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ ने सम्मिलित रूप से ARP चयन में प्रतिभाग करने से किया इंकार, पूर्व में कार्य कर रहे एबीआरसी भी मनोनयन की स्थिति में नहीं करेंगे कार्य

आज सामूहिक रूप से प्राथमिक , जूनियर , राष्ट्रीय शैक्षिक संघ , विशिष्ट बी टी सी संघ की बैठक हुई जिसमें आदरणीय अदीप सिंह जी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सुरेश सिंह जी मांडलिक मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अंकित जी जिलामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजेन्द्र सिंह जी जिलाध्यक्ष uppss रमेश चंद्र जी जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ , ब्रजेश जी जिलामंत्री vbtc संघ , दिग्विजय सिंह जी , धीरेन्द्र सिंह जी , अनुराग मिश्र जी , शैलेन्द्र भदौरिया जी , राम बहादुर जी , लाल देवेंद्र प्रताप जी , संतोष कैथल जी , मनोज प्रकाश जी , शैलेन्द्र उमराव जी, फूल सिंह जी , अखिलेश त्रिपाठी जी ,अनिल वर्मा जी, आदि लोग उपस्थित रहे । इस बैठक में तय हुआ कि कोई शिक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि , arp का आवेदन नही करेगा , कोई भी शिक्षक आवेदन न होने की स्थिति में मनोनयन होने की स्थिति में कार्य नही करेगा । पूर्व या वर्तमान abrcc जो अभी कार्य कर रहे हैं इनमे से भी कोई मनोनयन की स्थिति में कार्य नही करेगा । जो शिक्षक संघ के विरोध में arp का आवेदन करेगा या मनोनयन की स्थिति में कार्य करेगा वह किसी संघ का सदस्य नही होगा और न ही उसे संघ के किसी निर्वाचन में भाग लेने का अधिकार होगा उसे प्रेरणा समर्थक माना जायेगा , उसे अधिकारियों का समर्थक माना जायेगा । ऐसे शिक्षक का ब्लॉक और जिले स्तर पर सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा । इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कोई शिक्षक arp हेतु आवेदन न करें । निवेदक – जनपद फतेहपुर के समस्त शिक्षक संगठन । इस msg को सभी ब्लॉक में सभी शिक्षकों तक पहुचाने की जिम्मेदारी सभी संगठनों के सभी पदाधिकारियों की है खबर स्त्रोत- सुजीत कुमार शुक्ला मीडिया प्रभारी/सोशल मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.