- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- दिए गए सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2018 प्रवेश-पत्र लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा प्रवेश-पत्र होगा।
- उसमें मांगी गई समस्त जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद डाउनलोड प्रवेश-पत्र वाले बटन पर क्लिक करें।
- अपने प्रवेश-पत्र का प्रिंट-आउट परीक्षा के लिए सुरक्षित रख लें
Author: UDIT Maheshwari
SSC Delhi Police कांस्टेबल के परिणाम जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- उसके बाद दिए गए रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- पूछे गए परीक्षा के नाम पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
- आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने पीडीएफ प्रारूप में आ जाएगा।
- उसे डाउनलोड कर लें और आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
अधिकारिक वेबसाइट के लिए –click here
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पुरूष के रिजल्ट के लिए CLICK HERE
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल महिला के रिजल्ट के लिए CLICK HERE
यूपी बोर्ड परीक्षा : मऊ में सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट, केंद्र से बाहर भी लिखी जा रही थी कॉपियां
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीआईओएस केसी भारती सहित अन्य अधिकारियों ने बरामद कॉपियों का पेपर से मिलान कराया। इस दौरान पेपर और कॉपियों का मिलान सही होने पर डीआईओएस ने विद्यालय प्रबंधक के विरूद्ध सरायलखंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही केंद्र को डिबार भी कर दिया है। इसके अलावा केंद्र व्यस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अतिरिक्त केंद्र व्यस्थापक के विरूद्ध कार्रवाई करने की संस्तुति कर डीएम को पत्र भेज दिया है।
यूपीपीएसी ने घोषित किया पीसीएस परीक्षा-2016 का अंतिम चयन परिणाम, तीन पद रह गए खाली, देखिए अपना रिजल्ट ,इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट👉
प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। कौशलपुरी, कानपुर की महिला अभ्यर्थी जयजीत कौर होरा ने टॉप किया है जबकि प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय मेरिट में दूसरे और नैनी, प्रयागराज के नवदीप शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट और आयोग कार्यालय के सूचनापट पर भी उपलब्ध है।
मुख्य पदों का विवरण
पद का नाम-संख्या
नायब तहसीलदार-209
डिप्टी कलेक्टर-53
डिप्टी एसपी-52
जिला प्रशासनिक अधिकारी परिवार कल्याण-18
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी-59
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-23
खंड विकास अधिकारी-21
असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर-14
जिला प्रोबेशन अधिकारी-07
वाणिज्य कर अधिकारी-56
सहायक श्रमायुक्त-03
उप निबंधक-14
जिला समाज कल्याण अधिकारी-03
सहायक आयुक्त सहकारिता-10
सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या यूपीपीसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
📌OFFICIAL WEBSITE- http://upsc.up.nic.in
करंट अफेयर्स टुडे (22-2-2019),दिन भर की गैर राजनीतिक खबरों से करें अपने को अपडेट
- -उच्चतम न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रथम लोकपाल के रूप में नियुक्त किया
2 -मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एवं टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए देश में ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की शुरुआत की
3 –केंद्र सरकार भारतीय रिजर्व बैंक की देखरेख में चल रहे प्रांप्ट करेक्टिव एक्शन के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंक कॉरपोरेशन बैंक मैं सबसे ज्यादा 9086 करोड रुपए लगाएगी
4 -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से 40,000 मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है.
5 -पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें यह सम्मान दिया.
6 -सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में अमेरिका से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. गौरतलब है कि अमेरिकी तेल खरीदने के लिए सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी द्वारा किया गया यह पहला वार्षिक अनुबंध है.
7- आरबीआई ने केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है. इससे पहले आरबीआई ने मार्च 2018 में सरकार को 10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था और यह लगातार दूसरा साल है जब वह सरकार को अंतरिम लाभांश देगा.
8 -अर्जेंटीना 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया. आईएसए, सौर संसाधन संपन्न देशों का समूह है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है. इस संगठन का उद्देश्य 2030 तक करीब 1,000 गीगावॉट की सौर ऊर्जा मुहैया कराना है.
9 -भारत और मोरक्को ने आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त कार्य समूह के गठन पर भी सहमत हुए जिसमें सीमा पार से आतंकवाद, आतंकी वित्त पोषण और आतंकवादियों की भर्ती से निपटना शामिल है.
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए 14 शहरों में लगाएगी रोजगार मेला
KUMBH: प्रयागराज को 10 अरब का कारोबार दे गया कुम्भ मेला, रोजाना हुई 10 से 15 करोड़ रुपये की आमदनी
कुम्भ मेला 2019 जाते-जाते प्रयागराज वालों की खूब कमाई करा गया। मेले के दौरान प्रयागराज की प्रतिदिन की जनसंख्या और उनके खर्च के सामान्य आकलन के अनुसार लगभग 10 अरब रुपये का कारोबार शहर में हुआ। इसमें सबसे ज्यादा फायदा तो फुटकर व्यापारियों का हुआ लेकिन होटल, टूर एवं ट्रैवेल्स कंपनियों ने भी जमकर कमाई की।
कुम्भ मेले के दौरान लगभग 10 लाख कल्पवासी ही प्रयागराज में प्रतिदिन रहे। इसके साथ ही लगभग 10 लाख लोगों का रोजाना आना जाना हुआ। लोगों के आने-जाने ठहरने, खाने-पीने का औसत खर्च भी अगर 500 रुपये मान लिया जाए तो कम से कम 10 अरब रुपये का कारोबार हुआ है।
खाने पीने का सबसे ज्यादा फायदा
सबसे ज्यादा फायदा खाने-पीने और फुटकर व्यापारियों को हुआ। खाने पीने सब्जी, तिलहन और दलहन बाजार में कमाई हुई। व्यापारियों का मानना है कि प्रतिदिन डेढ़ से दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
होटल व्यापारियों की बल्ले-बल्ले
होटल व्यापारियों की सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले रही। होटलों के सारे कमरे बुक रहे। खुद होटल व्यापारियों का मानना है कि दो से तीन करोड़ रुपये के बीच का कारोबार रोज का रहा। छोटे-बड़े होटल की कुल कमाई के साथ ही खाना पहुंचाने और दूसरे काम से भी फायदा हुआ है। लगभग सभी होटलों के रेट मेले के दौरान दो से तीन गुने तक बढ़े। दो हजार रुपये के सामान्य दिनों के कमरे वाले होटल वालों ने भी मेले के दौरान छह से आठ हजार रुपये तक चार्ज किया।
इसके साथ ही टूर एंड ट्रैवेल्स वालों की ओर से भी खूब कमाई हुई है। टूर एंड ट्रैवेल्स की जो भी गाड़ियां मेले के दौरान आईं उनकी खूब कमाई हुई। आठ से 10 रुपये प्रतिकिलोमीटर का रेट रखने वाले वाहनों की कमाई मेले के दौरान 12 से 14 रुपये प्रतिकिलोमीटर के रेट पर हुई
करंट अफेयर्स टुडे (20-2-2019), दिनभर की महत्वपूर्ण खबरों से करें अपने को अपडेट
• पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए जिस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा है- सऊदी अरब
• सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में जिस देश से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को जितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है-28,000 करोड़ रुपये
• वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया- अर्जेंटीना
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं-मोरक्को
• अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये – मौरेसियो मैक्री
• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया – वाराणसी
• उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं – चार करोड़ रुपये
• ईरान द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी – फतेह
• भारत का वह राज्य जहां हाल ही में ईको सर्किट पथानाम्थिथा –गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया – केरल
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱
RRB ALP Stage-II 2018-19 Answer key : अभ्यर्थी अपने ऑब्जेक्शन रेस दिए हुए लिंक से कर सकते हैं पूरी जानकारी पढ़ें और अपने ऑब्जेक्शन फॉर्म को फिल करें
जैसा कि हम सब जानते हैं रेलवे ने RRB ALP STAGE -2 की ANSWER KEY जारी कर दी है इसके साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के लिए अगर उन्हें अपनी आंसर की में कोई भी ऑब्जेक्शन है तो उससे संबंधित इंक्वायरी के लिए ऑब्जेक्शन रेस करने का ऑनलाइन फॉर्म भी अवेलेबल किया है जोकि 19 फरवरी से 20 फरवरी रात 12:00 बजे तक किया जा सकता हैl
सभी परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वे अपने ऑब्जेक्शन को जल्द से जल्द अवेलेबल कराएं अभ्यर्थी अपने ऑब्जेक्शन को नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर सीधे अवेलेबल करा सकते हैं
👇👇👇👇👇👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
OBJECTION TRACKER Link-> Question Paper, Responses and Key & Raise Objections
Note -Closing of the Objection raising and payment window 20.02.2019 upto 23:59 hrs
Share👉👉basicshikshak.com
RRB NTPC Notification: विज्ञापन जारी, जानिए 1 लाख 30 हजार वैकेंसी की हर डिटेल, पढ़े पूरी जानकारी और यहां से करें आवेदन👉
- एम्लॉयमेंट न्यूज में विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
- डिटेल में नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा.
- डिटेल में नोटिफिकेशन आरआरबी और आरआरसी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा
- RRB NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू होगी. RRB PARA-MEDICAL STAFF के पदों पर आवेदन 4 मार्च से शुरू होंगे. मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए आवेदन 8 मार्च 2019 से शुरू होंगे. जबकि लेवल 1 पोस्ट के पदों के 1 लाख पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2019 से शुरू होगी.
नई दिल्ली: रेलवे ने RRB NTPC ज्ञापन जारी कर दिया है. ये विज्ञापन Employement News के 23 फरवरी – 1 मार्च के एडिशन में जारी किया गया है. रेलवे जल्द ही डिटेल में नोटिफिकेशन सभी आरआरबी और RRC वेबसाइट्स पर जारी करेगा. रेलवे कुल 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां करेगा. RRB NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू होगी.
RRB NTPC (CEN 01/2019),RRB Para-Medical Staff (CEN 02/2019) और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी (CEN 03/2019) के तहत 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि आरआरबी लेवल 1 (RRC 01/2019) के तहत 1 लाख पदों पर भर्ती होगी.
परीक्षा फीस
जनरल- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला- 250 रुपये
योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी और भर्ती से संबंधित हर जानकारी आरआरबी और आरआरसी पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇