जिला समन्वयक (डीसी) / एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) आदि के पद पर कार्यरत शिक्षकों की हो सकती है छुट्टी, शिक्षण कार्य के पश्चात ही अन्य कार्य के लिए जाने संबंधीधी मा 0 उच्च न्यायालय का आदेश इसलिए, यह न्यायालय याचिकाकर्ता की शिकायत पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है, क्योंकि उत्तरदाताओं ने केवल शिक्षकों को अपने आवश्यक शिक्षण कार्य करने के लिए कहा है और अतिरिक्त कर्तव्यों के आवंटन को प्रोत्साहित नहीं करते हैं जैसे कि जिला समन्वयक आदि महानिदेशक, इसलिए यह सुनिश्चित करते हैं कि अन्य शिक्षकों की श्रेणी को शिक्षण कार्य की लागत पर गैर-शिक्षण कार्य करने की भी अनुमति नहीं है, जिस कार्य के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है, उस कार्य को बाधित करने की संभावना है। महानिदेशक यह सुनिश्चित करेगा कि पहले नियुक्त किए गए सभी शिक्षकों को पहले शिक्षण कार्य करने और कार्य करने की अनुमति दी जाए और उसके बाद ही जरूरत पड़ने पर उन्हें अतिरिक्त काम दिया जाए। इस संबंध में आवश्यक निर्णय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, द्वारा लिया जाएगा। उपर्युक्त टिप्पणियों के अधीन, इस रिट याचिका को अभिलेखों में भेज दिया जाता है।
Author: OmRaj
Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers
- आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।
- आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।
- आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
- चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।
- FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE
- आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।
- आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
- आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
- आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
- पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।
- FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE
- पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
- पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्क्ैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
- 🛑 *आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती/चयन का शासनादेश जारी, क्लिक आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह चयन प्रक्रिया के बारे में जाने 👇*
https://basicshikshak.com/anganbadi-worker-bharti-shasanadesh-2021/ - पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।
- आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।
- महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’
- किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. [email protected] - आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी
- आवेदन करने के लिए क्लिक करें
- http://balvikasup.gov.in
तथाकथित पत्रकारों द्वारा शिक्षा के मंदिर में अध्यापकों से बच्चों के सामने की गई बदसलूकी, गाली – गलौज,छीना – झपटी व हाथापाई : चित्रकूट
तथाकथित पत्रकारों द्वारा शिक्षा के मंदिर में अध्यापकों से बच्चों के सामने की गई बदसलूकी, गाली – गलौज,छीना – झपटी व हाथापाई : चित्रकूट
योगी आदित्यनाथ जी से basicshikshak.com अपील करता है कि ऐसे दलाल पत्रकारों को शिक्षा के मंदिर विद्यालय प्रांगण में घुसने से पहले विद्यालय प्रधानाचार्य से अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा सरकारी कार्य में बाधा के नाम पर इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई हो।।
क्या शिक्षकों का शोषण करने के इरादे से विद्यालय प्रांगण में बच्चों के सामने अध्यापक गरिमा के खिलाफ कार्य करने वाले दलाल पत्रकारों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराएंगे ??
क्या बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इन्हीं दलाल पत्रकारों के माध्यम से शिक्षकों का शोषण करते हैं??
क्या जिले में शिक्षा विभाग के मुखिया होने के नाते बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऐसे पत्रकारों के खिलाफ सरकारी कार्य में दखल के लिए थाने में शिकायत दर्ज करवा कर करवाई नहीं करवानी चाहिए??
क्या बेसिक के तमाम मुखिया केवल अध्यापकों के शोषण के लिए ही बनाए गए हैं ??
कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें व इस वीडियो को इतना शेयर करें कि शिक्षकों के शोषण के उद्देश्य से विद्यालय में जबरन घुस कर गुंडागर्दी, गाली – गलौज, हाथपाई करने वाले पत्रकारों को सज़ा मिले व अन्य भी इससे सीख प्राप्त कर सकें।।
क्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पैरवीकार इस तरह के पत्रकारों को पत्रकारिता पे आजीवन प्रतिबंध लगाकर सबक सिखाएंगे ??
सभी सरकारी विभागों में से सर्वाधिक शोषण शिक्षकों का क्यों होता है??
सबसे ज्यादा शिक्षकों को करवाई का भय दिखाकर क्यों लूटा जाता है ??
यह प्रश्न सभी शिक्षकों के लिए विचारणीय हैं।
इनसे बचने व बाहर निकलने का रास्ता शिक्षकों को स्वयं सूचना होगा ।।
अपने विचार कमेंट बॉक्स पे जरूर दें।।
हो सकता है आपके द्वारा दिया गया सुझाव प्रदेश के समस्त शिक्षकों के लिए एक क्रांतिकारी सुझाव हो।।
*Please Join*
*Basicshikshak.com Facebook page*
https://www.facebook.com/basicshikshaknews/
#YOUTUBE पर चैनल ” BASIC SHIKSHAK ” को SUBSCRIBE करे , व हमसे जुड़े।।
Watch Basic Shikshak on YouTube
https://basicshikshak.com/watch-basic-shikshak-on-youtube/
प्रेरक विद्यालय हेतु कार्य योजना : मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश, प्रेरक प्रदेश विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु , प्रधानाध्यापक कार्य-योजना का निर्माण कैसे करें?
TGT/PGT 2021 VACANCY 15198 ADVERTISEMENT DOWNLOAD, KNOW YOUR ELIGIBILITY PLEASE CLICK HERE
बेसिक शिक्षा : बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण 880 ब्लॉक में MIS कोआर्डिनेटर की होगी भर्ती
प्रत्येक बीआरसी पर 16000₹ नियत मानदेय/संविदा पर 01 ब्लाक MIS कोआर्डिनेटर रखे जाने के संबंध में आदेश जारी।
सीटेट 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, अपना रिजल्ट देखने के लिए अभी क्लिक करें
बड़ी ख़बर
http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm
सीटेट 2021 का रिजल्ट हुआ जारी
33% रिजल्ट प्राइमरी
21%रिजल्ट जूनियर
प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की मारपीट।स्कूल में बच्चों के सामने अध्यापक ने शिक्षिका को जमकर पीटा।
प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की मारपीट।स्कूल में बच्चों के सामने अध्यापक ने शिक्षिका को जमकर पीटा।
प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की मारपीट।स्कूल में बच्चों के सामने अध्यापक ने शिक्षिका को जमकर पीटा।
बेरहमी से की गई पिटाई से महिला को आई गम्भीर चोटें।
प्रधानाध्यापक गगनेन्द्र सिंह ने की सहायक अध्यापिका की पिटाई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला।
अब सवाल यह है कि क्या इस प्रकार के मानसिक विकृत व्यक्ति का अध्यापक पद पर रखना उचित होगा ?
क्या महिला सुरक्षा से संबंधित सरकार द्वारा तैयार करवाई गई विशाखा गाइडलाइन को लागू नहीं करना चाहिए?
इस प्रकार के भय के माहौल में पठन पाठन कैसे संभव है?
विभाग के जिम्मेदार बीएसए एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी इस तरह के मामले होने से पहले ही सावधानी क्यों नहीं बरतते।?
UP Preliminary Eligibility Test (Pet) syllabus released for download click here
प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (Pet) का पाठयक्रम हुआ जारी।।
उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ चयन सेवा आयोग समूह ग की जितनी भी भर्तियां हैं, उसका फार्म भरने के लिए पहले पेट की परीक्षा पास करना अनिवार्य है अब से,
इसको प्री परीक्षा बोला जाएगा
उसके के उपरांत मेन परीक्षा होो
PET SYLLABUS DOWNLOAD PDF PLEASE CLICK HERE 👈 PDF
सीधे तौर पर कहां जाए लेखपाल की भर्ती का फार्म भरने के लिए, पहले पेट की परीक्षा पास करना जरूरी हो गया है अब,। उसके बाद मेन परीक्षा होगी, उसको पास करो तब जाकर लेखपाल बनेंगे
कृपया गौर से अवलोकन करें साफ साफ लिखा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि(अंतर्गत) आने वाले सभी पदों पर जिनकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करायेगा सभी पर PET compalsary होगा।
OFFICIAL CTET 2020-2021 PRIMARY UPPER PRIMARY LEVEL ANSWER KEY RELEASED FOR DOWNLOAD PLEASE CLICK HERE
CTET परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी, देखें एवं आपत्ति करने सम्बन्धी विज्ञप्ति देखें